न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत को मुकाबला जीतने के लिए 60 गेंदों पर 80 रन चाहिए|

9.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

9.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग शॉट!!! कमाल की बल्लेबाज़ द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

8.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

8.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को रोहित बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद नो मैन लैंड पर जा गिरी, 2 रन आ गया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

8.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला जहाँ से एक रन आ गया|

8.1 ओवर (2 रन) फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन ले लिया|

7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से रन नहीं आ सका|

7.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आया|

7.4 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

7.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! न्यूज़ीलैंड का रिव्यु हुआ असफ़ल| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने मना किया| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद गेंद ऑफ साइड डी ऑफ थी जिसके कारण  नॉट आउट थर्ड अम्पायर का फ़ैसला आया|

7.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट शॉट खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

6.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

6.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर्स ड्राइव!!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए, कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पहला बाउंड्री यहाँ पर हासिल करते हुए सूर्यकुमार यादव यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए फाइन लेग की ओर खेला, गैप में गई बॉल मिला चार रन|

5.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद टप्पा खाती हुई सीधे शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से रन नहीं मिल सका|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

5.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद क खेलकर सिंगल लिया|

5.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

5.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर भारत को लगता हुआ| केएल राहुल 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिचेल सैंटनर ने आते ही पहली ही गेंद पर किया बड़ा शिकार| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर ताल मेल हुआ नहीं की गेंद स्टैंड तक जा सके| हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद जहाँ से मार्क चैपमैन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 50/1 भारत|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Murshidabad Violence | Waqf Law | Tahawwur Rana | US-China Tariff War | Trump