34.5 ओवर (1 रन) टर्न के साथ जडेजा ने गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, गैप में गई और सिंगल हासिल कर लिया|
34.4 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक की जगह दो रन चुरा लिया|
34.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, विकेट लाइन की गेंद को जडेजा ने डिफेंड कर दिया था|
34.2 ओवर (1 रन) कट कर दिया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की ओर एक रन के लिए|
34.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक रन हासिल किया|
33.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड मिड विकेट की तरफ पुल किया, 1 रन हासिल हुआ|
33.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|
33.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे डिफेंड किया|
33.3 ओवर (4 रन) चौका !!! फुल लेंथ की गली हुई गेंद, धोनी ने उसे सामने की तरफ खेला गैप में गई बॉल, फील्डर उसे पीछे गए लेकिन रोकने में हुए नाकमयाब बॉल, गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
33.2 ओवर (0 रन) फुलटॉस बॉल, धोनी ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|
33.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे कट किया, थर्ड मन की तरफ 1 रन मिला|
33.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पयार ने उसे वाइड दिया|
32.6 ओवर (2 रन) ओवर थ्रो के रूप में दूसरा रन भी आ गया, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप से सिंगल लिया, ओवर थ्रो हुआ, एक अतिरिक्त रन मिल गया|
32.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड कर दिया धोनी ने रन नहीं मिला|
32.4 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ, एक रन ही मिला|
32.3 ओवर (6 रन) पहला छक्का इस रन चेज़ का आता हुआ!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया, भारत के 100 रन भी पूरे हुए|
32.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, पॉइंट की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
32.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया, फेल्डर तैनात वहां पर|
31.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन का मौका नही बन पाया|
31.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन पूरा किया|
31.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई बॉल, जडेजा ने उसे डिफेंड कर दिया रन हासिल नही हुआ|
31.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, 1 रन मिला|
31.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, धोनी ने उसे डिफेंड कर दिया|
31.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के काफी बहार डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
31.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, धोनी ने उसे पुल करने का किया, प्रयास बल्ले पर नही आई बॉल कीपर की हाथ में गई रन नही मिला|
ट्रेंट बोल्ट गेंद लेकर तैयार..
30.6 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे मिड ऑन की तरफ पंच किया, सिंगल मिला|
30.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, धोनी ने उसे डिफेंड कर दिया|
30.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|
मैदान पर ड्रिंक्स आता हुआ, 30.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 92/6 भारत
रविन्द्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने आये...
30.3 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे, भारत को लगा छठा झटका, फुल लेंथ की गेंद, हार्दिक उसे बड़ा शॉट मारने गए बल्ले का किनारा लगा हवा में गई बॉल, फील्डर उसके नीचे आये और कैच किया,मिचेल सांटनर को मिली दुसरी सफलता, 96/6 भारत|
30.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, हार्दिक ने उसे डिफेंड कर दिया|
30.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, हार्दिक ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही मिला|
34.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|