इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद थर्ड मैन की तरफ खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए|

34.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद गेंद को रोक दिया|

34.4 ओवर (2 रन) फिर बल्लेबाज़ ने ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को मिड ऑफ़ पर खेलकर दो रन बटोरे|

34.3 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| दो रन का मौका बन गया|

34.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

34.1 ओवर (4 रन) चौका! छोटी गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाया फाइन लेग की दिशा में| गेंद सीमा रेखा के पार गई| मिला चार रन यहाँ पर|

33.6 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

33.5 ओवर (0 रन) इस बार स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नहीं बना पाया|

33.4 ओवर (1 रन) स्काई ने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

33.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| रन नहीं हो सका|

33.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

33.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

32.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर्स की दिशा में खेला| एक रन का मौका बन गया|

32.5 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|

32.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| रन नहीं हुआ|

32.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पॉइंट की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

32.2 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

32.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

31.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

31.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

31.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

31.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

31.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

31.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

30.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

30.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

30.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर शॉट खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

30.3 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

सूर्यकुमार यादव हैं नए बालेबाज़...

30.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! चौथा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! डेविड विली के हाथ लगी दूसरी विकेट!! 91 रनों की साझेदारी का हुआ अंत!! लोकेश राहुल 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए राहुल| इसी बीच बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधा मिड ऑन पर खड़े फील्डर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच किया| 131/4 भारत|

30.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला