इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 4000 रन्स पूरे कर लिया हैं!!! जितना बेहतर है ये बल्लेबाज़ उसे भी बेहतरीन पारी यहाँ पर अपनी टीम के लिए खेलते हुए!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए|

14.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर खेला लेकिन बोलर की तरफ| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| कोहली यहाँ भी निराश दिखे कि गैप हासिल नहीं हो सका|

14.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर हार्दिक ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

14.1 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| एक रन आया|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक बढ़िया ओवर की हुई समाप्ति| इस बार क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कोहली के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर को पूरी तरह से बीट करते हुए सीधा चार रनों के लिए निकल गई|

13.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

13.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

12.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन नतीजा वहीँ एक टप्पा खेकर फील्डर के पास गई बॉल| आगे की गेंद पर लगातार ड्राइव शॉट लगाने का प्रयास कर रहे हैं हार्दिक|

12.2 ओवर (0 रन) हवा में गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ के कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| टर्न होकर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई एक टप्पा के साथ फील्डर के पास गई| रन नहीं हुआ|

12.1 ओवर (1 रन) सिंगल, क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हादिक ने खोला अपना खाता| ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन का मौका बन पाया|

11.4 ओवर (0 रन) फ्लाईटेड गेंद!! हार्दिक ने उसे ड्राइव किया सीधे बल्ले से लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका|

11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

हार्दिक पंड्या अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

11.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा सबसे बड़ा झटका!! आदिल रशीद के हाथ लगी विकेट| इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव महज़ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने क़दमों का इस्तेमाल करते हुए एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद काफी टर्न हुई और बल्ले का आधा भाग लिया और डीप पॉइंट की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर फिलिप साल्ट मौजूद थे और उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 75/3 भारत|

11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

10.6 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

10.5 ओवर (6 रन) छक्का!!!! सूर्यकुमार यादव ने लगाया अपने पसंदीदा इलाके में शॉट!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर स्काई ने कीपर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

10.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

10.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

10.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone