भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया| 73/5 भारत|

14.5 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

14.4 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम ने गंवाया अपना रिव्यु!!! बाल बाल बच गये बल्लेबाज़ जडेजा यहाँ पर| अतिरिक्त उछाल ने बचा लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि हाईट के कारण गेंद लेग स्टम्प के काफी बाहर पिच कर रही थी| फील्ड अम्पायर अपने फैसले पर टिके रहेंगे| थर्ड अम्पायर का भी इशारा नॉट आउट का आया| लेग बाई का रन आया|

14.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और झटका यहाँ पर भारत को लगता हुआ| रिषभ पंत 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एडम मिल्ने के हाथ लगी पहली विकेट| पूरी तरह से भारतीय टीम बैकफुट पर जाती हुई| फुललेंथ की गेंद तेज़ गति से डाली हुई जिसको बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हुआ और गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ जिसके बाद जश्न बनाने लगे, बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 70/5 भारत|

रविन्द्र जडेजा अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

14.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर 1 रन लिया|

13.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स पर गेंद कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग की तरफ गई जहाँ से एक रन ही मिल पाया| 14 के बाद 67/4 भारत, 36 गेंदों पर कितने और रन बन पायेंगे ये तो अब भगवान ही जाने!!

13.5 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ जहाँ से एक रन ह हासिल हुआ|

13.4 ओवर (1 रन) स्लॉग किया इस गेंद को मिड विकेट की तरफ जहाँ से एक ही रन मिला|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

13.2 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग डीप मिड विकेट की दिशा में जेम्स नीशम के द्वारा देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला| हवा में गई गेंद जेम्स नीशम ऊपर की ओर उछाल लगाकर गेंद को मैदान के अंदाज़ फेका और ख़ुश सीमा रेखा के बाहर चले गए| एक रन ही मिल सका यहाँ पर|

13.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! आगे आकर सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

12.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 13 के बाद 62/4 भारत|

12.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद, पैड्स पर डाली गई थी जिसे हार्दिक ने लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.3 ओवर (1 रन) बैठकर फाइन लेग की तरफ खेला, एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

12.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया लेग साइड पर जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

12.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

11.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

11.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

11.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेलकर दो रन लिया|

11.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 52/4 भारत|

10.5 ओवर (1 रन) कट किया गेंद को पॉइंट फील्डर की तरफ, मिस्फील्ड हुई जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

10.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

10.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई हार्दिक की पारी की शुरुआत| मिड ऑन पर खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

हार्दिक पांड्या होंगे अगले बल्लेबाज़...

10.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा अभी तक का सबसे बड़ा झटका!!! विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| सभी भारतीय दर्शकों का दिल टूट सा गया| निराश कप्तान है, निराश है पूरा देश यहाँ पर| ईश सोढ़ी जी आप ने ये विकेट तो हासिल कर लिया लेकिन 130 करोड़ भारतीय दर्शकों का दिल भी तोड़ दिया हैं| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेलना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर लॉन्ग ऑन की ओर हवा में गई जहाँ पर खड़े फील्डर ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा आसान सा कैच| 48/4 भारत|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines 15 April: Bihar Politics | Rahul Gandhi |Tahawwur Rana | Mehul Choksi |Bengal Violence