IND vs NZ 1st T20I: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium Jaipur) में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन और रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेली. इसके अलावा पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. इससे पहले भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए. जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली, इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 50 गेंद पर 63 रन बनाए. भारत की ओर से अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को 2-2 विकेट मिला. भारत की टीम में वेंकेटेश अय्यर ने आजके मैच मे ंअपना डेब्यू किया था. स्कोरकार्ड
नए कोच और नए कप्तान के साथ भारतीय टीम ने सीरीज की शुरूआत शानदार की है और पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफलता पाई है.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
पहले टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 62 रन और रोहित शर्मा ने 48 रन की पारी खेली. इसके अलावा पंत 17 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली. भारत ने टॉस जीता था और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए तो वहीं टिम साउदी ने 1 विकेट चटकाए. इसके अलावा सेंटनर ने भी एक विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की.
चौंथी गेंद पर पंत ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी.
अगली गेंद पर अक्षर पटेल ने एक रन लेकर स्ट्राइक पंत को दे दी है. अब 3 गेंद पर 3 रन की दरकार.
तीसरी गेंद वाइड रही, अब 4 गेंद पर 4 रन
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर आउट हो गए हैं. अय्यर ने 4 रन बनाए. अब भारत को जीत के लिए 4 गेंद पर 5 रन चाहिए. अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.
पहली लीगल गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका जड़ दिया है.
पहली गेंद रही वाइड
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अय्यर आउट हो गए हैं. अब भारत को आखिरी 6 गेंद पर 10 रन की दरकार है. डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए हैं.
भारत को जीत के लिए 12 गेंद पर 16 रन की जरूरत है. पंत और अय्यर क्रीज पर हैं.
17 ओवर के खेल के बाद भारत के 3 विकेट पर 144 रन बन गए हैं. जीत के लिए अब 18 गेंद पर 21 रन की जरूरत है.
16.4: बोल्ट ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया है. यादव ने 40 गेंद पर 62 रन की पारी खेली, अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 6 चौके और 3 छक्के जमाए. उनके आउट होने के बाद अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर आए हैं.
सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने मिलकर 16वें ओवर में 15 रन बना लिए. इस ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच बोल्ट ने छोड़ा. 16 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट पर 142 रन बना लिए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक जमा दिया है और साथ ही पंत दूसरे छोर पर डटे हुए हैं. भारत को अब 30 गेंद पर 38 रन की जरूरत है.
15वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ट ने आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया, रोहित अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर शार्ट फाइन लेग पर कैच कर लिए गए. रोहित ने अपनी 48 रन की पारी में 36 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए. 109 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा. अब क्रीज पर ऋषभ पंत आए हैं.
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को तेजी से 100 रनों से पार पहुंचा दिया है. 13 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. रोहित और सूर्यकुमार यादव अर्धशतक के करीब हैं.
टॉड एस्टल की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज से सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया है.
10 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 43 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं सूर्यकुमार यदाव ने 22 रन बनाकर डटे हुए हैं.
टॉड एस्टल के ओवर में 12 रन आए. सूर्यकुमार यादव ने भी अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है. भारत के 80 रन पूरे हो गए हैं.
7 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब हैं और उनका साथ क्रीज पर सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं.
6ठे ओवर की पहली ही गेंद पर मिशेल सेंटनर ने केएल राहुल को फंसाकर स्क्वायर लेग पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया है. राहुल ने 14 गेंद पर 15 रन की पारी खेली. राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज आए हैं. 50 रन पर भारत को लगा पहला झटका.
ट्रेंट बोल्ड ने पांचवे ओवर में 21 रन दे दिए हैं. इस ओवर में रोहित ने 2 छक्का और 2 चौके जमाकर धमाल मचा दिया.
रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट के ओवर में धमाका कर दिया है. पाचवें ओवर में ही भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं.
इस बार केएल राहुल ने अपना दम दिखाया और बोल्ट की पहली ही गेंद पर पुल करते हुए मिड विकेट पर छक्का जड़ दिया.
भारतीय टीम ने 4 ओवर में 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल कीज पर. रोहित शर्मा 15 रन पर.
पारी की दूसरी ओवर में रोहित शर्मा ने पिच पर उतरते ही अपना गियर बदल लिया है और सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी की लगातार दो गेंद पर 2 चौके जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. वहीं. आखिरी गेंद पर हिट मैन ने छक्का जड़ा.
