हालाँकि उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने आकर लिटिल को क्लीन बोल्ड कर दिया| जिसके बाद पूरी आयरलैंड की टीम 96 रनों पर सिमट गई| इसी बीच भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफ़लता मिली| वहीँ मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिली| ऐसे में अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस 97 रनों के लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करती है? या फिर आयरलैंड की टीम इस 96 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए कोई करिश्मा कर दिखाती है| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिए इस रन चेज़ में हमारे साथ|
एक समय पर बस 50 रनों के स्कोर पर आयरलैंड की टीम ने अपने 8 बल्लेबाजों को गंवा दिया था| ऐसे में लॉर्कन टकर, जोशुआ लिटिल, गैरेथ डेलानी और कर्टिस कैम्फर को अगर छोर दिया जाए तो और किसी भी बल्लेबाज़ ने 10 रनों के आकड़े को भी पार नहीं किया है| ऐसे में तारीफ़ तो भारत के गेंदबाजों की बनती है| जिस तरह से रोहित की सेना ने गेंदबाज़ी की है उसके आगे आयरलैंड टीम के बल्लेबाज़ धराशाई होकर रह गए हैं| हालाँकि फिर मैदान पर आए गैरेथ डेलानी (26) ने अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाया और मिल रहे मौकों पर बाउंड्री लगाने लगे जबकि उनका साथ देते हुए जोशुआ लिटिल (14) ने भी कुछ रन बनाया| ऐसे में दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी हुई|
टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपना जलवा!! जी हाँ आयरलैंड टीम को बस 96 रनों पर रोहित की सेना ने ऑल आउट कर दिया है!! इसी बीच आयरलैंड ने भारतीय टीम के सामने 97 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई आयरलैंड की टीम ने शुरुआत तो संभलकर की लेकिन जैसे ही पहला विकेट पॉल स्टर्लिंग (2) के रूप में गिरा| उसके बाद उसी ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (5) ने भी अपना विकेट गंवा दिया| जिसके बाद तो विकटों के गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया और बल्लेबाज़ आते रहे और आउट होकर पवेलियन की तरफ जाते रहे|
15.6 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! डीप पॉइंट बाउंड्री से मोहम्मद सिराज का शानदार थ्रो कीपर ऋषभ पंत के पास आया और उन्होंने दूर से गेंद को लपकते हुए बल्लेबाज़ को रन आउट कर दिया| दूसरा रन लेने के चक्कर में डेलानी रन आउट हो गए| डीप पॉइंट की तरफ इस फुल गेंद पर स्क्वायर ड्राइव व्हाइट ने किया| पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग हुई और दोनों बल्लेबाज़ आधे क्रीज़ पर थे जबतक फील्डर का थ्रो कीपर के पास आया और बल्लेबाज़ का काम तमाम हो गया| महज़ 96 रनों पर ऑल आउट हुई आयरलैंड की टीम, भारत के सामने अब 97 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
15.6 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी| दूसरा बाउंसर इस ओवर का था जिसकी वजह से अम्पायर ने इसे नो करार दिया है| बल्लेबाज़ के ऊपर से होती हुई ये गेंद कीपर के दस्तानों में गई थी|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल से इस बार काम चलाया है| थर्ड मैन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
15.4 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका! पुल शॉट खेलना चाहा लेकिन उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी भाग को लगकर थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से चार रन हासिल हुआ|
15.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे गैरेथ डेलानी वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
15.2 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! शॉर्ट थर्ड मैन पर जड्डू से हुई चूक और कैच को जज नहीं कर सके| उल्टा भागते हुए कैच को पकड़ना चाहा और हाथों के पास से निकल गई गेंद| शॉर्ट बॉल बाउंसर पर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया था| अपर कट शॉट खेला जहाँ मिस टाइम हुए, फील्डर उसके नीचे गए और कैच का मौका टपका बैठे|
15.1 ओवर (4 रन) चौका!! गैरेथ डेलानी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
...दूसरी पारी, रन चेज़...