9 hours ago

INDIA vs England 5th Test Day 1 Highlights: केनिंग्टन ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें मुकाबले के पहले दिन स्टंप्स पर भारत ने करुण नायर के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल बारिश से बाधित रहा. बारिश के चलते पहले दिन लंच जल्दी हुआ और उसके बाद दूसरे सेशन में सिर्फ 6 ओवर का खेल हो गया. वहीं दिन के आखिरी सेशन में क्रिस वोक्स का कंधा चोटिल हुआ, जो इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. ओवरकास्ट कंडीशन में भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष तो किया और क्रीज पर जमें भी लेकिन फिर आउट होते गए. कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पहले सेशन में भारत ने जायसवाल (2) और केएल राहुल (14) के विकेट गंवाए. दूसरे सेशन में भारत ने शुभमन गिल (21) का विकेट खोया. वहीं दिन के आखिरी सेशन में भारत ने साई सुदर्शन (38), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) के विकेट खोएSCORECARD)

India vs England LIVE Score, 5th Test Match Day 1, Highlights

Aug 01, 2025 00:14 (IST)

करुण नायर ने लंबे अरसे बाद अर्द्धशतक जड़ा है. पहले दिन भारतीय टीम पार स्कोर कर चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि दूसरा दिन कैसा रहता है और भारतीय बल्लेबाजों किस मानसिकता के साथ आगे बढ़ते हैं. पिच काफी हरी है और इस पर पहली पारी में 270 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके अलावा यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या वोक्स दूसरे दिन गेंदबाजी करते हैं या नहीं. क्योंकि वह जिस तरीके से मैदान से बाहर गए हैं, उससे लग रहा है कि उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया है. वोक्स का ना होना भारत के लिए फायदेमंद होगा.

Aug 01, 2025 00:03 (IST)

IND vs ENG 5th Test: स्टंप्स का ऐलान

पहले दिन स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया है. बारिश से बाधित मैच के पहले दिन भारत ने 64 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं. नायर और सुंदर नाबाद हैं और उनके बीच साझेदारी 51 रनों की हो गई है. नायर अर्द्धशतक लगा चुके हैं और 52 रन बना चुके हैं जबकि सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं.  ओवरकास्ट कंडीशन में भारत पहले दिन 200 रन बनाने में सफल हुआ है. 
64.0 ओवर: भारत 204/6

Aug 01, 2025 00:01 (IST)

स्टंप्स होने वाला है

स्टंप्स से पहले शायद एक या दो ओवर हों. भारत के लिए यह दिन परेशानी भरा रहा है. लेकिन नायर के अर्द्धशतक से पारी थोड़ी संभली है. यह साझेदारी अब 51 रनों की हो गई है.
62.0 ओवर: भारत  203/6

Jul 31, 2025 23:54 (IST)

करुण नायर का अर्द्धशतक

करुण नायर का अर्द्धशतक पूरा हुआ. उन्होंने 89 गेंदों नें अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. यह पचासा उन्हें काफी विश्वास देगा. जिस मुश्किल में भारतीय टीम है, उसमें भारत के लिए यह अर्द्धशतक काफी महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही भारतीय टीम के 200 रन भी पूरे हुए.
61.1 ओवर: भारत 201/6

Jul 31, 2025 23:51 (IST)

नायर अर्द्धशतक से 1 रन दूर

करुण नायर अब अर्द्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर है. भारत को 200 के स्कोर के लिए 1 रन चाहिए. दिन का खेल खत्म होने में अब 8 ओवर बचे हैं. हालांकि, समय है नहीं. तीसरे सेशन पहले ही काफी लंबा चल गया है. 12 बजे स्टंप्स का ऐलान हो जाएगा.  इंग्लैंड शायद अब स्पिन लाए.
61.0 ओवर: 199/6

Jul 31, 2025 23:49 (IST)

करुण नायर अर्द्धशतक से दो रन दूर

करुण नायर अर्द्धशतक से सिर्फ दो रन दूर हैं. यह अर्द्धशतक उनके ऊपर से ना सिर्फ दवाब कम करेगा बल्कि जिस स्थिति में भारतीय टीम है, उसके हिसाब से यह काफी अहम होगा. नायर एक छोर पर टिके हुए हैं. भारत का स्कोर 200 के करीब है.
60.0 ओवर: भारत 197/6