टिम साउदी ने पहला ओवर किया, इस ओवर में भारत के ओपनरों ने 7 रन बनाए. साउदी की इस ओवर में केएल राहुल आउट होते बचे और स्लिप में उनका कैच गुप्टिल नहीं ले पाए थे. यह घटना पहले ओवर की तीसरी गेंद पर घटी थी.
भारत के ओपनर रोहित शर्मा औऱ केएल राहुल क्रीज पर उतरे हैं. दोनों ही बल्लेबाज इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें मार्टिन गुप्टिल ने धमाकेदार 70 रनों की पारी खेली, इसके अलावा मार्क चैपमैन ने 50 गेंद पर 63 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े. हालांकि दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी स्लो हो गई. आखिरी दो ओवर में न्यूजीलैंड ने 12 रन ही बनााए. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अश्विन रहे. भुवी ने 2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. इसके अलावा अश्विन ने भी दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की. दीपक चाहर औऱ मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला.
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बनाए 6 विकेट पर 164 रन, भारत को 165 का टारगेट
19 ओवर में न्यूजीलैंड ने 157 रन 5 विकेट पर बना लिए हैं. आखिरी ओवर सिराज लेकर आए हैं लेकिन पहली ही गेंद पर चोट लग गई है.
भुवी ने 19वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर सेफर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को 5वां झटका दिया है. सेफर्ट ने 12 रन बनाए.
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं. क्रीज पर टिम सेफर्ट और चिन रवींद्र डटे हुए हैं.
70 रन की तूफानी पारी खेलने के गुप्टिल को दीपक चाहर ने आउट कर दिया है. गुप्टिल के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा. अपनी तूफानी पारी में मार्टिन गुप्टिल ने 42 गेंद का सामना किया और पारी में 4 छक्के और 3 चौके जमाए हैं.
मार्टिन गुपर्टिल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने छक्का जमाकर अपने इरादे गेंदबाज को दिखा दिए.
16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 130 रन 3 विकेट पर बना लिए हैं. गुप्टिल अर्धशतक जमाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं तो उनका साथ सेफर्ट दे रहे हैं.
मार्टिन गुप्टिल ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. गुप्टिल ने 31 गेंद पर पचासा ठोका.
14 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड के 3 विकेट 110 रन पर गिर गए हैं. गुप्टिल और सेफर्ट क्रीज पर हैं.
अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो झटके कीवी टीम को दिए हैं. पहले चैपमैन को आउट किया तो वहीं पांचवीं गेंद पर फिलिप्स को एल्बी डब्लू आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. फिलिप्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
63 रन की शानदार पारी खेलने के बाद चैपमैन आउट हुए, चैपमैन को अश्विन ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है.चैपमैन ने अपनी पारी में 50 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके औऱ 2 छक्के लगाए. गुप्टिल और चैपमैन के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई.
मार्क चैपमैन और गुप्टिल ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. न्यूजीलैंड ने 13 ओवर के बाद 1 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं.
मार्क चैपमैन और गुप्टिल ने गियर बदल लिया है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
मार्क चैपमान ने अर्धशतक जमा दिया है. न्यूजीलैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में लगी थी, अब दूसरे विकेट के लिए गुप्टिल और चैपमैन ने 95 रन की साझेदारी कर ली है.
ओवर की आखिरी गेंद पर गुप्टिल ने लॉग ऑन पर चौका जड़ दिए हैं. अब न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं.
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुप्टिल ने सिराज की गेंद पर लॉग ऑफ पर शानदार छक्का जड़कर गियर बदलने के संकेत दे दिए हैं. भारतीय कप्तान रोहित के माथे पर चिंता की लकीर साफ झलक रही है.
11वें ओवर की शुरूआत मोहम्मद सिराज ने की है. गुप्टिल और चैपमैन अब गियर बदलने के मुड में नजर आ रहे हैं.
10 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 65 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल ने अपने इस ओवर में केवल 3 रन दिए. चैपमैन और गुप्टिल संभल कर कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
8वां ओवर अक्षर पटेल लेकर आए थे. इस ओवर में 7 रन बने.
7वां ओवर अश्विन ने किया और इस ओवर में न्यूजीलैंड ने 7 रन बनाए. आखिरी गेंद पर चैपमैन ने फाइन लेग पर चौका जमाया.
आज दीपक अपने रिदम में नहीं दिख रहे हैं. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 15 रन दे दिए हैं. 6ठे ओवर में कीवी टीम ने कुल 15 रन बनाए जिसमें एक छक्का और 2 चौके लगे. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 41 पहुंच चुका है.
