न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई!! ऊपर डाली गई गेंद पर गिल ने कवर ड्राइव किया| फील्डर के पास हिलने तक का भी समय नहीं था और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल ने लगाई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! काफ़ी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए गिल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गेंद और बल्ले का हुआ सही ताल मेल और बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

4.1 ओवर (1 रन) ओहोहो!!! शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर टिकनर के द्वारा देखने को मिली!!! पहली ही गेंद एकदम सटिक जड़ में डाली गई| बल्लेबाज़ ने अंतिम समय पर उस गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड किया जहाँ एक रन मिल गया|

गेंदबाजी परिवर्तन!! ब्लेयर टिकनर को थमाई गई है अब गेंद...

3.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर शुभमन गिल ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से फ्लिक करते हुए 2 रन बटोरा| 30/1 भारत|

3.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं होगा|

3.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर गिल ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|

3.3 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टिकर के पास लगती हुई मिड विकेट फील्डर के ऊपर से निकल गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया| किस्मत त्रिपाठी का साथ देती हुई|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!!! बेंजामिन लिस्टर लगातार आउटस्विंग गेंदबाज़ी करते हुए जिससे बल्लेबाज़ को शॉट लगाने में दिक्कत आती हुई यहाँ पर|

3.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर त्रिपाठी ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

2.6 ओवर (1 रन) इस बार क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! गिल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

2.3 ओवर (1 रन) बाई के रूप में आया एक रन!! गति से यहाँ पर बल्लेबाज़ को बीट करने में कामयाब हो गए फर्ग्यूसन| शॉर्टपिच बॉल पर पुल शॉट लगाना चाहते थे त्रिपाठी लेकिन गेंद की लाइन में बल्ले को नहीं ला सके और बीट हो गए| गेंद कीपर के बाँए हाथ को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! चतुर, चालाक और बिंदास त्रिपाठी| परिस्थिति चाहे जो भी हो, ये बल्लेबाज़ अपने ही अंदाज़ में खेलना जानता है| इस बार ऑफ स्टंप के बाहर जाकर ओवरपिच गेंद पर फाइन लेग की तरफ स्कूप शॉट लगाया| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के ऊपर से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से पंच शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा चार रनों के लिए| आज गिल साहब अच्छी ले में लग रहे हैं|

1.5 ओवर (1 रन) एक सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और मिड विकेट से एक रन हासिल कर लिया|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर गिल को मिल जाएगा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ त्रिपाठी ने खोला अपना खाता| टर्न होकर अंदर आई गेंद जिसे लेग साइड पर स्वीप कर दिया जहाँ से एक रन मिला|

राहुल त्रिपाठी अगले बल्लेबाज़...

1.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! अम्पायर्स कॉल हो गया, ईशान को जाना होगा वापिस!! भारत को लगा पहला झटका!!! ईशान किशन महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| माईकल ब्रेसवेल के हाथ लगी सफ़लता| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ टर्न हुई और अंदर आती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| जिसके बाद बल्लेबाज़ ने अपने साथी खिलाड़ी से बात करने के बाद लिया रिव्यु| हालाँकि उसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक करने के बाद बताया कि बॉल बिना बल्ले का अंदरूनी किनारा लिए हुए सीधा मिडिल और लेग स्टंप के बीच में जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 7/1 भारत|

1.1 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

दूसरे छोर से नई गेंद लेकर माईकल ब्रेसवेल आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से गई गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| अच्छा स्टार्ट उनके लिए कहा जाएगा|

0.4 ओवर (0 रन) बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए बेंजामिन यहाँ पर!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) आउटस्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ ईशान किशन ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा| अच्छे टप्पे के साथ लिस्टर ने की है अपने करियर की शुरुआत|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और ईशान किशन के कन्धों पर होगा| वहीँ न्यूज़ीलैंड के लिए पहला ओवर लेकर बेंजामिन लिस्टर तैयार...

