5 minutes ago

India vs England, 3rd Test Match Day 5 Live Updates: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है. भारत को जीत के लिए 60 से कम रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड की नजरें दो विकेट पर हैं. भारत को जडेजा से उम्मीद है. इससे पहले, लंच का ऐलान कर दिया गया है. भारत को जीत के लिए 81 रन चाहिए और उसके हाथ में केवल 2 विकेट हैं. भारत की जीत का दारोमदार रवींद्र जडेजा पर है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए. क्रिस वोक्स ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई और उसके साथ ही लंच का ऐलान हुआ. चौथे दिन स्टंप्स पर 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने ऋषभ पंत, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर के विकेट गंवाए हैं. केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पंत 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सुंदर खाता भी नहीं खोल पाए. (Scorecard)

इससे पहले, आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटककर को भारत को रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम के स्टंप तक 58 रन तक चार विकेट चटका दिए. भारत अच्छी शुरूआत नहीं कर सका और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए. करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए. नाइट वॉचमैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स के आउट करते ही स्टंप हो गया.

India Vs England Highlights, 3rd Test Day 5 | India vs England Lord's, London 

Jul 14, 2025 19:10 (IST)

India vs England Live: 28 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद

28 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी इंग्लैंड के पास. भारत को जीत के लिए 57 रन चाहिए. जडेजा 37 के स्कोर पर खेल रहे हैं. जडेजा और बुमराह के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को रन बनाने के लिए देखना होगा क्योंकि अब अधिक रन नहीं बचे हैं. जीत के लिए अब 57 रन चाहिए.
52.0 ओवर: भारत 136/8

Jul 14, 2025 19:06 (IST)

India vs England Live: गेंदबाजी में बदलाव हुआ

गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. बेन स्टोक्स नर्सनी एंड से हैं. मैच रोमांचक होता जा रहा है. जीत के लिए भारत को 58 रन चाहिए.

Jul 14, 2025 19:04 (IST)

India vs England Live:भारत को 58 रन चाहिए

ड्रिंक ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम से लगातार मैसेज आ रहे हैं. जडेजा वही रणनीति अपना रहे हैं. चार या पांच गेंद खेलिए और आखिरी की गेंद दीजिए बुमराह को. लेकिन भारत को रन के लिए भी ध्यान देना होगा. क्योंकि ऐसा करते ही दवाब इंग्लैंड पर होगा. अभी जीत के लिए भारत को 58 रन चाहिए. 
51.0 ओवर: भारत 135/8

Jul 14, 2025 19:00 (IST)

India vs England Live Score: जीत के लिए चाहिए 60 से कम रन

भारत को अब जीत के लिए 60 रन चाहिए. जडेजा ओवर की चार से पांच गेंद खुद खेल रहे हैं और आखिरी की दो गेंद दे रहे हैं बुमराह को. भारत की जीत में जडेजा अहम भूमिका निभा सकते हैं. अब जीत के लिए अधिक रन नहीं चाहिए. अच्छी बात है कि गेंद पुरानी हो गई है. जबकि पिच से मदद है, लेकिन उतनी अधिक नहीं. अचानक से इंग्लैंड के गेंदबाज बेअसर नजर आ रहे हैं.
50.0 ओवर: भारत 134/8

Jul 14, 2025 18:49 (IST)

India vs England Live Score: जडेजा का शानदार छक्का

रवींद्र जडेजा का शानदार  छक्का. भारत के लिए जीत की उम्मीद बनी हुई है. अब जीत के लिए केवल 62 रन चाहिए. जडेजा और बुमराह के बीच साझेदारी 19 रनों की हो चुकी है. गेंद पुरानी होते जा रही है और पिच से अधिक मदद नहीं मिल रही है गेंदबाजों को.
48.0 ओवर: भारत 132/8

Jul 14, 2025 18:47 (IST)