छठे ओवर की शुरूआत दीपक चाहर ने की और पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने मिड विकेट की ओर चौका जड़ दिया.
पांचवें ओवर की समाप्ती के बाद कीवी टीम ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. पहले ही ओवर में पहला झटका लगने के बाद न्यूजीलैंड संभलती हुई नजर आ रही है.
कप्तान रोहित शर्मा ने अब अश्विन का सहारा लिया है.
मोहम्मद सिराज के इस ओवर से 5 रन आए हैं. न्यूजीलैंड 4 ओवर के बाद 1 विकेट पर 20 रन बना लिए हैं. गुप्टिल 3 रन और चैपमैन 15 रन बनाकर नाबाद हैं.
चौथे ओवर की शुरूआत मोहम्मद सिराज ने की है.
भुवनेश्वर कुमार शानदार रंग में दिख रहे हैं. अपने स्पैल के दूसरे ओवर में उन्होंने केवल 4 रन दिए हैं. 3 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 15 रन बना लिए हैं.
भुवी ने पहले ओवर में एक विकेट लेकर शुरूआती झटका दे दिया है. भुवी लगातार अपनी स्विंग गेंद से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ रहे हैं.
दीपक चाहर का यह ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ. इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने 9 रन बनाए. न्यूजीलैंड 2 ओवर में 1 विकेट पर 11 रन.
दीपक चाहर दूसरा ओवर लेकर आए हैं. न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका डेरिल मिशेल के रूप में लग चुका है.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंद पर डेरिल मिशेल को बोल्ड कर कीवी टीम को पहला झटका दिया. मिशेल बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. पहले ओवर की खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 2 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है, भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं.
हम पहले गेंदबाजी करेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है, कुछ दिनों से अभ्यास के दौरान काफी ओस थी. यह अच्छा रहा है, केवल 2 दिन हुए हैं, एक बदलाव आया है, दुबई से वापस, कुछ दिन घर पर और वापस यहाँ . लेकिन यह टीम के लिए अच्छा होगा. हमारे पास श्रेयस अय्यर वापस आ गए हैं, वेंकटेश डेब्यू कर रहे हैं, भुवी, सिराज और चाहर वापस आ गए हैं. हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. अगले वर्ल्ड कप पर हमारी एक नजर है, हम अपने विकल्पों का प्रयास करेंगे, कुछ परिणाम तत्काल नहीं हो सकते हैं, लेकिन प्रक्रिया महत्वपूर्ण होगी.
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
भारतीय प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर आज अपना टी20 डेब्यू करेंगे, इस ऑलराउंडर को कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी, अय्यर आईपीएल 2021 के यूएई-लेग में कोलकाता नाइट राइडर के लिए खेले थे और शानदार खेल दिखाकर सभी को हैरान कर दिया था. अय्यर की गेंदबाजी क्षमता उन्हें उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ एक अहम खिलाड़ी के तौर पर पेश करता है. उन्हें हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Koo AppMy playing XI for today's match 1Rohit Sharma (c), 2 Ishan Kishan, 3 KL Rahul, 4 Suryakumar Yadav, 5 Shreyas Iyer, 6 Rishabh Pant (wk), 7 Axar Patel. 8 Harshal Patel, 9 Mohammed Siraj, 10 Deepak Chahar, 11 Yuzvendra Chahal. What's your playing eleven for today's match ?- kiran more (@kiranmore) 17 Nov 2021
भारत रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल/हर्शल पटेल,भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल.
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को नया कप्तान और नया कोच मिल चुका है. राहुल द्रविड़ भारत के नए कोच हैं तो वहीं रोहित शर्मा को टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. द्रविड़ और रोहित की पार्टनरशिप में भारतीय टीम अपना पहला सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है. न्यूजीलैंड ने हाल के समय में भारतीय टीम को बड़े मैचों में हराया है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि कीवी टीम का होम सीरीज में क्लीन स्वीप कर कुछ हद तक बदला लिया जाए. इस बार भारतीय टीम में कुछ नए खिलाड़ी भी मैदान पर अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आने वाले हैं. ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. इन युवाओं को भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि ये युवा सितारे इस सीरीज में किस तरह का परफॉर्मेस करते हैं. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उस दिल तोड़ने वाली हार को भुलाकर कीवी टीम यहां पर भी भारत को हराकर आगे बढ़ना चाहेगी. यानि यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है.