भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

9.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

9.3 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ स्काई ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया और तेज़ी से भागकर एक रन पूरा कर लिया|

9.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| स्काई ने इसे क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| फील्डर की तरफ गई गेंद जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|

9.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद| इस बार स्काई को पूरी तरह से अपनी टर्न से चकमा दे दिया| कीपर ने उसे अच्छी तरीके से रोका|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प से टर्न होती गेंद पर लैप शॉट लगाने गए राहुल लेंकिन पूरी तरह से टर्न से चकमा खा गए| 46/2 भारत|

स्काई होंगे अब अगले बल्लेबाज़...

8.5 ओवर (1 रन) रन आउट!! भारत को लगा दूसरा झटका!!! ईशान किशन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! एक बढ़िया साझेदारी का हुआ अंत| लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया जिसके बाद दूसरा रन लेने ईशान भाग पड़े| इसी बीच गेंदबाज़ ने भागकर गेंद को पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| जहाँ से मिचेल सैंटनर ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| इसी दौरान ईशान क्रीज़ की ओर लौटे लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि ईशान का बल्ला क्रीज़ की लाइन पर ही रह गया था जब फील्डर ने बेल्स को उड़ाया था तो| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 46/2 भारत|

8.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने भागकर खुद ही फील्ड कर लिया|

8.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

8.1 ओवर (2 रन) डबल!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|

7.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

7.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

7.4 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

7.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!! मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| गैप मिला और बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

6.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इंतज़ार का फ़ल मीठा होता है!! ये यहाँ पर साबित होता हुआ!! लगातार चार गेंद को डॉट करने के बाद ईशान ने लगाया बाउंड्री| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाकर चार रन हासिल किया|

6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

6.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

6.3 ओवर (0 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर ईशान ने गेंद को खेला| रन नहीं ही सका|

6.2 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेला| एक रन ही मिल सका|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 29/1 भारत, लक्ष्य से 71 रन दूर| एक समझ बूझ भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी दौरान एक बहुमूल्य विकेट भी गंवाया है| रन्स ज्यादा नहीं है इसलिए भारतीय बल्लेबाज़ सतर्कता के साथ खेल रहे हैं| स्पिनरों पर पूरी तरह से ये मुकाबला टिका हुआ है|

5.6 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन लेने का मौका नहीं बन सका|

5.5 ओवर (4 रन) चौका!!! ईशान किशन के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

5.2 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक रन!!! पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला और रन लेने भाग पड़े| राहुल ने रन लेने से मना किया| इसी बीच फील्डर ने गेंद को फाइन लेग की ओर थ्रो किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|

5.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप कर दिया| एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders