इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका रन चेज़ में हमारे साथ...

...रन चेज़...

इस पारी के दौरान जोस बटलर ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट अपना नाम किया| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड की टीम इस 169 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है? या फिर भारत की टीम इस 168 स्कोर को डिफेंड करते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बना लेती है? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|

तभी क्रीज़ पर संभलकर खेल रहे विराट कोहली (50) ने शुरुआत में सिंगल डबल करते हुए बाउंड्री भी निकाला और अपना अर्धशतक भी जड़ दिया| इसी बीच कोहली ने हार्दिक के साथ मिलकर धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को चलाने लगे और समय-समय पर बाउंड्री भी जड़ने लगे| इस दौरान कोहली और हार्दिक के बीच चौथे विकेट के लिए तूफ़ानी अंदाज़ में 61 रनों की साझेदारी हुई| फिर कोहली आउट हो गए जिसके बाद अंत तक हार्दिक पंड्या (63) ने तबाड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी टीम के स्कोर को 168 रनों पहुँचाया|

कमाल की बल्लेबाज़ी एक बार फिर से किंग कोहली के द्वारा देखने को मिली!! विराट ने अपने टी20 करियर का 4000 रन्स भी पूरा कर लिया!! पहले विराट कोहली ने अपना अर्धशतक जड़ दिया!! तो अंत तक हार्दिक ने तूफानी अंदाज़ में खेलकर अर्धशतक लगाया!! दो अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया!! टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई रोहित की सेना को पहला झटका एक बार फिर से केएल राहुल (5) के रूप में लगा| जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (27) ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाने लगे| इसी बीच पहले रोहित तो उसके कुछ देर बाद स्काई भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे| ऐसे में भारत की पारी डगमगाती हुई नज़र आ रही थी|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! हिट विकेट हो गए हार्दिक| अरे यार!! बल्ले से लगने के बाद चौका भी हो गया था लेकिन उससे पहले हार्दिक का पैर विकटों से टकरा गया जिसकी वजह से वो हिट विकेट करार दिए गए और ये चार रन्स व्यर्थ चले गए| क्रिस जॉर्डन के हाथ एक और सफलता लग गई| 168 रनों पर भारत की पारी का हुआ अंत यानी अब इंग्लैंड को अगर फाइनल में पहुंचना है तो 169 रनों को हासिल करना होगा|

19.5 ओवर (4 रन) चौका! महत्वपूर्ण रन्स टीम इंडिया के लिए आते हुए| हाई फुल टॉस गेंद को गैप में लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का! ये गेंद भी सीमा रेखा के पार चली गई| हार्दिक पांड्या यु ब्यूटी| पहले से ही इस यॉर्कर गेंद के लिए तैयार थे और जैसे ही वो आई उसपर जमकर बरसे और मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज दिया|

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! ऋषभ ने हार्दिक के लिए अपनी विकेट का दान किया| 6 रन बनाकर पन्त लौटे पवेलियन| जोस बटलर ने क्रिस जॉर्डन की तरफ फेंकी गेंद जिन्होंने बोलिंग एंड पर पन्त को रन आउट कर दिया| वाइड यॉर्कर थी!! बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला लगाना चाहा लेकिन गति से बीट हुए| कीपर बटलर की तरफ गई गेंद और हार्दिक रन के लिए भागे| पन्त तैयार नहीं थे लेकिन उसी दौरान कीपर का थ्रो बोलर के पास आया और पन्त ने आगे आकर अपने विकेट का दान कर दिया ताकि हार्दिक स्ट्राइक पर आ सकें|

19.2 ओवर (1 रन) एक और बार उसी तरह की फुल गेंद हार्दिक के लिए भी| शॉट भी सेम खेला गया और नतीजा भी वही रहा| बड़ा शॉट तलाश रहा है भारत|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर पर| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को कवर्स की तरफ लॉफ्ट करते हुए डीप से सिंगल हासिल किया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! ओह स्टोक्स आपने ये चौका छोड़ दिया| मिड विकेट बाउंड्री पर एक बड़ी चूक कर बैठे| हालाँकि पहली बार में गेंद को पकड़ लिया था लेकिन फिर फम्बल कर दिया और दूसरी बार में गिरते पड़ते भी उसे सीमा रेखा से टकराने से नहीं रोक सके| वहीँ इस बाउंड्री के साथ हार्दिक का एक तेज़ तर्रार पचास पूरा हुआ| मिड विकेट की दिशा में काफी तेज़ी से फ्लैट खेला गया था ये शॉट जहाँ से चौका मिल गया| 156/4 भारत| महज़ 6 गेंद शेष, कितना स्कोर बनगे?

