India vs New Zealand LIVE Score, 3rd Test, Day 2: न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक नौ विकेट पर 171 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की बढ़त इसके साथ ही 143 रनों की हो गई है. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग (100 में से 51) ने सर्वाधिक रन बनाए. मेहमान टीम भारत से 143 रनों से आगे है और टेस्ट मैच तीसरे दिन के दूसरे सत्र तक समाप्त होने की संभावना है. स्टंप्स के समय एजाज पटेल (नाबाद 7) क्रीज पर थे. भारत के लिए रवींद्र जड़ेजा (4/52) और रविचंद्रन अश्विन (3/63) ने मिलकर सात विकेट चटकाए. इससे पहले, बाएं हाथ के स्पिनर पटेल (5/103) ने पांच विकेट लेकर भारत को पहली पारी 263 रनों पर समेट दी. शुभमन गिल, जो शतक से चूक गए, ने 146 गेंदों में 90 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया, जबकि वाशिंगटन सुंदर, जिन्होंने 36 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली, जिससे भारत को पहली पारी में 28 रन की मामूली बढ़त मिली. सुबह के सत्र में ऋषभ पंत (60) ने अर्धशतक बनाया.
IND vs NZ LIVE, 3rd Test, Day 2: दूसरे दिन स्टंप्स का हुआ ऐलान, न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 171/9, बनाई 143 रनों की बढ़त
India vs New Zealand LIVE Score, 3rd Test, Day 2: मुंबई के वानखेड़े में हो रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दूसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल हो रहा है. न्यूजीलैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
IND vs NZ 3rd Test Day 2 LIVE Scorecard
Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat
Topics mentioned in this article