भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
भारत बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 10 ओवर के बाद 35/2 भारत|

9.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

9.2 ओवर (4 रन) चौका!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| बॉल टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप फील्डर के ऊपर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

9.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक और मेडेन ओवर की समाप्ति!! ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|

8.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

8.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बचे रोहित शर्मा यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| इसी बीच कवर फील्डर ने डाईव लगाया लेकिन बॉल उनके हाथ को लगकर मिड ऑफ की ओर गई| रोहित रन लेने क्रीज़ से आगे आए और अय्यर ने रन लेने से मना कर दिया| इसी बीच फील्डर ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को जा लगी| इसी दौरान थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

8.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

8.1 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

7.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे आकर पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला और 2 रन ले लिया|

7.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

7.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

7.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर रोहित शर्मा ने लीव किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|

7.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|

6.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया कवर्स की तरफ और एक रन मिल गया यहाँ पर|

श्रेयस अय्यर हैं नए बल्लेबाज़...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दूसरा सबसे बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! डेविड विली के हाथ लगी पहली विकेट!! विराट कोहली शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगती हुई मिड ऑफ की ओर हवा में गई| इसी बीच बेन स्टोक्स ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 27/2 भारत|

6.4 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन कवर ड्राइव विराट के द्वारा लगाया गया| इसी बीच डेविड मलान ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को फील्डर किया| रन नहीं आ सका|

6.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

6.1 ओवर (0 रन) आगे आकर विराट ने गेंद को कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

5.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.4 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा लेकिन स्लिप फील्डर के पास टप्पा खाकर गई!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर एक टप्पे के साथ गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

5.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बॉल अतिरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

5.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

5.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor के 160 सीट जीतने के दावे में कितना दम? | Syed Suhail