न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

जिस सोच के साथ केन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था उसे सोच के साथ उनके गेंदबाजों ने अपना काम बेहतरीन तरह से पूरा कर दिया| लेकिन अब देखना होगा कि इस महामुकाबले में क्या न्यूज़ीलैंड की टीम इस लक्ष्य को अपने नाम करते जीत हासिल कर पाएंगी? या फिर भारत की टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत के साथ शुरुआत कर पाएंगी|

टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने आई कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इसी बीच 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उनके लिए ट्रेंट बोल्ड ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किया| जबकि  ईश सोढ़ी के हाथ 2 विकेट आई| वहीँ टिम साउदी और एडम मिल्ने ने 1-1 विकेट अपने नाम किया|

एक समय ऐसा लगा की अब रोहित और विराट खेल को आगे की ओर समझेदारी के साथ बढ़ाएगे| तभी पहले रोहित शर्मा 14 तो विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जिसके बाद विकटों का सिलसिला लगा रहा और एक के बाद एक बल्लेबाज़ आये और वापिस जाते हुए नज़र आए| अंत में कुछ देर क्रीज़ पर रवींद्र जडेजा (26) ने नाबाद हार्दिक पांड्या (23) के साथ मिलकर बिताया और कुछ सिंगल डबल और गिनी चुनी बाउंड्री लगाकर टीम के स्कोर को 110 रनों तक पहुँचाया|

शानदार प्रदर्शन कीवी टीम के गेंदबाजों के द्वारा देखने को मिला| भारत की ओर से एक मात्र बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा जिन्होंने अपने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाते हुए न्यूज़ीलैंड के सामने 111 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारत की टीम ने अपना पहला विकेट ईशान किशन (4) के रूप में गंवाया| जिसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल (18) भी पवेलियन की ओर चलते बने|

19.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! सिंगल मिल जाएगा भारत को यहाँ पर| शानदार गेंदबाजी कीवी टीम द्वारा, इसी के साथ महज़ 110 रन ही बोर्ड पर लगा पायी टीम इंडिया| अब यहाँ से न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 111 रनों की दरकार| इस गेंद को फाइन लेग की दिशा में उठाकर मारा था| धीमी गति से थी इसलिए मिस टाइम कर बैठे, फाइन लेग बाउंड्री पर सोढ़ी से हुई चूक और कैच टपका दिया|

19.5 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

19.4 ओवर (0 रन) ओह!! डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी छोटी गेंद, क्या ये वाइड दी जा सकती थी? एक बड़ा सवाल!!

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार गेंद को स्क्वायर लेग स्टम्प के बाहर मार दिया| बल्ले से लगने के बाद पूरे छह रनों के लिए निकल गई गेंद|

19.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं लिया|

19.1 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला, दो रन हासिल किया, भारत के 100 रन भी पूरे हुए|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखा है| 99/7 भारत, महज़ 6 गेंद शेष|

18.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री जड्डू के खाते में जाती हुई| भारत के लिए अब इस बल्लेबाज़ को यहाँ से कुछ बड़े शॉट्स लगाने होंगे|

18.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्टिन गप्टिल बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| एक और विकेट| शार्दुल भी बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और मिड ऑफ़ पर गप्टिल के हाथों में कैच थमा दिया| टीम इंडिया के लये इससे बुरा वक़्त कभी आ ही नहीं सकता और बतौर फैन आज मेरा दिल भी चकना चूर हो गया| 94/7 भारत|

18.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! पुल करने गए लेकिन बीट हुए| कीपर तक गई गेंद|

18.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्टिन गप्टिल बोल्ड ट्रेंट बोल्ट| भारत की आखिरी उम्मीद भी पवेलियन लौट गई| 23 रन बनाकर हार्दिक भी लौट गए पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गुड लेंथ गेंद को उठाकर मारने गए थे लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया और सीधा गप्टिल के हाथों में मार दिया| लगता है आअज बड़े शॉट्स से भारत का रिश्ता ही नहीं रहा है| 94/6 भारत|

17.6 ओवर (4 रन) चौका! इसकी काफी ज़रुरत है भारत को यहाँ पर| फाइन लेग की तरफ खेला, कीपर के पास से निकल गई गेंद और चौका मिल गया| कुछ अलग करने गए थे जडेजा और उसमें कामयाब हुए| 94/5 भारत|

17.5 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| डीप में फील्डर तैनात, सिंगल मिला|

17.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

17.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

17.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक लम्बें समय के इंतज़ार के बाद आया बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से कट शॉट खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

16.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

16.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ में पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, एक रन आया|

16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.1 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

15.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेलने गए| बल्ले पर सही से आई नहीं गेंद हवा में डीप पॉइंट की ओर गई और गैप में गेंद गिरी, फील्डर आये लेकिन तब तक बल्लेबाज़ ने एक रन भागकर पूरा कर लिया था|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top International News April 15: Donald Trump | Russia Ukraine War | US China Tariff War |Katy Perry