न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

14.4 ओवर (1 रन) इस बार पुश किया गेंद को गैप में और एक आसान सा सिंगल हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

14.2 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन एक टप्पा खाकर फील्डर तक पहुँची!! आगे आकर गेंद को डिफेंड किया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर बल्ले के स्टिकर के पास लगकर मिड विकेट फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं हो सका|

14.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

13.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

13.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर डैरेल मिचेल के बल्ले से आती हुई!! अंदरूनी किनारा लगने के बाद भी बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| एक भाग्यशाली चौका कहा जाएगा!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर दूर से ही ड्राइव करने गए| गेंद की लाइन में पूरे बल्ले को नहीं ला सके जिसके कारण बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! डैरेल मिचेल के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! इसी के साथ मिचेल ने अपना खाता खोला!! विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

13.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार उछाल भरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैकफुट से ब्लॉक करना सही समझा| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

शिवम मावी को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई कुलदीप के एक सफल ओवर की समाप्ति| मिचेल ने हलके हाथों से इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला और एक रन हासिल किया|

डैरेल मिचेल अब नए बल्लेबाज़ होंगे...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो मिलती हुई यहाँ पर!! कुलदीप यादव के हाथ लगी पहली विकेट!! ग्लेन फिलिप्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत!! आगे डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले के उपरी भाग को लगाकर मिड विकेट की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद थे एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 103/3 न्यूजीलैंड|

12.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम का 100 रन पूरा हुआ!! आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गेंद तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

12.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

11.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार ग्लेन फिलिप्स ने लगाया बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

11.5 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.4 ओवर (0 रन) लैप शॉट खेलने गए लेकिन चकमा खाए| बीट कर दिया हूडा ने यहाँ पर| शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

11.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कॉनवे के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने घुटना टिककर स्वीप शॉट लगाया| लेग साइड की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

11.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| पॉइंट की ओर गई गेंद और फील्डर वहां मौजूद थे, रन नहीं हो सका|

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद पर फिलिप्स ने ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन ले लिया|

10.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.2 ओवर (4 रन) चौका!! कॉनवे ने निकाला गैप और मिल गई बाउंड्री!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप किया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

10.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Sophia Qureshi के पति क्या करते हैं? जानिए