IND vs PAK Super Four Match Live Streaming: कब और कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, वो भी बिलकुल फ्री, यहां जानिए

India vs Pakistan Live Streaming, Asia Cup 2023: वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 132 मैच हुए हैं जिसमें पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली है तो वहीं भारत को 55 मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IND vs PAK Live Streaming, Asia Cup 2023

IND vs PAK Asia Cup 2023 Live Streaming: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपना सुपर 4 मुकाबला पाकिस्तान के साथ आज 10 सितम्बर को खेलेगी. ऐसे में लगातार रणनीति पर चर्चा हो रही और खिलाड़ी अपनी तैयारियों को लेकर बात कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK Super 4) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रशंसक को है ऐसे में टीम इंडिया भी अपनी तैयारी पूरी करने में लगी है, टीम इंडिया की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने इरादे को साझा करते आये है. प्लेइंग 11 की तस्वीर बदलती हुई नज़र आएगी.

वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 133 मैच हुए हैं जिसमें पाकिस्तान को 73 मैचों में जीत मिली है तो वहीं भारत को 55 मुकाबले में जीत हासिल हुई है. 5 मैच बिना किसी परिणाम के सामने आया था. वहीं, वनडे एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 14 मुकाबले हुए हैं जिसमें 7 मैच में जीत मिली है, वहीं पाकिस्तान की टीम 5 मैच जीतने में सफल रहे हैं. दो मैच बेनतीजा रहा है. 

कब और कहां खेला जायेगा मुकाबला? 
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जायेगा, ये मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा और टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. 

Advertisement

फ्री में कहां देख सकते हैं मुकाबले?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आप लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और आप फ्री में इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. 

Advertisement

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

बैकअप: संजू सैमसन

पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?
Topics mentioned in this article