India vs England Live: रिव्यू से बचे जडेजा

इंग्लैंड को जिस विकेट की तलाश थी क्या वो आ गया है. पड़ने के बाद गेंद अंदर आई. लेकिन यह अंपायर्स कॉल है. सामने वाले पैड पर लगी है गेंद. जडेजा ने शॉर्ट खेलने का प्रयास किया था. लेकिन इम्पैक्ट ऑफ के बाहर है. जडेजा शॉर्ट खेलने गए थे. बच गए जडेजा.
47.4 ओवर: भारत 125/8 

Advertisement
Jul 14, 2025 18:38 (IST)

India vs England Live Score: भारत की उम्मीद बची हुई है

अभी एक छोर से जोफ्रा आर्चर हैं और दूसरे छोर से क्रिस वोक्स. भारत को जीत के लिए अब 69 रन चाहिए. गेंद 45 ओवर पुरानी हो चुकी है. पिच से मदद है, लेकिन गेंद उतनी नहीं जितना पहले घंटे में परेशान कर रही थी. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 12 रन की हो चुकी है. भारत अगर ऐसे ही खेलता रहा तो टीम इंडिया जीत सकती है यह मुकाबला.

45.0 ओवर: भारत 123/8

Jul 14, 2025 18:33 (IST)

India vs England Live Updates: दवाब बनाने के लिए खिलाड़ी आगे

अब दवाब बनाने के लिए खिलाड़ी आगे खड़े हैं. जडेजा 24 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. बुमराह 4 रन बना चुके हैं. दोनों को संभल कर खेलना होगा. भारत को जीत के लिए अब भी 70 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड को एक और विकेट की तलाश होगी.
44.0 ओवर: भारत 123/8.  Ravindra Jadeja 24(69) Jasprit Bumrah 4(11)

Advertisement
Jul 14, 2025 18:27 (IST)

India vs England Live Score: बुमराह का शानदार चौका

जसप्रीत बुमराह ने शानदार चौका जड़ा है. डीप मिड विकेट की दिशा में. भारत को अब जीत के लिए 70 रन चाहिए. जडेजा और बुमराह जीत दिलाने की कोशिश में. 
43.0 ओवर: भारत 123/8 Jasprit Bumrah 4(11) Ravindra Jadeja 24(63)

Jul 14, 2025 18:13 (IST)

India vs England Live Score:

खेल एक बार फिर शुरू हुआ. भारत की कोशिश होगी कि वह मैच अपने नाम करे. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेट चाहिए.
40.0 ओवर: भारत 112/8 Jasprit Bumrah 0(3) Ravindra Jadeja 17(53)

Advertisement
Jul 14, 2025 18:11 (IST)

India vs England Live Score: लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हुआ. देखना होगा कि क्या भारत कोई चमत्कार होगा. पिछली चार पारियों में बुमराह चार बार शून्य पर आउट हुए हैं.

Jul 14, 2025 18:07 (IST)

India vs England Live Score:

भारत को 81 रन और चाहिए. एक सफल टेस्ट रन-चेज़ में 9वें या 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बिल्कुल 81 है - वीवीएस लक्ष्मण और ईशांत शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (मोहाली, 2010) के बीच, इसके बाद 2019 में डरबन और हेडिंग्ले में क्रमशः 78* और 76* 10वें विकेट के लिए साझेदारी हुई.

Advertisement
Jul 14, 2025 17:39 (IST)

India vs England Live Score: लंच का ऐलान

यह सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा है. भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए थे. लेकिन जिस तरह से विकेट गिरते गए, उससे टीम इंडिया हार की कगार पर खड़ी है. इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है. भारत के हाथ में अब दो विकेट हैं. क्रीज पर जडेजा हैं, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच अब औपचारिकता भर है. भारत को यहां से जीतने के लिए चमत्कार करना होगा.

Jul 14, 2025 17:36 (IST)

India vs England Live: भारत को लगा 8वां झटका

भारत को 8वां झटका लगा है. नीतीश कुमार रेड्डी पवेलियन लौटे. क्रिस वोक्स ने अपना नाम कर दिया है. चौथे स्टंप पर गेंद थी और रेड्डी का संघर्ष समाप्त हुआ. पड़ने के बाद हल्का सा अंदर आई. अतिरिक्त उछाल था. इसे डिफेंड करने का प्रयास किया. रेड्डी 53 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए.