Advertisement
Jul 31, 2025 23:44 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: भारत का फायदा

स्टोक्स का कंधा डिसलोक्ट हुआ है शायद. वह काफी दर्द में मैदान से बाहर गए थे. अगर स्टोक्स इस मैच में गेंदबाजी नहीं करते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा मौका होगा. क्योंकि बाकी के इंग्लैंड के गेंदबाजों को मिलाकर कुल 18 मैचों का अनुभव है. अभी अटैक पर एक छोर से टंग हैं और दूसरे छोर से जेमी ओवर्टन. भारत का स्कोर 200 के करीब है.
59.0 ओवर: भारत 188/6

Jul 31, 2025 23:39 (IST)

इंग्लैंड को झटका

इंग्लैंड को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रह है. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स बाउंड्री बचाने के दौरान चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद वह दर्द में अपना कंधा पकड़े हुए मैदान से बाहर चले गए हैं. वोक्स घायल हाथ के लिए अस्थायी स्लिंग के रूप में अपने स्वेटर का उपयोग करते हुए मैदान से बाहर जा रहे हैं. ड्रेसिंग रूम से स्टोक्स लगभग पीड़ा में दिख रहे हैं.

Advertisement
Jul 31, 2025 23:27 (IST)

IND vs ENG 5th Test: नायर अर्द्धशतक की ओर

नायर और सुंदर के बीच साझेदारी 26 रनों की हो चुकी है. आखिरी 10 ओवरों में 42 रन आए हैं. दिन के अब 13 ओवर बचे हैं. मैच 12:30 तक जाने वाला है, अभी तक को ऐसा ही दिख रहा है. टीम इंडिया क्या 200 का स्कोर पार कर पाएगी पहले दिन, यह देखने वाली बात होगी. नायर अपने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

56.0 ओवर: भारत 179/6

Jul 31, 2025 23:15 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: दिन के 16 ओवर बाकी

दिन के अभी 16 ओवर बाकी हैं. इसके लिए करीब सवा घंटा लग सकता है. दिन का खेल देर रात तक जारी रहने वाला है. हालांकि, इतने ओवर हो पाएंगे, इसकी संभावना को नहीं लगती है. गेंद 53 ओवर पुरानी हो चुकी है, लेकिन अभी भी काफी हरकत कर रही है. परिस्थितियां अभी भी तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद हैं. गेंद काफी सीम और स्विंग कर रही है. बल्लेबाजी आसान नहीं है. बीते कुछ समय से धूप का लुका-छुपी का खेल जारी है. बादल उस तरह से नहीं छाए हैं, जैसे पहले दो सेशन में थे. भारत धीरे-धीरे 200 के स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ.
53.0 ओवर:  भारत 169/6. Washington Sundar 4(12) Karun Nair 32(65)

Advertisement
Jul 31, 2025 23:08 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: इंग्लैंड ने गंवाया रिव्यू

इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में एक रिव्यू गंवाया है. एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई थी. हालांकि, गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. नायर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं और 61 गेंदें खेल चुके हैं. यह शायद उनका आखिरी मौका हो. ऐसे में नायर को साबित करना होगा खुद को. दूसरे छोर पर सुंदर हैं. दोनों की कोशिश दिन के अंत कर और विकेट नहीं गंवाने की होगी.

51.0 ओवर: भारत 163/6

Jul 31, 2025 23:06 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: जुरेल को जाना होगा

ध्रुव जुरेल को भी जाना होगा. गेंद करीब 50 ओवर पुरानी है, लेकिन काफी हरकत कर रही है. बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद थी चौथी स्टंप पर. इसे अपटर कट का प्रयास था, लेकिन सीधे स्पिल के हाथों में गेंद गई. 40 गेंदों में जुरेल ने 19 रन बनाए. पारी के दौरान दो चौके लगाए.
49.3 ओवर: भारत 153/6

Advertisement
Jul 31, 2025 23:04 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: भारत ने पार किया 150 का स्कोर

ध्रुव जुरेल के बल्ले से आखिरी ओवर में चौका आया. हालांकि, वो इस पर काफी कंट्रोल में नहीं दिखे. इस चौके के साथ ही भारत का स्कोर 150 पार हुआ. जुरेल और नायर को यहां पर एक बड़ी साझेदारी कर भारत को मैच में मजबूत स्थिति में लाने पर होगी.
49.0 ओवर: भारत 153/5

