9.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा सामने की ओर शॉट लगाया| गेंद सीधा गेंदबाज़ के करीब से होती हुई गई और नॉन स्ट्राइकर एंड को जा लगी| अगर अर्शदीप सिंह का पैर बॉल पर लग जाता तो मौका बन सकता था यहाँ पर| लेकिन इंग्लैंड टीम को यहाँ पर कोई नुकसान नहीं हुआ न रन मिल सका|
9.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.1 ओवर (4 रन) चौका!!! एलेक्स हेल्स लगातार बाउंड्री लगाने को देख रहे हैं!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
मुकाबला रुका हुआ है, हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर जाते हुए दिखे हैं| इसी बीच ड्रिंक्स का इशारा भी कर दिया गया था|
8.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
8.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बटलर ने पॉइंट की ओर कट किया| एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई बॉल| रन नहीं आया|
8.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
8.2 ओवर (4 रन) चार रन!!! ऐसे टाइम पर ऐसी गलती नहीं कर सकते शमी आप!! विकेट लाइन की गेंद पर बटलर ने स्कूप शॉट खेला| फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई गेंद| शमी ने आकर गेंद को पकड़ा और थर्ड मैन से भागकर आ रहे फील्डर की ओर गेंद फेका| फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद| जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेज़ी से चार रन भागकर पूरा कर लिया|
8.1 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ एलेक्स हेल्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर करते हुए अपनी टीम के लिए हेल्स यहाँ पर!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
7.5 ओवर (1 रन) कवर की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
7.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
7.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एलेक्स हेल्स के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
7.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
6.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
6.5 ओवर (6 रन) छक्का! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए|
6.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
6.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
6.3 ओवर (2 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी एक रन मिल गया!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| कीपर के हाथ में लगकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाज़ ने भागकर तेज़ी से बाई के रूप में भी एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
6.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टर्न होकर पैड्स को लगी और कीपर के हाथ में गई| गेंदबाज़ ने अपील तो किया लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|
6.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 63/0 इंग्लैंड| लक्ष्य से अभी भी 106 रन दूर| बल्लेबाज़ी टीम की तरफ से एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर| सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 63 बहुमूल्य रन जोड़ दिए और टीम इंडिया को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया है| भारत को विकटों की तलाश|
5.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! जोस बटलर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर बैक फुट से पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
5.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
5.4 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर हवा में गेंद को खेला| एक टप्पा खाकर बॉल गई मिड विकेट फील्डर के पास| रन नहीं मिल सका|
5.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
5.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एलेक्स हेल्स के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
9.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| 10 ओवर के बाद 98 बिना किसी नुकसान के इंग्लैंड, जीत के लिए 60 गेंदों पर 71 रनों की दरकार|