Jul 14, 2025 17:26 (IST)

India vs England Live Score: ब्राइडन कार्स पवेलियन एंड से जारी रहेंगे

ब्राइडन कार्स पवेलियन एंड से जारी रखेंगे. चौथी गेंद पर जोरदार अपील थी. काफी करीबी मामला था. भारत को जीत के लिए अब 81 रन चाहिए. लंच करीब है. जडेजा और रेड्डी के बीच साझेदारी 30 रनों की हुई. 
39.0 ओवर: 112/7

Jul 14, 2025 17:20 (IST)

India vs England Live Score: नर्सरी एंड से क्रिस वोक्स

नर्सरी एंड से क्रिस वोक्स हैं. बेन स्टोक्स अटैक से हटे हैं और उनकी जगह क्रिस वोक्स आए हैं. इंग्लैंड के कप्तान का आज यह एक लंबा स्पैल था. वोक्स, जडेजा के लिए राउंड द विकेट आएंगे. बस एक स्लिप और एक गली.

Jul 14, 2025 17:18 (IST)

India vs England Live Score: लंच करीब

लंच करीब है. उससे पहले जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स अटैक पर आए शायद. देखना होगा कौन किस एंड से बॉलिंग करता है. भारत चाहेगा कि लंच से पहले यह जोड़ी बनी रहे.जीत के लिए अब 85 रन चाहिए. भारत के लिए जरूरी है कि यह साझेदारी बनी रहे.
37.0 ओवर: भारत 108/7

Jul 14, 2025 17:12 (IST)

India vs England Live Score: शानदार चौका

India vs England Live Score: नीतीश रेड्डी ने जड़ा शानदार चौका. ऑफ साइड के बाहर फुल गेंद थी. रेड्डी ने शानदार चौका जड़ा है कवर की दिशा में. बीती 80 गेंदों में यह पहली बाउंड्री है.
35.4 ओवर: भारत 107/7

Jul 14, 2025 17:09 (IST)

India vs England Live Score: जडेजा-ब्राइडन कार्स भिड़े

रवींद्र जडेजा का शानदार शॉर्ट डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में. लग रहा था कि चौका होगा, लेकिन हुआ नहीं. दो रन दौड़कर लिए. इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार कुछ ना कुछ भारतीय गेंदबाजों से कहे जा रहे हैं. अब कार्से और जड़ेजा के बीच कुछ बातें हुईं. जब जडेजा पहला रन लेने जा रहे थे तो वे एक-दूसरे के सामने आए गे थे. जडेजा ने इशारा करते हुए कहा कि वह गेंद को देख रहे हैं. स्टोक्स जोड़ी के बीच में आते हैं और मामले को शांत करने की कोशिश करते हैं. भारत को जीत के लिए अब 90 रन चाहिए.
35.0 ओवर: भारत 103/7 

Jul 14, 2025 17:01 (IST)

India vs England Live: भारत ने पार किया 100 का आंकड़ा

India vs England Live: भारत ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. स्टोक्स अभी 7.2 ओवर कर चुके हैं. नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा के बीच साझेदारी 19 रनों की हो चुकी है. दोनों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. गेंद हरकत कर रही है, लेकिन जितना पहले घंटे में कर रही थी, उससे कम. लंच का समय नजदीक है. वहीं बुमराह ड्रेसिंग रूम में शेडो प्रैक्टिस कर रहे हैं. दोनों को रन लेने होंगे.
34.0 ओवर: 101/7

Jul 14, 2025 16:50 (IST)

India vs England Live Updates: 99 पर भारत

India vs England Live Score: स्टोक्स लगातार क्राउड और अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं. गेंद 30 ओवर पुरानी है और अब उतनी हरकत नहीं कर रही है. जडेजा और रेड्डी के बीच साझेदारी 17 रनों की हो चुकी है. रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी को आज कुछ करिश्मा करना होगा. भारत को जीत के लिए अब भी 94 रन चाहिए. 
31.0 ओवर: भारत 99/7

Jul 14, 2025 16:46 (IST)

India vs England Live Score:

