India vs New Zealand 2nd Test, Day 2 Highlights: न्यूजीलैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन स्टंप्स पर भारत पर शिकंजा कस लिया है. मिचेल सैंटनर के सात विकटों के बाद टॉम लैथम की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 156 रन पर ऑल-आउट हो गई थी, ऐसे में पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के बाद न्यूजीलैंड की बढ़त 301 रनों की हो गई है. भारत के लिए अभी तक चार विकेट वाशिंगटन सुंदर ने झटके हैं, जबकि एक विकेट अश्विन के नाम रहा है. न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल 30 तो ग्लेन फिलिप्स 9 रन बनाकर नाबाद हैं. (Scorecard)
इससे पहले पुणे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा रहे. जिन्होंने 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 38 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. ब्लू टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से पहली पारी में काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो क्रमशः शून्य और एक रन ही बना पाए. न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में मिचेल सैंटनर ने सर्वाधिक 7 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 2 और साउदी 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मेहमान टीम को पहली के आधार पर 103 रनों की बढ़त हासिल हुई है.