न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका| 15 ओवर के बाद 74/2 न्यूजीलैंड, जीत से 276 रन दूर|

14.5 ओवर (0 रन) पैर निकालकर डैरेल ने यहाँ पर गेंद को डिफेंड कर दिया|

14.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

14.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पंच शॉट खेला| फील्डर उसके पीछे गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

14.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

14.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

13.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| कुलदीप ने खुद ही गेंद को पकड़ा|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! इस बार रोहित ने डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और रन नहीं मिल पाया| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला था गेंद को जिसे कप्तान साहब ने रोक दिया|

13.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

13.1 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद| आगे की जगह पीछे से खेल गए और बीट हुए हेनरी| कोई रन नहीं हुआ|

12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ ठाकुर के एक सफल ओवर की हुई समाप्ति| इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 70/2 न्यूजीलैंड|

डैरेल मिचेल अगले बल्लेबाज़...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बाउंसर पर भारत को एक और विकेट मिली| न्यूजीलैंड की टीम को लगा दूसरा बड़ा झटका!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी विकेट| फिन ऐलेन 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट लगाया| गेंद की गति और उछाल के कारण बल्लेबाज़ अपने शॉट में पॉवर नहीं लगा सके| बल्ले के स्टिकर के पास लगकर गेंद सीधा हवा में गई जहाँ से फील्डर शाहबाज अहमद ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| 70/2 न्यूजीलैंड|

12.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

12.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!!! फिन ऐलेन को 40 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बॉल सीधा शार्दूल की ओर हवा में गई जहाँ से उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आई और सीने को लगती हुई ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| पहले शमी से बचे और अब ठाकुर से बचे| लगता है आज गिल की तरह उनका भी दिन है| क्या वो भी दोहरा शतक लगायेंगे?

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

11.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

11.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

11.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फिन ऐलेन लगातार ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं!! एक बार फिर से बैक फुट से गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

11.1 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री!!! इस ओवर से आये 20 रन!! छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट फिर से लगाया| फील्डर वहां पर मौजूद थे नहीं| गैप में गई बॉल थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद चार रनों का इशारा किया|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! एक बार फिर से पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने करार शॉट लगाया मिड विकेट की ओर| गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

10.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार हावाई शॉट फिन ऐलेन के बल्ले से आता हुआ!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई छह रनों के लिए|

10.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फिन ऐलेन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

10.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया|

10.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident : हादसा या लापरवाही ? बिलासपुर रेल हादसे पर उठ रहे कई सवाल