बॉलिंग में बदलाव हुआ है. आर्चर गए हैं और ब्राइडन कार्स आए हैं. कार्स ने ही भारतीय विकेटों के पतझड़ की शुरुआत की है.  वह राउंड द विकेट आएंगे. भारत को अब जीत के लिए 95 रन चाहिए. गेंद 30 ओवर पुरानी हो चुकी है. आसमान में बादल हैं, लेकिन अभी धूप खिली हुई है. स्टोक्स और इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार स्लैजिंग कर रहे हैं. क्या अगला घंटा ये दोनों खेल पाएंगे. 
30.0 ओवर: भारत 97/7

Jul 14, 2025 16:38 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड का शिकंजा

इंग्लैंड के पॉकेट में यह मुकाबला है, अगर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. दिन की शुरुआत के बाद तीन विकेट लेकर उन्होंने भारत को तेजी से ना सिर्फ बैकफुट पर धकेला बल्कि शिकंजा भी कस लिया. भारत को जीत के लिए अब 98 रन और चाहिए. क्रीज पर अभी नीतीश रेड्डी और रवींद्र जेडजा की जोड़ी मौजूद है. दोनों  के बीच 13 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों धीरे-धीरे रन बटोर रहे हैं. अब बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह आएंगे. 
29.0 ओवर: भारत 95/7

Jul 14, 2025 16:25 (IST)

India vs England Live Updates: जीत के लिए चाहिए 100 रन

भारत को अब जीत के लिए 100 रन चाहिए. हाथ में सिर्फ तीन विकेट हैं. नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा विकटों के बीच दौड़ लगाते हुए रन गति को बनाए रखे हुए हैं. यह अच्छा है क्योंकि रन आ रहे हैं. अब जीत के लिए भारत को 100 रन चाहिए. जडेजा और रेड्डी पर काफी जिम्मेदारी है क्योंकि इसके बाद सिराज और बुमराह हैं, जिन्हें बल्लेबाजी करनी है. और जडेजा और रेड्डी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

27.0 ओवर: भारत 93/7

Jul 14, 2025 16:13 (IST)

India vs England Live: एक और झटका

एक और झटका. अब जोफ्रा आर्चर ने शानदार कैच लपका है. सुंदर को जाना होगा. 11 रन के अंदर भारत ने 3 विकेट गंवाया है. भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. जीत के लिए 111 रन और चाहिए. कहां से कहां आ गया मैच, भारत ने सिर्फ 11 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. अब सुंदर को जाना होगा. वाशिंगटन सुंदर ने फुल गेंद को सीधे बल्ले से खेलने का प्रयास किया था. गेंद हवा में गई. और जोफ्रा आर्चर ने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर कैच लपका. भारत के लिए वापसी  कठिन होती जा रही है. अब कोई स्पेश्लिस्ट बल्लेबाज नहीं है. जडेजा और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं.

23.5 ओवर: भारत 82/7

Jul 14, 2025 16:07 (IST)

India vs England Live Updates: केएल राहुल भी लौटे पवेलियन

भारत को छठा झटका लगा है. केएल राहुल पवेलियन लौटे. बेन स्टोक्स ने यह झटका दिया है. भारत के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. टीम को जीत के लिए अभी भी 112 रन चाहिए. पांचवें-छठे स्टंप पर गेंद गिरने के बाद तेजी से अंदर आई और राहुल के पैड पर लगी. इंग्लैंड ने जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने नकार किया. बेन स्टोक्स ने रिव्यू का फैसला लिया. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही है. केएल राहुल को जाना होगा. यह मैच कहां से कहां चला गया है. कमाल की गेंदबाजी हो रही है लॉर्ड्स टेस्ट में.   इंग्लैंड अब इस मैच में आगे है.

23.5 ओवर: भारत 82/7

Jul 14, 2025 16:05 (IST)

India vs England Live Score: चुभेंगे ये रन

भारत ने पहली पारी में 31 रन एक्सट्रा के दिए. 11 बाई के, 13 लेग बाई के. 5 वाइड और दो नो बॉल. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन एक्स्ट्रा के दिए. 25 बाई के. 6 लेग बाई के और एक नो बॉल. यह रन चुभने वाले हैं भारत को.

