India vs New Zealand, 3rd Test, Day 1 Highlights: मुंबई के वानखेड़े में हो रहे सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन के भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई. स्टंप्स के ऐलान तक, भारतीय टीम ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए. क्रीज पर अभी ऋषभ पंत और शुभमन गिल की जोड़ी मौजूद है. भारत ने दिन के आखिरी के 15 मिनट में तीन विकेट गंवाए. भारत के लिए रोहित शर्मा 18, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 0 और विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हुए. गिल 31 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पंत 1 रन बनाकर नाबाद हैं. (Scorecard)
आखिरी सेशन में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. क्रीज पर अभी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी जोड़ी मौजूद है. भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जो 18 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने. इससे पहले, न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेरिल मिशेल रहे, जिन्होंने 82 रनों की पारी खेली, जबकि विल यंग ने 71 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पंजा मारा, जबकि चार सफलता सुंदर के खाते में आई. वहीं आकाशदीप एक विकेट लेने में सफल रहे. बता दें, भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है और वो तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे है.