Jul 31, 2025 22:36 (IST)

IND vs ENG 5th Test: भारत 150 के करीब

भारतीय टीम धीरे-धीरे 150 के स्कोर की तरफ बढ़ रही है. धूप निकलने से बल्लेबाजी थोड़ी आसान जरूर लग रही है. अभी दिन के 22 ओवर बचे हैं, लेकिन लगता नहीं कि इतने ओवर आज फेंके जा सकेंगे. नायर और जुरेल के बीच साझेदारी 20 रनों की हो चुकी है.
47.0 ओवर: भारत 143/5

Jul 31, 2025 22:19 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: नायर को मिला भाग्य का साथ

करुण नायर को भाग्य का साथ मिला है. आखिरी ओवर की चौथी गेंद बाउंड्री के लिए गई थी. लेकिन लेग स्टंप्स के ऊपर से. नायर बाल-बाल बचे. भारत को साझेदारी की जरूरत है यहां पर. क्रीज पर ध्रुव जुरेल और करुण नायर मौजूद है. 
43.0 ओवर: भारत 132/5

Jul 31, 2025 22:07 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: आधी टीम इंडिया लौटी

आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी है. इस बार जडेजा को जाना होगा. बल्ले का बाहरी किनारा लगा है. लेंथ गेंद थी, उछाल से साथ हल्का बाहर निकली. जडेजा डिफेंड करने गए थे. लेकिन वह केवल एक बाहरी किनारा लेने में कामयाब रहा जिसे टाला नहीं जा सकता था. जडेजा 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. इस स्पैल का दूसरा विकेट.
39.3 ओवर: भारत 123/5

Jul 31, 2025 21:58 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: जडेजा पर जिम्मेदारी

अभी एक छोर से जोश टंग हैं और दूसरे छोर से होंगे क्रिस वोक्स. एक बार फिर जडेजा पर जिम्मेदारी. करुण नायर और जडेजा को साझेदारी करनी होगी, ताकि टीम इंडिया मुश्किल से बाहर निकले. इस पिच पर पहली पारी में 270 के आस-पास का स्कोर बेहतर माना जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया अभी उससे काफी पीछे है. भारत का रन रेट 3 के करीब है.
38.0 ओवर: भारत 112/4

Jul 31, 2025 21:47 (IST)

IND vs ENG 5th Test: भारत को लगा चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. साई सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया मुश्किल में है और उसे एक साझेदारी की जरूरत है. इस गेंद पर बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकता था. बॉबल सीम थी. शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलवरी थी, पड़ने के बाद बाहर निकली. लगा रहा था कि गेंद स्टंप्स से टकराएगी. सुदर्शन को इसे खेलना ही था. उन्होंने बैक फुट से इसे डिफेंड करने का प्रयास किया. लेकिन काफी लेट हुए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से टकराई. सुदर्शन 108 गेंदों में छह चौके लगाकर 38 रन बनाकर आउट हुए. भारत मुश्किल में.
35.4 ओवर: भारत 101/4 

Jul 31, 2025 21:40 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: भारत के 100 रन पूरे

India vs England Live Score 5th Test: भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. सुदर्शन के बल्ले से चौका आया. थर्ड स्लिप और गली के बीच से गेंद निकली है. बल्लेबाजी आसान नहीं है और गेंदबाजी लगातार खतरनाक हो रही है.
34.3 ओवर: भारत 100/3

Jul 31, 2025 21:37 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: भारत का स्कोर 100 के करीब

भारत का स्कोर 100 के करीब है. एटकिंसन का आखिरी ओवर मेडन रहा है. सुदर्शन और नायर के बीच साझेदारी 13 रनों की हो चुकी है. धूप एक बार निकल चुकी है.
34.0 ओवर: भारत 96/3

Jul 31, 2025 21:23 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live:

गेंद का हरकत करना जारी है. करुण नायर और साई सुदर्शन की जोड़ी संभल कर खेल रही है. अभी एक छोर से अटैक पर ऐटकिंसन हैं और दूसरे से ओवर्टन हैं. एक बार फिर बादल आ गए हैं. परिस्थितियां फिर बेहतर गेंदबाजी के लिए. 
31.0 ओवर: भारत 89/3 Karun Nair 2(14) Sai Sudharsan 28(90)

Jul 31, 2025 21:17 (IST)

IND vs ENG 5th Test:

धूप खिली हुई है और परिस्थितियां थोड़ी बेहतर हुई है. उम्मीद होगी कि इस सेशन में बल्लेबाजी थोड़ी आसान होगी. क्रीज पर करुण नायर और साई सुदर्शन की जोड़ी मौजूद है. भारत को एक साझेदारी की जरूरत है.

