भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ| 5 के बाद 30/1 न्यूजीलैंड|

4.5 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंद, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

4.3 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप किया लेकिन सीधा थर्ड मैन फील्डर की ओर, रन का मौका नहीं बन पाया|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| गली की तरफ गई गेंद, सिंगल का मौका बन गया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

3.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 4 ओवर के बाद 27/1 न्यूज़ीलैंड|

3.5 ओवर (3 रन) फुलटॉस गेंद को कवर्स की दिशा में विलियमसन ने ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए, इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरा किया|

केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शार्दूल ठाकुर बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जिस सफलता की भारत को दरकार थी वो मिल गई| गप्टिल 20 रन बनाकर आउट| मिड ऑन पर शार्दुल से हुआ था फम्बल लेकिन दूसरी बार में कैच को लपक लिया| क्या ये भारत के लिए वापसी का द्वार होगा| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद जिसपर बड़े शॉट लगाने गए थे और मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई जहाँ से एक फम्बल के बाद कैच को लपका गया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका! लेंथ बॉल आएगी ये जानते थे गप्टिल| रन बनाने के लये देख रहे थे, इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

3.2 ओवर (0 रन) एक और यॉर्कर!! बल्लेबाज़ ने उसे परखते हुए ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|

3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मार्टिन गप्टिल ने कट शॉट खेलना चाहा| गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग को लेकर उन्हीं के पास टप्पा खाकर गेंद स्टंप्स के ऊपर से गई गेंद कीपर की ओर, रन नहीं मिल सका|

3.1 ओवर (2 रन) वाइड!! साथ में बाई का एक सिंगल भी मिल गया| अछा प्रयास पन्त द्वारा, फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और एक निश्चित चौका बचाया|

2.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मार्टिन गप्टिल ने स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

2.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चिप भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!! रन चेज़ का पहला बाउंड्री मार्टिन गप्टिल के बल्ले से आती हुई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट की दिशा में कट किया| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर गई मिला चार रन|

2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में खेला, रन नहीं आया|

1.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!!

1.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! पैड्स पर मारी गेंद, एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील लेकिन अम्पायर ने नकार दिया| इनस्विन्गिंग गेंद थी जो बल्लेबाज़ को पैड्स को जाकर हिट कर गई थी|

1.4 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया, गैप से एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! फिर से जड़ में डाला, गप्टिल ने समय रहते ब्लॉक कर दिया|

1.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! गप्टिल तैयार थे और सही समय पर उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर की तरफ लाइ गई गेंद, सीधे बल्ले से अंदर की तरफ आई, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ही आने चाहिए...

0.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 5 बिना किसी नुकसान के न्यूज़ीलैंड|

0.5 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

0.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

0.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.1 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई रन चेज़ की शुरूआत!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर खेला, फील्डर जबतक गेंद पर आते, दो रन चुरा लिए गए|

Featured Video Of The Day
Top Headlines 15 April: Bihar Politics | Rahul Gandhi |Tahawwur Rana | Mehul Choksi |Bengal Violence