भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर थी गेंद और वहीँ पैड्स पर भी लगी थी| डॉट बॉल के साथ हुई अक्षर के एक और सफल ओवर की समाप्ति| 30/3 न्यूजीलैंड|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

टिम सीफर्ट नए बल्लेबाज़...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! एक और बल्लेबाज़ बिना खाता खोले लौटे पवेलियन!! अक्षर पटेल ने अपना तीसरा शिकार किया| पिछली दो गेंद पर बल्लेबाज़ को बैकफुट पर रखा था, इस बार उल्टा फूलता शॉट लगाने पर मजबूर किया| रिवर्स स्वीप लगाने गए थे, पूरी तरह से गेंद की लाइन को मिस कर गए और गेंद कोण के साथ अंदर की तरफ आई और लेग स्टम्प उड़ा गई| बापू तो छावी गयो!! 30/3 न्यूजीलैंड

4.3 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

4.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

4.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

3.6 ओवर (0 रन) ओह!! गुगली!! बेहतरीन गेंद, बल्लेबाज़ को लगभग छका ही दिया था लेकिन सही समय पर उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 4 के बाद 29/2 न्यूजीलैंड|

3.5 ओवर (1 रन) ये अच्छी लाइन की गेंद, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

3.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| चहल ने खुद ही फील्ड किया|

3.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट मिड विकेट बाउंड्री के पार| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| पैरों पर गप्टिल को नहीं डालनी होगी गेंद|

3.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! स्वीप किया था शॉर्ट फाइन लेग की तरफ जहाँ गेंद को फील्ड कर लिया गया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

2.6 ओवर (0 रन) आउट!!! स्टंप!! एक ही ओवर में बापू पटेल ने दो विकेट हासिल कर लिए| ऋषभ पंत बोल्ड अक्षर पटेल| बिना खाता खोले मार्क अपने मार्क पवेलियन को लौट गए| पहली ही गेंद पर आगे आकर शॉट लगाने गए थे| टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित करते हुए बीट कर दिया| आधे पिच पर आ गए थे, पन्त ने विकेट के पीछे गेंद को लपका और बिजली की रफ़्तार सेबेलास उड़ाई| 22/2 न्यूजीलैंड, भारत मुकाबले में हावी होता हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

2.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मार्क चैपमैन अगले बल्लेबाज़...

2.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अक्षर ने आते ही पहली गेंद पर दिलाया ब्रेक थ्रू| 5 रन बनाकर मिचेल लौटे गए पवेलियन| कॉट हर्षल पटेल बोल्ड अक्षर पटेल| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए थे, लाइन को परख नहीं पाए, पहले शॉट खेल गए जिस वजह से हवा में खिल गई गेंद और घेरे के अंदर शॉर्ट कवर्स पर एक आसान सा कैच लपक लिया गया| अगर पिछली गेंद पर भी कैच लपक लिया जाता तो दो गेंदों पर दो विकेट हो जाती| 21/1 न्यूज़ीलैंड|

1.6 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! ओह!! चाहर ये आपने क्या किया, एक आसान सा कैच छोड़ दिया वो भी खतरनाक गप्टिल का| बाप रे बाप ये तो काफी महंगा साबित होगा| कप्तान रोहित काफी निराश दिखे| खराब कॉल, बेहद खराब कॉल दीपक द्वारा| शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ को फंसा लिया था, हवा में खिल गई गेंद, दीपक ने मिड ऑन पर उल्टा भागते हुए कैच की कॉल किया और उसे पूरी तरह से मिस जज कर बैठे|

1.5 ओवर (4 रन) चौका! इस बार गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा| वन बाउंस फोर!! बेस बॉल  स्टाइल में खेला गया शॉट और चार रन हासिल किया|

1.4 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम!! छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

1.3 ओवर (1 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को सामने की तरफ खेला और रन भाग लिया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ खोला अपना खाता| फुलर लेंथ गेंद, स्विंग कराने की कोशिश, उठाकर कवर्स की तरफ मारा, इनफील्ड को बीट किया और चौका बटोरा|

1.1 ओवर (1 रन) आउटस्विंगर!! हलके हाथों से उसे लेग साइड पर मोड़ दिया गया और गैप से सिंगल मिला|

दूसरे छोर से दीपक चाहर...

0.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी भुवि द्वारा दूसरी गेंद पर चौका खाने के बाद| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बांधकर रख दिया| कोई रन नहीं हुआ|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद उछाल के साथ बल्लेबाज़ तक गई जिसे डिफेंड कर दिया गया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिला, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट कवर्स फील्डर के ऊपर से निकल गई| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| फील्डर को बीट करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर के साथ हुई भुवि की शुरुआत| एक खूबसूरत डिफेन्स गप्टिल द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

Featured Video Of The Day
INDIA Alliance: Congress के साथ-साथ देश की राजनीति कैसे हो सकती है प्रभावित? | 5 Ki Baat