Jul 31, 2025 21:14 (IST)

IND vs ENG Live Score, 5th Test, Day 1: दिन के 40 ओवर बाकी

अब आखिरी सेशन चल रहा है दिन का. 40 ओवर फेंके जाने है इस सेशन में. यह सेशन लंबा चलने वाला है. उम्मीद है कि अब बारिश के कारण खेल बाधित नहीं होगा. अगर रोशनी रही तो मैच देर रात तक चलने वाला है.

Jul 31, 2025 21:10 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ तैयार

इंग्लैंड के खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर नजर आ रहे हैं. भारतीय बल्लेबाज भी बाउंड्री लाइन पर आ गए हैं.

Jul 31, 2025 21:07 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: 10 मिनट बाद होगा शुरू होगा मैच

अधिकारिक जानकारी आई है. अब 9:15 पर शुरू होगा मुकाबला. 21 ओवरों का खेल खो चुके हैं हम आज के दिन में. तो आखिरी सेशन में अधिक से अधिक खेल की कोशिश होगी.

Jul 31, 2025 21:04 (IST)

IND vs ENG Live Score, 5th Test, Day 1: अंपायर्स का निरीक्षण

अंपायर्स फील्ड का निरीक्षण कर रहे हैं. यह तेजी से निरीक्षण हो रहा है. ओली पोप ड्रेसिंग रूम के पास आराम कर रहे हैं. कवर्स हटा लिए गए हैं अब पूरी तरह से.

Jul 31, 2025 20:54 (IST)

IND vs ENG 5th Test: आखिरी सत्र की टाइमिंग

रात 9 बजे से दिन का फाइनल सेशन शुरू होगा. ताजा अपडेट यही है.

Jul 31, 2025 20:53 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: धूप निकली

ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि स्क्वायर अभी भी कवर्स हैं, लेकिन मुख्य पिच से कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश रूक चुकी है. धूप निकल चुकी है. दूसरी बार बारिश अधिक तेज नहीं हुई है. ऐसे में खेल शुरू होने में अधिक समय नहीं लगेगा.

Jul 31, 2025 20:51 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: चायकाल

टी ब्रेक का ऐलान हो चुका है. अब खेल दोबारा 20 मिनट बाद यानी 9 बजे से 10 मिनट पहले  शुरू होगा. बारिश के चलते जल्दी टी ब्रेक का ऐलान हुआ है. लंच के बाद सिर्फ 6 ओवरों का खेल हुआ औह उसमें भारत ने गिल का विकेट गंवाया.

Jul 31, 2025 20:04 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: बारिश के कारण फिर रूक मैच

बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोकना पड़ा है. दूसरे सेशन में सिर्फ 6 ओवर हो पाएं हैं. इससे पहले बारिश के चलते डेढ़ घंटे की शुरुआत के बाद खेल शुरू हुआ था. पहले सेशन में जिस तरह से अचानक बारिश आई थी, इस बार वैसी नहीं है. कवर्स लाए जा रहे हैं. इस बार पिच पर पहले प्लास्टिक शीट बिछाई जा रही है.  दिलचस्प बात यह है कि ओवल में होवर कवर नहीं है.

Jul 31, 2025 20:01 (IST)

भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

एक टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे अधिक रन

  • 3272* - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2025**
  • 3270 - भारत का वेस्टइंडीज दौरा, 1978/79
  • 3230 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
  • 3140 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
  • 3119 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64

Jul 31, 2025 19:52 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: गिल रन आउट

शुभमन गिल दुर्भाग्य वश रन आउट हुए. इस रन की कोई जरूरत ही नहीं थी. गिल ने अपना विकेट थ्रो कर दिया है. शुभमन गिल की बहुत बड़ी गलती है यह. ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद थ. शॉर्ट खेलते ही रन लेने के लिए दौड़ गए. यह भी नहीं देखा की गेंद सीधे शॉर्ट कवर के खिलाड़ी के हाथों में गई. उन्होंने कीपर एंड पर थ्रो किया सीधा. गिल 35 गेंदों में चार चौको की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए.
27.2 ओवर: भारत  83/3