18.5 ओवर (6 रन) चौथा छक्का हार्दिक की पारी का निकलता हुआ! ओह हार्दिक यु ब्यूटी!! इंतज़ार ही कर रहे थे इस छोटी गेंद का और जैसे ही देखा उसपर जमकर प्रहार कर दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| ये रन्स भारत को काफी आत्मविश्वास देंगे|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! वाइड यॉर्कर को खोदकर निकाला और चार रन्स हासिल किये| ये हार्दिक की ताक़त है| सही समय पर बल्ले का मुंह खोला और गैप हासिल कर लिया| बहुमूल्य चार रन्स के लिए|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

18.2 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

18.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|

ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट आदिल रशीद बोल्ड क्रिस जॉर्डन| 50 रनों पर कोहली की विराट पारी का हुआ अंत| एक ग़लत समय पर टीम इंडिया के लिए विकेट गिर गई| जोर्डन ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर काम कर दिया| बढ़िया फील्ड प्लेसमेंट| शानदार यॉर्कर थी आउट साइड ऑफ़| विराट ने उसे स्लाइस भी किया था लेकिन रशीद को भेद नहीं पाए| उन्होंने अपने दायें ओर डाईव लगाकर गेंद को लपक लिया| 136/4 भारत|

17.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इसी के साथ विराट का 37वां टी20 अर्धशतक पूरा हुआ| चौथा इस वर्ल्ड कप में आता हुआ| कमाल की बल्लेबाज़ी लेकिन काम अभी समाप्त नहीं हुआ है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया था जहाँ से दो रन्स मिल गए|

17.4 ओवर (1 रन) बेहतरीन यॉर्कर!! स्क्वायर लेग की तरफ इसे खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

17.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चौंकाया| गेंद की लाइन को देखते हुए पुल करने गए लेकिन असफल हुए| कोई रन नहीं|

17.2 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! हार्दिक अब अपना आक्रामक रुक अपनाते हुए| ग्रेट शॉट! काफी शानदार तरीके से पैड्स पर डाली गई फुल गेंद पर स्क्वायर लेग की तरफ हेलीकॉप्टर शॉट का किया इस्तेमाल और खाते में डाला मैक्सिमम|

17.1 ओवर (6 रन) छक्का! एक और ओवर की शुरुआत छह रनों के साथ| फ्लैट बैट सिक्स!! क्या इस ओवर को भारत बड़ा बना पायेगा? छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ थप्पड़ की तरह शॉट खेला और छह रन्स बटोर लिए|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई 11 रनों वाले ओवर की हुई समाप्ति| एक और टाईट लाइन की गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे बैक फुट से लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 121/3 भारत|

16.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा| अच्छी वापसी पहली गेंद पर सिक्स खाने के बाद सैम द्वारा|

16.4 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच| सीधे बल्ले से हार्दिक ने सामने की तरफ गेंद को खेला| विराट तेज़ी से पहले रन के लिए भागे और उसके बाद दूसरा भी पूरा कर लिया|

16.3 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं मिल सका|

16.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग स्क्वायर लेग फील्डर द्वारा| अपने दायें ओर भागते हुए सीमा रेखा पर फुल लेंथ डाईव लगाया और चौका जाने से रोक दिया| दो ही रन मिल पायेंगे|

16.1 ओवर (6 रन) छक्का! वाओ हार्दिक यु ब्यूटी!! बहुत खूब। अद्भुत शॉट। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में स्क्वायर कट किया और कवर्स की तरफ छह रन प्राप्त किये| ये है हार्दिक की ताक़त|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 110/3 भारत|

15.5 ओवर (2 रन) मिस फील्ड हुई लियाम द्वारा जिसकी वजह से एक की जगह दो मिल गया| विकटों के बीच तेज़ भागते हुए फील्डर पर दबाव डाला और एक को दो में तब्दील कर दिया| इस बार छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ कोहली ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल कर लिया|

15.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव!!! विराट कोहली स्पेशल!! पिछली गेंद पर गिरे थे तो इस गेंद पर बोलर को सबक सिखाया| चौका मिलेगा कोहली को यहाँ पर!!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की दिशा में ड्राइव किया| कवर फील्डर के पास गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

15.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ कोहली यहाँ पर| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प को किस कर रही थी लेकिन अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया था इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दी गई| बेहतरीन यॉर्कर के साथ कोहली को छका दिया था और पैड्स पर मारने में कामयाब भी हुए थे| विराट पूरी तरह से पिच पर गिर भी गए थे लेकिन थर्ड अम्पायर के फैसले के बाद राहत की सांस ली होगी|

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को हार्दिक ने स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ा| फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पायेगा| अब भारत को हर ओवर में एक बड़ा शॉट चाहिए होगा|

15.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Breaking News: Jammu, Samba और Pathankot में पाकिस्तान का Drone Attack