इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

29.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

29.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

29.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

आदिल रशीद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

29.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! इंग्लैंड टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल!! लियाम लिविंगस्टन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर सीधी रही और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि गेंद सीधा मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 98/8 इंग्लैंड|

29.1 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर लियाम ने गेंद को पुश किया| रन नहीं आ सका|

28.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई विकेट मेडेन ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| रन नहीं आ सका|

28.5 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

28.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

28.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| रन नहीं हो सका|

28.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

डेविड विली हैं नए बल्लेबाज़...

28.1 ओवर (0 रन) विकेट!! स्टंप आउट!! एक और विकेट इंग्लैंड ने गंवाया यहाँ पर!! इस बार रवींद्र जडेजा के हाथ लगी सफ़लता!! क्रिस वोक्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकार एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न हुई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा कीपर के हाथों में गई जहाँ से केएल राहुल ने कोई गलती नहीं करते हुए बॉल को स्टंप्स पर लगाया| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 98/7 इंग्लैंड|

27.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को मिड विकेट की तरफ मोड़ा| सिंगल का मौका बन गया|

27.5 ओवर (1 रन) स्टंप लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| सिंगल मिल गया यहाँ पर|

27.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

27.3 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए एक रन बटोरा|

27.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

27.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|

26.6 ओवर (0 रन) इस बार सामने की तरफ गेंद को खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को रोका|

26.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| सिंगल का मौका बन पाया|

26.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| सिंगल का मौका बन गया|

26.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

26.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

26.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन पर खेला| सिंगल मिल गया|

25.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

25.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

25.4 ओवर (2 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| गैप से दो रन मिल गए|

25.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की तरफ खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को रोका|

25.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

25.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections में 29 सीटें लेकर फंस गए Chirag Paswan? जानिए पूरा समीकरण