Jul 31, 2025 19:51 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live:

क्या एक बार फिर गिल के बल्ले से बड़ी पारी आएगी, क्योंकि इस सीरीज में उन्होंने जब-जब 20 का स्कोर पार किया, उन्होंने बड़ी पारी खेली. दूसरे सेशन में ओवरकास्ट कंडीशन के चलते बल्लेबाजी आसान नहीं हो पा रही है. गेंदबाजी काफी घातक हो रही है.
27.0 ओवर: भारत 83/2

Jul 31, 2025 19:31 (IST)

IND vs ENG 5th Test: फिर शुरू हुआ मैच

एक बार फिर मैच शुरू हो चुका है. खिलाड़ी फील्ड पर हैं. भारतीय टीम एक बार फिर ओवरकास्ट कंडीशन में बल्लेबाजी कर रही है.

Jul 31, 2025 19:28 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live:

दुर्भाग्य से फिर से बारिश शुरू हो गई है. कवर वापस आ गए हैं! ऐसा लगता है कि हल्की बूंदाबांदी हो रही है इसलिए पूरा एरिया कवर नहीं हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाड़ी आउटफील्ड पर बाउंड्री रोप के पास हैं.

Jul 31, 2025 19:20 (IST)

ऐसे चलेंगे सेशन

दोपहर का सत्र - दोपहर 3 बजे - शाम 5.05 बजे
चाय अंतराल - शाम 5.05 - 5.25 बजे
शाम का सत्र - शाम 5.25 - शाम 7 बजे
साथ ही न फेंके गए ओवरों के लिए अतिरिक्त 30 मिनट

Jul 31, 2025 19:14 (IST)

ताजा अपडेट यह है कि शाम 7:30 बजे से मैच दोबारा शुरू होगा.  अंपायर्स को कुछ स्थानों को लेकर चिंता थी. शायद इसीलिए अंपायर रज़ा ड्रेसिंग रूम की ओर अपनी उंगलियों से "दो" का इशारा कर रहे थे.

Jul 31, 2025 18:35 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: 7 बजे फिर होगा निरीक्षण

अंपायर्स पिच का मुआयना करने आए हैं. लग रहा है कि खेल जल्दी शुरू हो जाएगा. क्योंकि उन्हें अभी तक आउटफील्ड में किसी भी हिस्से को लेकर परेशानी नहीं दिखी है. अंपायर अलगा निरीक्षण 7 बजे करेंगे.

Jul 31, 2025 18:30 (IST)

मैदान से कवर्स हटाए जा चुके हैं. पिच पर घास और ओवरहेड्स के बावजूद भारत ने बल्लेबाजी में काफी अच्छा समय बिताया है. लेकिन उन्हें फिर से बल्लेबाजी करते देखना दिलचस्प होगा क्योंकि बारिश के कारण पिच पर एक बार फिर नमी होगी.

Jul 31, 2025 18:09 (IST)

IND vs ENG 5th Test:

अंपायर्स स्थानीय समयानुसार 2 बजे मुआयना करेंगे. भारतीय समयानुसार 6:30 बजे.

Jul 31, 2025 18:08 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: बारिश हुई बंद

तो लंच ओवर हो चुका है. बारिश बंद हो चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. ताजा तस्वीरों में दिख रहा है कि धूप खिली हुई है.  ओवल में डीप पॉइंट बाउंड्री से डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री तक, बहुत सारी अभ्यास पिचे हैं और आउटफील्ड के उन हिस्सों में पानी दिख रहा है. सुपर सॉपर का उपयोग किया जा रहा है. दूसरे सेशन की शुरुआत में दोरी होगी. लेकिन यह अधिक नहीं लगती है.

Jul 31, 2025 17:32 (IST)

India vs England Live Score 5th Test:

तो भारी बारिश अभी भी जारी है. मैदान से अधितर हिस्से को कवर्स से ढक दिया गया है. ओवकास्ट कंडीशन में इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी हुई है और उसने दो विकेट ले लिए हैं. खेल रूकने तक गिल और सुदर्शन अच्छा खेल रहे थे. लंच के बाद दोनों की कोशिश साझेदारी को जारी रखने की होगी. उम्मीद करनी होगा कि बारिश के चलते खेल अधिक देर ना रूके और बारिश जल्द से जल्द चली जाए.

Jul 31, 2025 17:25 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: बारिश आई लंच लाई

अचानक से तेज बारिश आई है और इसके चलते ही मैच रोक दिया गया है. काफी भारी बारिश हो रही है. ग्राउंड्स मैन किसी तरह से मैदान को कवर्स से ढक रहे हैं. अचानक से बारिश आई है और उम्मीद है कि लंच भी जल्दी हो जाए. हो गया ऐलान. बारिश के चलते लंच का जल्दी ऐलान कर दिया गया है. गिल और सुदर्शन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.
23.0 ओवर: भारत 72/2 Shubman Gill 15(23) Sai Sudharsan 25(67)

Jul 31, 2025 17:16 (IST)

India vs England Live Score 5th Test: गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड

ग्राहम गूच ने 1990 में भारत में 3 मैचों की 6 पारियों में 125.33 की औसत से 752 रन बनाए थे. जबकि गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. जबकि डेविड ग्रोवर ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. और गैरी सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर 722 रन बनाए थे

एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन

  • 733*-शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
  • 655 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2016/17
  • 610 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका, 2017/18
  • 593 - विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2018

Jul 31, 2025 17:11 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live:

गिल और सुदर्शन के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों के बीच 29 गेंदों में अभी तक 18 रनों की साझेदारी हो चुकी है. लंच में अभी आधा घंटे से कम का समय बाकी है. भारत की कोशिश लंच से पहले कोई और विकेट गंवाने की नहीं होगी. इंग्लैंड जानता है कि उसके बाद लंच से पहले एक और विकेट लेने का मौका होगा. जैसा इस सीरीज में अभी तक रहा है, ब्रेक से पहले भारत का विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहता है या नहीं, थोड़ी देर में पता चल जाएगा. 

20.0 ओवर: भारत 56/2 Sai Sudharsan 18(58) Shubman Gill 6(14)

Jul 31, 2025 17:04 (IST)

IND vs ENG 5th Test: भारत का स्कोर 50 पार

India vs England, 5th Test Day 1 Live: भारत का स्कोर एक बार फिर 50 पार हो चुका है. ओवरटन की गेंद पर गिल ने कवर्स की गेंद पर चौका जड़ा. 
18.3 ओवर: भारत 52/2

Jul 31, 2025 17:02 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव

एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. अब जेमी ओवरटन आए हैं.  ओली पोप गेंदबाजों का सही रोटेशन कर रहे हैं. वोक्स ने अभी तक 7 ओवर फेंके हैं, जबकि गस एटिकसन ने 6 और जोश टंग ने 5 ओवर गेंदबाजी की है. इंग्लैंड ने सिर्फ तीन ही मेडन ओवर फेंके हैं, लेकिन रन बनाने के मौके कम दिए हैं. 
18.0 ओवर: भारत 46/2

Jul 31, 2025 17:00 (IST)

India vs England Live Score 5th Test:

इनिंग हीटमैप से समझिए कि गेंदबाजी कितनी मुश्किल हो रही है.

Jul 31, 2025 16:58 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: बीते 5 ओवरों का हाल

बीते 5 ओवरों में कितने रन आए हैं, यह देखिए. रन बनाने का मौका नहीं मिल पा रहा है भारतीय बल्लेबाजों को. इंग्लिश गेंदबाज कोई भी खराब गेंद नहीं फेंक रहे हैं. 

Jul 31, 2025 16:56 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: बादल छाए हुए हैं

India vs England, 5th Test Day 1 Live: मैदान पर बादल छाए हुए हैं. क्रीज पर गिल और सुदर्शन मौजूद हैं. बल्लेबाजी बिल्कुल भी आसान नहीं है. बीते 10 ओवर में सिर्फ 27 रन आए हैं. बल्लेबाजों की असल परीक्षा है इन परिस्थितियों में. गेंद स्विंग और सीम दोनों हुई हैं अभी तक.

