भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

4.5 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाने गए| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

4.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

4.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया|

4.2 ओवर (6 रन) छक्का!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर अपर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल, बॉल गई सीधा स्टैंड में और मिला सिक्स|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!! अक्षर पटेल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का इनसाइड एज लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ गई चार रनों के लिए|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

3.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का मन बनाया| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|

3.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करने का मन बनाया| आउटस्विंग होकर बॉल तेज़ी से बल्ले को बीट करती हुई गेंद सीधे कीपर के दस्तानों में गई, रन नहीं आया|

3.2 ओवर (3 रन) तीन रन!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में तेज़ी से गई गेंद लेकिन फील्डर उसके पीछे भागे| ऐसे में बल्लेबाजों ने तेज़ी से 3 रन पूरा कर लिया|

3.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| 20/2 भारत|

2.5 ओवर (0 रन) इस बार कवर ड्राइव किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| कोई रन नहीं हो पायेगा|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

अक्षर पटेल नए बल्लेबाज़ अब क्रीज़ पर आये हैं...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दूसरा बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शाहीन अफरीदी के हाथ लगी पहली विकेट| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप स्क्वायर लेग की ओर हवा में फ्लिक शॉट लगाया| फील्डर हारिस रऊफ वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| दो बड़ी विकेट से टीम इंडिया अब बैक फुट पर चली गई है| अब यहाँ से आगे आने वाले बल्लेबाजों पर काफी कुछ निर्भर करेगा| 19/2 भारत|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|

2.2 ओवर (0 रन) इस बार आउटस्विंग से बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो गए!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर के ऊपर से खेलना चाहा लेकिन गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल सीधा कीपर के दस्तानों में गई और रन नहीं मिल पाया|

2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर हलके हाथों से पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! लेग ग्लांस और बाउंड्री मिल गई!! घांस की कालीन को चीरती हुई ये गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| रोहित के द्वारा आला दर्जे का ग्लांस हमें देखने को मिला है यहाँ पर| बल्लेबाज़ फील्ड से खेलते हुए नज़र आये हैं यहाँ पर|

1.5 ओवर (2 रन) वाईड के साथ एक अतिरिक्त रन बाई के रूप में आया है| डाउन द लेग थी गेंद| फ्लिक करने गए| काफी दूर गई गेंद| कीपर ने उसे रोकना चाहा| फम्बल हुआ, एक रन का मौका बन गया|

1.4 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

ऋषभ पन्त नए बल्लेबाज़ के रूप में अब क्रीज़ पर आये हैं...

1.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारत को लगा सबसे बड़ा झटका यहाँ पर!! विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! नसीम शाह के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर पॉइंट की तरफ दूर से ही हवा में शॉट लगा दिया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा वहां खड़े फील्डर उस्मान खान के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए दोनों हाथों से पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की तरफ चलते बने| 12/1 भारत|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| रन नहीं मिल पाया|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ विराट कोहली बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! विराट ने लगाया अपना पसंदीदा कवर्स ड्राइव शॉट यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर कवर्स और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ मैदान पर आ गए हैं| स्ट्राइक पर होंगे विराट कोहली जबकि नसीम शाह गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार हैं...

गेम ऑन...

मैच अपडेट (09.14 भारतीय समय अनुसार) - गुड न्यूज़!! बारिश तुक गई है और ग्राउंड स्टाफ पिच से कवर्स को हटा रहे हैं| उम्मीद हैं मुकाबला जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा| खबर आ गई है, 09.30 में मुकाबला फिर से शुरू किया जाएगा|

मैच अपडेट (09.05 भारतीय समय अनुसार) - हम उम्मीद कर रहे हैं कि बरुश जल्दी रुक जाए और हमें जल्द से जल्द फिर से मुकाबला शुरू होता हुआ दिखे|

बारिश!!! दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद आमिर आये थे लेकिन उनसे पहले बारिश वापिस आ गई है| खिलाडी मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं| पिच को तेज़ी से साथ कवर्स से ढक दिया गया है| ये किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल वक्त होता है|

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने भी की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया|

0.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की तरफ जाने दिया|

0.3 ओवर (6 रन) छक्का!! वाओ, वाट अ शॉट!! कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट यहाँ पर!! लेग स्टंप डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| हिटमैन ने अपने हाथ खोल दिए हैं|

0.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पाकिस्तान की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर शाहीन अफरीदी तैयार...

...राष्ट्रगान जारी है...

मैच अपडेट (08.23 भारतीय समय अनुसार) - बारिश हमसे लुक्का छुपी का खेल खेल रही है| तेज़ बारिश आई थी और अब वो कम हो गई है| कवर्स और दरी दोनों पिच से हटाये जा रहे हैं| उम्मीद है कि जल्द ही मुकाबला शुरू किया जाएगा| फिलहाल अम्पायर्स ग्राउंड स्टाफ के साथ बात चीत करते हुए नज़र आ रहे हैं| ऐसे में अम्पायर्स ने निरिक्षण करने के बाद बताया कि 08:50 बजे मुकाबला शुरू होगा| 

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

(playing 11 ) पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) - मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर|

रोहित शर्मा ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| बल्लेबाज़ी टीम के तौर पर हमें जल्द से जल्द पिच को परखना होगा और उसपर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना होगा| हमने यहाँ कुछ मुकाबले खेले हैं और इसे समझने का प्रयास किया है लेकिन विकेट थोड़ा अलग है| आगे कहा कि हर मुकाबला अहम है| ये एक ऐसा गेम है जहाँ कुछ भी हो सकता है| हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि मौसम और पिच में नमी की कारण हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे बाबर ने कहा कि हमारे पास चार तेज़ गेंदबाज़ है जिसका हम यहाँ पर फ़ायदा उठाना चाहते हैं| जाते-जाते बाबर ने बोला कि हम तैयार हैं और अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि जीत हासिल हो| वहीं हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस टाइम – नसाऊ के मैदान पर एक अहम टॉस के लिए रोहित शर्मा और बाबर आज़म एक साथ खड़े हो गए हैं| इसी दौरान काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, पाकिस्तान ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

बारिश के कारण टॉस में देरी है....

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

वैसे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर काफी हद तक भारी रहा है और बाबर अब इस आंकड़े को बदलना चाहेंगे| ऐसे में अब देखना ये है कि कौनसी टीम मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम करती है| देखा जाए तो दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं जो किसी भी परिस्तिथि में अच्छा खेल दिखा सकते हैं| ऐसे में इस मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पन्त और स्काई को अपने बल्ले से रन्स बनाने होंगे जबकि गेंदबाजी में बूम-बूम बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा| दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी इस मुकाबले के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी| बल्लेबाज़ी में उनके लिए बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान तो तुरुप का इक्का हैं ही लेकिन मध्य क्रम में इफ्तिखार अहमद और फखर ज़मान पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा| वहीँ इस टीम की गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ जैस बड़े नाम हैं जिनसे भारतीय बल्लेबाजों को पार पाना होगा| तो अब देखना ये है कि इस महा मुकाबले में कौनसी टीम अधिक दबाव को झेलते हुए जीत हासिल करती है|

इस प्रतियोगिता का19वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच न्यू यॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है| तो क्या आप लोगों ने अपनी कुर्सी की पेटी बाँध ली है, अगर नहीं तो जल्दी से अपने पॉप कॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स ले आइये और टीवी के सामने बैठ जाइए क्योंकि एक बार जब ये मुकाबला शुरू हुआ तो आपको हिलने तक का मौका नहीं मिलेगा| दोनों ही टीमें यहाँ इस प्रतियोगिता का अपना दूसरा-दूसरा मैच खेलने को उतरेगी| एक तरफ जहाँ मेन इन ब्लू अपना पिछला मैच जीतकर यहाँ आ रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान को सुपर ओवर में यूएसए से शिकस्त मिली थी| इसका मतलब वो अब घायल शेर की तरह भारत पर पलटवार करने को देखेगी जिसके लिए रोहित एंड कम्पनी पहले से तैयार है|

भारत 6, पाकिस्तान 1, ये है आंकड़ा इन दोनों टीमों के बीच हुए अबतक के कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों का जहाँ पूरी तरह से मेन इन ब्लू का दबदबा रहा है|

...मैच डे...

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?