भारत बनाम नीदरलैंड्स लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और नीदरलैंड्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम नीदरलैंड्स लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

34.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

34.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

34.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

34.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! तेजा निदामनुरु के बल्ले से आता हुआ बैक टू बैक सिक्स!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

34.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! तेजा निदामनुरु के बल्ले से आता हुआ सिक्स!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

33.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

33.5 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से रोकना सही समझा|

33.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

33.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

33.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| रन नहीं हो सका|

32.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| स्काई से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|

32.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

32.4 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

32.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

32.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

32.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने विकेट लाइन की गेंद पर फाइन लेग की तरफ स्वीप शॉट खेला| सिंगल मिल गया|

तेजा निदामानुरु हैं नए बल्लेबाज़...

31.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! नीदरलैंड की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट!! बास डी लीडे 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल की गति और लाइन से बीट हो गए| इसी बीच बॉल सीधा ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 144/5 नीदरलैंड|

31.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

31.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

31.4 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

31.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाया| गेंद हवा में ऊँची गई और फील्डर मोहम्मद सिराज ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके पकड़ से काफी दूर रह गए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

31.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

31.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

30.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

30.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

30.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

30.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

30.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

30.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar में Voter List Revision: नहीं मिला 35 लाख वोटरों का आंकड़ा | Breaking News | Bihar Politics