17.0 ओवर: भारत 44/2

Jul 31, 2025 16:45 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: भारत को लगा दूसरा झटका

भारत को लगा दूसका झटका. बैक ऑफ लेंथ डिलवरी थी, जो पड़ने के बाद अंदर आई. थोड़ा अतिरिक्त उछाल मिला. केएल राहुल ने कट का प्रयास किया, लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ और गेंद बल्ले से लगकर टप्पा खाई और सीधे स्टंप्स से टकराई. नई गेंद के खिलाफ राहुल के संघर्ष पर पानी फिरा. राहुल 40 गेंदों में एक चौका लगाकर 14 रन बनाकर आउट हुए.
15.1 ओवर: भारत 38/2 

Jul 31, 2025 16:37 (IST)

India vs England, 5th Test Day 1 Live: पहला घंटा पूरा हुआ

तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में इंग्लैंड ने पहला घंटे में बेहतरी गेंदबाजी की है. इंग्लैंड एक विकेट लेने में सफल हुआ है. मेजबान देश की कोशिश लंच से पहले और विकेट लेना चाहेगी. इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने खुद को काफी अच्छे से संभाला है. उन्होंने गेंद को देर से और सही अपनी आंखों के नीचे खेला है. बीते 10 ओवरों में सिर्फ 27 रन आए हैं. भारत का रन रेट अभी 3 के नीचे है. साझेदारी अब 60 गेंदों में 26 रन की हो चुकी है.

13.0 ओवर: भारत 36/1. Sai Sudharsan 8(34) KL Rahul 13(36)

Jul 31, 2025 16:33 (IST)

IND vs ENG 5th Test: गिर पड़े सुदर्शन

इनस्विंग यॉर्कर का प्रयास था, लेकिन गेंद लो फुलटॉस रही. साई सुदर्शन हैरान रह गए. गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी और सुदर्शन ने अपना बैलेंस खो दिया और गिर पड़े. टंग की एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील थी, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने अपना सिर हिलाया और "इनसाइड एज" का संकेत दिया. 

12.2 ओवर: भारत 34/1

Jul 31, 2025 16:25 (IST)

IND vs ENG 5th Test: 10 ओवर पूरे हुए

शुरुआती 10 ओवर हो चुके हैं. केएल राहुल 13 पर तो सुदर्शन 5 के स्कोर पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच साझेदारी 23 रनों की हो चुकी है. गेंद काफी हरकत कर रही है, ऐसे में दोनों काफी संभल कर खेल रहे हैं. फैंस उम्मीद करेंगे कि यह दोनों ऐसी ही संभल कर खेलते रहे और भारत लंच से पहले कोई और विकेट ना गंवाए. 
10.0 ओवर: भारत 33/1 Sai Sudharsan 5(27) KL Rahul 13(25)

Jul 31, 2025 16:18 (IST)

IND vs ENG Live: लाइट्स जला दी गई हैं

फ्ल्ड लाइट्स जला दी गई हैं. कंडीशन बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल है. केएल राहुल और साई सुदर्शन संभल कर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 20 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. राहुल और सुदर्शन अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दे रहे हैं. संयत बल्लेबाजी जारी है. 
9.0 ओवर: भारत 30/1

Jul 31, 2025 16:12 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 1 Live: गेंदबाजी में बदलाव

IND vs ENG 5th Test Day 1 Live: गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. वोक्स की जगह जोश टंग को लाया गया है. अभी सिर्फ 8 ओवर हुए हैं. पिच पूरी तरह से हरी है. काफी घास है उस पर. स्थितियां पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है.
8.0 ओवर: भारत 18/1

Jul 31, 2025 16:07 (IST)

India vs England 5th Test Live: सुदर्शन-राहुल का प्रयास

साई सुदर्शन और केएल राहुल के बीच साझेदारी पनप रही है. गेंदबाजी शानदार हो रही है और कंडीशन के चलते गेंद काफी हरकत कर रही है. दोनों संभल कर खेल रहे हैं. 
7.0 ओवर: भारत 17/1

Jul 31, 2025 15:47 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 1 Live: जायसवाल 2 रन बनाकर आउट

भारत को पहला झटका लगा है. एटकिंसन ने अपना शिकार किया. दो आवाज आई थी. इंग्लैंड ने जुआ खेला और उन्हें फायदा मिला. ऐसा लग रहा था कि डकेट रिव्यू कॉल से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. यहां तक कि स्टोक्स भी ड्रेसिंग रूम में हैरान दिखे लेकिन पोप ने इसे सही कर लिया और इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम की ओर मुस्कुराते हुए डबल फिस्ट पंप किया. स्टोक्स अब ताली बजाते हुए जोर-जोर से हंसने लगे. जयसवाल एक बार फिर जल्दी आउट हो गए, पहले टेस्ट में शतक के बाद से उनका रिटर्न कम रहा है. अच्छी लेंथ की डिलीवरी एंगल से पैड पर आई. डिफेंस का प्रयास था, लेकिन चूक गए. पैर भी ज्यादा नहीं हिले. पता चला कि बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा अंतर था और हॉकआई तीनों लाल रंग के साथ लौट. जायसवाल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए.

