IND vs ENG: अहमदाबाद की पिच क्या असर दिखाएगी ? तय है दो खिलाड़ियों की 'छुट्टी', जानें पूरा समीकरण

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हैं. ऐसे में रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट वॉश पर होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IND vs ENG 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है

पहले दो मैच में आसान जीत से उत्साह से लबरेज भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में अपनी लय बरकरार रखकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में हालांकि विराट कोहली पर निगाह रहेगी जिनके पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करने का यह आखिरी मौका होगा.

भारत पहले दो मैच चार विकेट के समान अंतर से जीत कर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब उस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी जहां उसे वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मानी जाती है. यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है. जबकि पहली पारी का औसत स्कोर यहां पर 240 है. बड़ी बाउंड्री गेंदबाजों की ही मदद करती हैं. ओस ने यहां पर अहम रोल निभाया है. साल 2017 के बाद से इस मैदान पर 8 में से 5 वनडे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं.

यह कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी. आठ टीमों के बीच खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा.

कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. कोहली अपने इस साथी से प्रेरणा लेकर यहां बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. कोहली पूरी तरह से लय में नहीं दिख रहे हैं लेकिन वह इतनी देर तक क्रीज पर नहीं टिके हैं कि खुद को बड़ी पारी खेलने का मौका दे सकें.

कोहली का बल्ला अगर चल जाता है तो यह स्टार बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन सकता है. कोहली को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 89 रन की जरूरत है. भारत ने अभी तक तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.

Advertisement

शमी की सफल वापसी से निश्चित तौर पर भारतीय टीम प्रबंधन को राहत मिली होगी क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है. बुमराह को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले इस वनडे से वापसी करनी थी लेकिन अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ही हैं और तीसरे वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.

भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम ने मंगलवार को अभ्यास नहीं किया था क्योंकि वे तरोताजा होकर तीसरे वनडे में उतरना चाहती हैं. रोहित का कटक में खेले गए मैच में शतक टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज के केएल राहुल भी शामिल हैं जो अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

Advertisement

ऐसे में अगर भारत ऋषभ पंत को मौका देता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो भारतीय टीम को संतुलन प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा नजरें इस पर भी होंगी कि साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 5 वनडे में 12 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह को क्या हर्षित की जगह मौका मिल सकता है. अर्शदीप को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है.

भारत को मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. ऑलराउंडर अक्षर पटेल को पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने के लिए उतारना अभी तक सही साबित हुआ है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दो मैच में 52 और नाबाद 42 रन बनाए.

Advertisement

पटेल के बल्लेबाजी में अच्छे प्रदर्शन से रविंद्र जडेजा पर से कुछ दबाव कम हुआ होगा जिन्होंने अभी तक श्रृंखला में छह विकेट लिए हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने स्पिन गेंदबाजों की मदद करने वाले विकेटों पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में उन्हें इसी तरह की परिस्थितियां मिलने की संभावना हैं.

जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल करने के लिए तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऑलराउंडर जैकब बैथेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से भी उसकी टीम की परेशानियां बढ़ गई हैं.

Advertisement

पिछले मैच में फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया. जो रूट ने भी अपना प्रभाव छोड़ा है लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सहयोग नहीं मिला है. गेंदबाजी में स्पिनर आदिल रशीद ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया है लेकिन अगर इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: " चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के..." अक्षर पटेल को मिला प्रमोशन तो रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट से पूछे सवाल

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली से 'प्रॉपर्टी को लेकर हुई बात' पर भड़के केविन पीटरसन, आकाश चोपड़ा को दिया 'दो -टूक' जवाब

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia को लेकर LIVE Debate में भिड़ गए Tehseen Poonawalla और Sunil Pal | Samay Raina
Topics mentioned in this article