न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

9.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

ड्रिंक्स ब्रेक!! अभी इस मुकाबले में दस ओवर भी पूरे नहीं हुआ और टीम इंडिया मेहमान टीम को ऑल आउट करने के काफी कराब है और जीत की दहलीज़ के बेहद नज़दीक भी| अब भारत को टी20 में सबसे बड़ी जीत के लिए महज़ दो विकेट्स चाहिए| टीम इंडिया ने आज इस मुकाबले में मेहमान कीवी टीम को चारो खाने चित कर दिया| महज़ 54 रनों पर अपने 8 विकेट खोकर टीम न्यूजीलैंड पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गई है|

ब्लेयर टिकनर अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

9.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कीवी टीम ने गंवाया एक और विकेट!! हार्दिक पंड्या के हाथ लगती हुई तीसरी सफलता| लॉकी फर्ग्यूसन बिना खाता खोले हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की बॉल पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की रफ़्तार से चकमा खा बैठे और बॉल ने बल्ले का निचला भाग लिया और सीधा मिड ऑन पर खड़े फील्डर उमरान मलिक के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| भारत अब एक बड़ी जीत से बस 2 विकटों की दूरी पर है| 54/8 न्यूजीलैंड|

9.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

9.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

9.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! बाउंसर डाली गई गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए| बॉल गई सीधा कीपर के हाथों में, रन नहीं मिल सका|

अगले बल्लेबाज़ कौन? लॉकी फर्ग्यूसन आये हैं...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट राहुल त्रिपाठी बोल्ड शिवम मावी| न्यूजीलैंड की टीम को एक और झटका लगता हुआ| त्रिपाठी का पॉइंट पर एक बेहतरीन डाईविंग कैच| एक ही ओवर में मावी के नाम ये दूसरी सफलता| इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई छोटी गेंद पर पंच शॉट खेला| हवा में पॉइंट की तरफ गई गेंद| फील्डर ने अपने दाहिने ओर डाईव लगाते हुए दोनों हाथों से कैच को लपका| 53/7 न्यूजीलैंड, भारत एक बड़ी जीत से महज़ 3 विकेट दूर|

8.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|

8.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! आज स्काई से आप बच नहीं सकते| कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! शिवम मावी के हाथ लगी विकेट!! स्काई के द्वारा किया गया ये इस मैच में तीसरा कैच है!! न्यूजीलैंड की टीम काफी मुश्किलों में नज़र आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल तो बेहतर हुआ लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन पर वहां मौजूद थे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने एक और बेहतरीन जज कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 53/6 न्यूजीलैंड|

ईश सोढ़ी नए बल्लेबाज़ होंगे...

8.3 ओवर (1 रन) वाइड!! कैच की अपील, कीपर द्वारा की गई, अम्पायर ने नकारा!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.2 ओवर (1 रन) मिसफील्ड और एक रन बल्लेबाजों ने ले लिया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर से हुए वहां पर मिसफील्ड| इसी दौरान बल्लेबाजों ने एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.6 ओवर (3 रन) तीन रन!!! बेहतरीन फील्डिंग एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की ओर मावी द्वारा की गई!!! अपनी टीम के लिए उन्होंने 1 रन बचाया!! आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| मावी ने अपने बाएँ और भागते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तीन रन ले लिया|

7.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर डैरेल के बल्ले से आता हुआ!!! आगे आकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाये और लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट लगा दिया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल और बॉल गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

7.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को सैंटनर ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

7.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

7.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन निकाला|

कुलदीप यादव को सौंपी गई है गेंद...

6.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर सैंटनर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

6.5 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

6.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

6.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

6.2 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! कप्तान के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

5.6 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

5.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! डैरेल मिचेल यहाँ पर बड़ा शॉट लगाने हुए!!! सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट खेला!! ऊपर डाली गई गेंद पर डैरेल ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले पर लगकर गेंद सीधा दर्शकों के पास गई छह रनों के लिए|

5.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया|

5.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

5.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Protest: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Maharashtra