3.1 ओवर: भारत 10/1

Jul 31, 2025 15:41 (IST)

IND vs ENG 5th Test Live: दूसरे छोर से गस एटिकसन

एक छोर से क्रिस वोक्स हैं और दूसरे से गस एटिकसन. एटिकसन इस सीरीज में पहली बार गेंदबाजी करेंगे. उन्हें अधिक उछाल मिली है. एटिकसन की गेंद हरकत कर रही है.

2.0 ओवर: भारत  3/0

Jul 31, 2025 15:36 (IST)

IND vs ENG Live: ओवरकास्ट कंडीशन

ओवरकास्ट कंडीशन है. तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी तय है. इंग्लैंड के पास कोई भी फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं है. ऐसे में इस पूरे मुकाबले में तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिल सकता है. जायसवाल-केएल राहुल की नजरें संयम से खेलते हुए पहला घंटा निकालने की होगी. जायसवाल ने भारत के रनों का खाता खोला है.
1.0 ओवर: भारत 2/0

Jul 31, 2025 15:31 (IST)

शुरू हुआ खेल

तो मैच शुरू हो चुका है. क्रीज पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स एक बार फिर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. 

Jul 31, 2025 15:28 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 1 Live: एक बार फिर टॉस हारे गिल

शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज़ में सभी पांच टॉस हारे हैं, और यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय पुरुष टीम की लगातार 15वीं टॉस हार है. पांच टेस्ट मैचों में यह पहली बार है कि ओली पोप ने कप्तान के रूप में टॉस जीता.

Jul 31, 2025 15:27 (IST)

IND vs ENG Live:

कवर्स हटा लिए गए हैं. मैच अपने समय पर शुरू होने जा रहा है. बता दें, लगातार सात टेस्ट मैचों में, टॉस जीतने वाली टीमों ने ओवल में पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुना है. मई 2023 से लगातार 22 फर्स्ट क्लास मैच इसी स्थान पर हुए.

Jul 31, 2025 15:19 (IST)

IND vs ENG Live: कवर से ढकी गई पिच

पिच को कवर से ढक दिया गया है. हल्की-हल्की बारिश हो रही है. उम्मीद है कि मैच अपने समय पर शुरू हो.

Jul 31, 2025 15:13 (IST)

India vs England LIVE Score, 5th Test Day 1: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

Jul 31, 2025 15:09 (IST)

India vs England LIVE Score, 5th Test Day 1: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारतीय टीम में चार बदलाव

भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं. पंत, शार्दुल और बुमराह की जगह जुरेल, करुण और प्रसिद्ध को शामिल किया गया है.

Jul 31, 2025 15:02 (IST)

IND vs ENG 5th Test Day 1 Live Updates: बारिश की वजह से टॉस में देरी

मैच शुरू होने से पहले आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने अपने रन-अप पूरे कर लिए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने नहीं. सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी शुरू होने के कारण पिच को ढक दिया गया है. टॉस में देरी होने की संभावना है. कवर हटाए जा रहे हैं, इसलिए टॉस जल्द ही होने वाला है.

Jul 31, 2025 14:59 (IST)

IND vs ENG 5th Test Live Updates: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड XI: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जैकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवरटन, 11 जोश टंग.

Jul 31, 2025 14:58 (IST)

IND vs ENG 5th Test Live Updates: आखिरी टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर बेन स्टोक्स का बयान

भारत के खिलाफ पाँचवें और आखिरी टेस्ट से पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि पिच पर ज़्यादा घास है और उन्हें उम्मीद है कि अब तक सीरीज़ की किसी भी अन्य पिच की तुलना में इस विकेट पर तेज़ गेंदबाज़ों को ज़्यादा मदद मिलेगी. 

Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor on Rahul Gandhi: शशि थरूर ने अपने ही नेता राहुल गांधी की बात को बताया गलत
Topics mentioned in this article