(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), इश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, बेंजामिन लिस्टर|

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - ईशान किशन (विकेट कीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक|

टॉस गंवाने के बाद मिचेल सैंटनर ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि अब हमें जल्द से जल्द उनके विकेट्स लेने होंगे| ये एक अच्छा सर्फेस लग रहा तो अगर हम उन्हें कम स्कोर पर समेट देते हैं तो हमारे बल्लेबाजों के पास काफी कुछ रहेगा| ये एक शानदार मैदान है जहाँ खेलने में काफी मज़ा आएगा| पिछले मुकाबले में हमने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन आज का मैदान अलग है| टीम में एक बदलाव किया गया है|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम यहाँ पर पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे हार्दिक ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार नज़र आ रही है जिसका हम फ़ायदा उठाना चाहते हैं| हार्दिक ने आगे ये भी कहा कि हार जीत गेम का एक हिस्सा है लेकिन हम यहाँ पर बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हमने आज के मुकाबले में एक बदलाव किया है और चहल की जगह उमरान को टीम में शामिल किया है|

टॉस – काफ़ी ज्यादा शोरो गुल के बीच सिक्का उछला, भारत ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये संजय मान्झ्रेकर जिन्होंने बताया कि ये मैदान काफी बड़ा है| आज की पिच में घांस है लेकिन घनी नहीं है इसलिए बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होगी| जब मैं इसपर चल रहा हूँ तो लग रहा कि मखमल पर चल रहा| नार्मल पिच है इसलिए टॉस जीतकर चेज़ करने में समझदारी है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

अब बात करें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की तो जहाँ दोनों ही दलों में एक से बढ़कर एक महारथी मौजूद हैं लेकिन देखने वाली बात ये है कि मैदान पर किसका चलता है बल्ला और कौन अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर मचाता है हल्ला| फ़िलहाल तो स्काई के ऊपर सभी की निगाहें होगी क्योंकि इस टी20 सीरीज़ में उन्होंने अभी तक सबसे अधिक 73 रन बनाए हैं| वहीँ दूसरी ओर मेहमान टीम के इनफॉर्म बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे भी अपने बल्ले से आतिशी शॉट लगाते हुए दिखाई देंगे| हालाँकि इस अहमदाबाद के मैदान पर दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है क्योंकि ज़्यादा तर इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और पहली पारी का औसत स्कोर 150 से 170 रनों के बीच का रहता है| तो टॉस भी यहाँ पर अहम किरदार पेश करने वाला है| खैर अब जो भी हो लेकिन ये तो तय है कि छक्के और चौके के साथ-साथ हमें विकटों की झड़ी भी यहाँ पर देखने को मिल सकती है| तो तैयार हो जाइये दोस्तों इस महामुकाबले का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

कहने को मात्र ये 100 रनों का लक्ष्य था लेकिन पिछले मुकाबले में कीवी टीम ने एक-एक रन के लिए जान लड़ाई थी| अब है फाइनल मुकाबले की बारी| साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के बाद आज इस कीवी टीम के पास मौका है भारत में कोई टी20 श्रृंखला जीतने का| देखते है कि क्या वो आज इसमें कामयाब हो पाती है? मेज़बान टीम के सर पर सजेगा जीत का ताज? या फिर मेहमान टीम सीरीज़ को करेगी अपने नाम? देखना दिलचस्प होगा!! जी हाँ पहले टी20 मुकाबले में सैंटनर की सेना ने मारी बाज़ी!! तो दूसरे मैच में हार्दिक की आर्मी ने किया पलटवार!! तो अब है तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले की बारी जहाँ देखना होगा कि इस निर्णायक मैच में कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाती है!! हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले इस निर्णायक मुकाबले में हमारे साथ जहाँ एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रही हैं दोनों टीमें| तीन मैचों की टी20 सीरीज़ फ़िलहाल तो 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है| ऐसे में अब तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर होने वाला है|

…मैच डे...

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli