4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
क्रेग विलियम्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 14 रन बनाकर वैन लौटे पवेलियन| कॉट मोहम्मद शमी बोल्ड जसप्रीत बुमराह| जस्सी ने दिलाया अपनी टीम को ब्रेक थ्रू| ऑफ़ स्टम्प पर पटकी हुई गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से मारते हुए बाउंड्री हासिल करना चाहते थे बल्लेबाज़| लेकिन गेंद की उछाल को परख नहीं पाए और हवा में मारा ज़रूर, एलिवेशन नहीं मिल पाया| फील्डर शमी घेरे के अंदर थे जिन्होंने पकड़ा एक आसान सा कैच| 33/1 नामीबिया
4.3 ओवर (1 रन) एक और पटकी हुई गेंद, ऑन साइड पर खेला, सिंगल से काम चलाया|
4.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
4.1 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया, गैप मिला और सिंगल हासिल हुआ|
3.6 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया| 4 ओवर के बाद 31 बिना किसी नुकसान के नामीबिया|
3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
3.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.3 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ के सर की ऊपर से सामने की ओर शॉट खेला| लॉन्ग ऑफ से फील्डर ने गेंद को आकर पकड़ा, इसी बीच 2 रन हो गया|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन सका|
3.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
2.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद| 3 के बाद 25/0 नामीबिया|
2.5 ओवर (0 रन) फुल आउट साइड ऑफ़!! वाइड यॉर्कर!! बल्ला लगाने का प्रयास किया लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|
2.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए फील्डर के आगे से सिंगल बटोर लिया| एक बेहतरीन शुरुआत नामीबिया द्वारा|
2.3 ओवर (2 रन) इस बार मिड विकेट की तरफ बॉल को महज़ दिशा दिखाई, गैप मिला, और बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल हुआ|
2.2 ओवर (6 रन) छक्का! पहला मैक्सिमम इस पारी में आता हुआ| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ओवरपिच बनाया और थ्रू द लाइन खेलते हुए मिड विकेट की दिशा में मार दिया पूरे छह रनों के लिए| ये कमाल की बल्लेबाज़ी है| अच्छी सोच के साथ खेलते हुए नामीबिया के बल्लेबाज़|
2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर राखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|
2.1 ओवर (1 रन) वाइड! अतिरिक्त गेंद के साथ शमी ने की है अपने ओवर की शुरुआत|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक फुलटॉस में बाउंड्री, तो एक शॉटपिच गेंद पर बाउंड्री यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फुलटॉस गेंद एक बार फिर से डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ने सीमा रेखा का रास्ता दिखाया| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया मिड ऑफ़ की तरफ चार रनों के लिए|
1.2 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनेअ लेकर गेंद स्लिप की ओर टप्पा खाकर गई, फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन भागकर बल्लेबाजों ने पूरा किया|
1.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर मारने गए लेकिन लो फुल टॉस बनी| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट पर एक शानदार स्टॉप राहुल द्वारा| दूर गई उनसे गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
0.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया रन!! पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए, बीट हुए, पैड्स पर लगी गेंद, गैप में गई, सिंगल मिलेगा|
0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया, फील्डर जड्डू वहां पर तैनात, कोई रन नहीं हुआ|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
0.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| शमी ने अपने बाएँ ओर हाथ लगाकर गेंद को रोका, रन का मौका नहीं बन सका|
0.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| पहला अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर स्विंग शमी द्वारा!! पड़ने के बाद बाहर निकली गेंद गेंद| बल्लेबाज़ खुल गए थे, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पॉइंट बाउंड्री की तरफ गई, एक ही रन मिला|
राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि नामीबिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी स्टीफ़न बार्ड और माइकल वैन लिंगेन के कन्धों पर होगा, जबकि भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
राष्ट्रगान जारी है...
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
(playing 11 ) नामीबिया (प्लेइंग इलेवन) - स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस, ज़ेन ग्रीन, डेविड विसे, जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मित, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस का कहना है कि यह एक महान टीम के खिलाफ आने का एक शानदार मौका है। कहते हैं कि ग्रुप स्टेज से पार पाना ही लक्ष्य था और यह विश्व कप उनके लिए शानदार सेट अप रहा है। ये भी कहा कि घर पर वापस, चीजें सकारात्मक हैं और सभी ने उनके अच्छे होने की कामना की। फ्रायलिंक आज टीम में वापस आ गए हैं।
विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम आज पहले गेंदबाजी करने वाले हैं| ये भी कहा है कि टॉस यहाँ एक अहम फैक्टर रहा है और उसने हाल ही में एक दो टॉस जीते हैं और हमेशा पहले गेंदबाजी करना चाहता हैं। आगे कहते हैं कि इस टीम का कप्तान होने के नाते यह उनके लिए सम्मान की बात है, लेकिन यह उनके लिए अगले को मौका देने का समय है और उन्हें वास्तव में टीम पर गर्व है। आगे कहा कि अब किसी के कदम बढ़ाने का समय है और रोहित के साथ-साथ कुछ अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी भी हैं जिन्हें टीम को आगे ले जाने की आवश्यकता है। ये भी बताया कि टीम में एक बदलाव है, वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर राहुल चाहर आये हैं।
टॉस - भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है...
मैच अपडेट - आज आखिरी बार विराट कोहली बतौर टी20 कप्तान टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे...
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर12 स्टेज के आखिरी मुकाबले में जहाँ नामीबिया की टीम कोहली एंड कम्पनी से दो दो हाथ करटी नज़र आएगी| मुकाबला नम्बर-42, दुबई के मैदान पर खेला जाएगा| इस अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देते हुए उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्होंने अबतक इस वर्ल्डकप में सिर्फ बेच ही गरम किया है वहीँ नामीबिया अपनी पूरी ताक़त के साथ यहाँ भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के सपना लेकर उतरेगी| क्या कोहली आराम करेंगे या फिर रोहित को कप्तानी का मौका मिलेगा, काफी कुछ बदला हुआ देखने को मिल सकता है| तो कौन कब क्या करने वाला है इस मुकाबले में ये बस अबसे कुछ ही देर में पता चल जाएगा|
भारत बनाम नामीबिया!! पहली बार ये दोनों टीमें टी20 में होंगी आमने-सामने!! बाय बाय मैच का नाम दिया है मैंने इसे, क्योंकि इनमें से कौन जीतेगा ये तो हम सबको पता ही है लेकिन जीत और हार के किनारे रखकर आज ये दोनों टीमें मैदान पर क्रिकेट एन्जॉय करने जरूर उतरेंगी| वही आज आखिरी बार विराट कोहली बतौर टी20 कप्तान टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे| नामीबिया जैसी टीम के खिलाड़ियों को टीम इंडिया से इस मुकाबले के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो उनके लिए इस वर्ल्ड कप का रिटर्न गिफ्ट होगा|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नहीं आ सका|