3 years ago

IND vs NZ 2nd Test Day 4 Live:  मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर आउट हो गई. भारत यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीतने में सफल रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे  बड़ी जीत है. भारत की ओर से अश्विन औऱ जयंत ने 4-4 विकेट अपनेनाम करने का कारनामा किया. आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया.  इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से  डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वो ड्रा रहा था. वैसे,  मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है. एक तरफ जहां पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस टेस्ट मैच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया. भले ही यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली लेकिन पटेल द्वारा लिए गए 10 विकेट के लिए यह टेस्ट मैच भविष्य में याद किया जाएगा. भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई टेस्ट चौथा दिन स्कोरकार्ड

India vs New Zealand, 2nd Test Day 4 Live Cricket Score IND vs NZ Mumbai Test updates

पूर्व भारतीय क्रिकेटर की भविष्यवाणी, यह गेंदबाज तोड़ सकता है मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Dec 06, 2021 11:20 (IST)
मयंक अग्रवाल बने मैन ऑफ द मैच
मयंक अग्रवाल बने मैन ऑफ द मैच, अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब
Dec 06, 2021 10:19 (IST)
हेनरी निकल्स को अश्विन ने किया आउट, भारत की सबसे बड़ी जीत
अश्विन ने हेनरी निकल्स को आउट कर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर सिमेट दी है. भारत यह टेस्ट मैच 272 रनों से जीतने में सफल रहा है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. अश्विन और जयंत ने 4-4 विकेट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल को मिला. इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.
Dec 06, 2021 10:15 (IST)
भारत जीता 372 रनों से
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रनों से हरा दिया है
Dec 06, 2021 10:11 (IST)
जयंत यादव ने किया कमाल
जयंत यादव ने कमाल करते हुए दिन के शुरूआत में अकेले ही 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया है.न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. अब जीत से भारत एक विकेट दूर.
Dec 06, 2021 10:05 (IST)
2 ओवर के अंदर ही जंयत ने चटका लिए हैं 3 विकेट
चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया है और 2 ओवर के अंदर ही 3 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत अब जीत से केवल 2 विकेट दूर है.
Dec 06, 2021 10:02 (IST)
53.4 जयंत यादव ने किया साउदी को आउट
जयंत यादव ने कमाल करते हुए टीम साउदी को भी बोल्ड कर न्यूजीलैंड को 8वां झटका दिया है. भारत को अब जीत के लिए केवल 2 विकेट चाहिए.
Advertisement
Dec 06, 2021 09:59 (IST)
जैमियसन भी आउट
न्यूजीलैंड को 7वां झटका जैमिसन केविकेट के रूप में लगा है. जयंत ने उन्हें एल्बीडब्लू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है.
Dec 06, 2021 09:53 (IST)
छठा झटका
जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया है. भारत अब जीत से केवल 4 विकेट दूर है. रवींद्र ने 18 रन की पारी 50 गेंद पर खेली. क्रीज पर जैमिसन और निकल्स मौजूद हैं.
Advertisement
Dec 06, 2021 09:47 (IST)
न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 150 रन परे हो गए हैं. निकल्स और हेनरी न्यूजीलैंड के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
Dec 06, 2021 09:39 (IST)
48 ओवर में 148/5
हेनरी निकल्स और रचिन रवींद्र संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 5 विकेट चाहिए.
Advertisement
Dec 06, 2021 09:33 (IST)
अश्विन अटैक पर
अश्विन अबतक 4 विकेट चटका चुके हैं चौथे दिन के खेल में अश्विन का यह पहला ओवर है.
Dec 06, 2021 09:31 (IST)
जयंत यादव ने की शुरूआत
चौथे दिन की शुरूआत जयंत यादव ने की है. रवींद्र स्ट्राइक पर हैं.
Advertisement
Dec 06, 2021 09:29 (IST)
चौथे दिन का खेल शुरू
दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत को जीत के लिए 5 विकेट की दरकार है.
Dec 06, 2021 09:15 (IST)
कुछ ही देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल
Dec 06, 2021 08:24 (IST)
विश्व टेस्ट चैंपियन को हराने से भारत केवल 5 विकेट दूर
मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. भारत जीत से केवल 5 विकेट दूरे हैं. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट 140 रन पर गिर गए थे. भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रन का टारगेट दिया है, जो न्यूजीलैंड के लिए अब नामुमकिन है. दूसरे टेस्ट मैच में भारत न्यूजीलैंड पर पूरी तरह से हावी रहा. पहली पारी में भारत ने 325 का स्कोर बनाया था जिसमें मयंक ने शानदार 150 रन ठोके. वहीं, एजाज पटेल ने पूरे 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद कीवी टीम अपनी पहली पारी में केवल 62 रन ही बना सकी, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में न्यूजीलैंड का सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. भारत ने पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 276 रन 7 विकेट पर बनाकर पारी को घोषित कर दिया और इस तरह से न्यूजीलैंड को भारत ने 540 रन का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने मैच में 14 विकेट चटकाए जो किसी भी विदेशी गेंदबाज का भारत में एक टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड है. बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वह टेस्ट मैच ड्रा रहा था. यह टेस्ट मैच जीतते ही भारत टेस्ट सीरीज 1-0 से जीतने में सफल हो जाएगा.
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?