Jul 14, 2025 16:02 (IST)

India vs England Live Score: भारत का स्कोर 100 के करीब

आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा के बल्ले से चौका आया है. भारत के लिए जरूरी है कि रन आते रहे क्योंकि इससे भारत पर दवाब कम होता जाएगा. टीम इंडिया चाहेगी कि जैसे भी हो रन आएं. यह घंटा काफी अहम होने वाला है, क्योंकि गेंद हरकत कर रही है. क्रीज पर वो दो खिलाड़ी हैं, जो इस दौरे पर गए सबसे अनुभवी खिलाड़ी है. इन दोनों पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है.

23.0 ओवर: इंग्लैंड 80/5

Jul 14, 2025 15:57 (IST)

India vs England Live Score: जीत के लिए 120 रन चाहिए

भारत को अब 120 रन चाहिए, लेकिन इस पिच पर इतने रन बनाने आसान नहीं होंगे. पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही है. गेंद अभी 22 ओवर पुरानी है. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स गेंदबाजी नहीं बल्कि रॉकेट फेंक रहे हैं, ऐसा लग रहा है. केएल राहुल, जिनके पास तकनीक है, सारा दारोमदार उन्हें पर होगा.
22.0 ओवर: भारत 75/5

Jul 14, 2025 15:47 (IST)

India vs England Live Score: भारत को पांचवां झटका

जोफ्रा आर्चर की गेंद पड़ने के बाद अंदर आई. सीधे लेग स्टंप उखड़ गया. भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ऑफ स्टंप के करीब थी गेंद. ऋषभ पंत ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद उनके डिफेंस को चीरती हुई स्टंप से टकराई. मैच पर इंग्लैंड धीरे-धीरे पकड़ बनाते जा रही है. पंत 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 

20.5 ओवर: भारत 71/5

Jul 14, 2025 15:47 (IST)

India vs England Live Score: आगे बढ़कर जड़ा चौका

ऋषभ पंत ने जोफ्रा आर्चर को आगे बढ़कर एक हाथ से चौका जड़ा है. पंत आज काफी अहम होंगे. वो जिस तरह से बल्लेबाजी करेंगे, वो काफी अहम होगा.
20.3 ओवर: भारत 71/4

Jul 14, 2025 15:40 (IST)

India vs England Live:

इंग्लैंड का नजरिया साफ नजर आ रहा है. वो ऋषभ पंत के खिलाफ शरीर पर शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल कर रही है, ताकि पंत पुल शॉर्ट खेलने के लिए जाएं. दिन के पहले रन ऋषभ पंत के बल्ले से आए. उन्होंने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर चार रन बटोरे. शुरुआती घंटा काफी महत्वपूर्ण है. 
19.0 ओवर: भारत  63/4

Jul 14, 2025 15:32 (IST)

India vs England Live Updates: शुरू हुआ तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ. भारत के लिए ऋषभ पंत दिन की पहली गेंद खेलेंगे. स्टोक्स अपने ओवर को पूरा करेंगे. 

Jul 14, 2025 15:27 (IST)

India vs England Live Updates: ऐसा रहा दूसरा दिन

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम संकट में है. इंग्लैंड के दिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे. 

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले लौट गए. करुण नायर 14 रन, कप्तान गिल 6 रन और नाइट वॉच मैन के रूप में आए आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए. 

भारतीय टीम के लिए एकमात्र अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. 47 गेंद की पारी में राहुल ने 6 चौके लगाए हैं. पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है. राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है. दोनों ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है. भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है. 

इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 2 जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए. इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 192 रनों पर समेट कर टीम की जीत के लिए आदर्श भूमिका बनाई.  

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे. सुंदर ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 192 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी. जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिए थे.

वहीं, भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 387 रनों पर सिमट गई थीं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 387 रन बनाए थे. जबकि भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे. भारत ने भी अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक एवं पंत और जडेजा के अर्धशतक के दम पर 387 रन बनाए थे.

Jul 14, 2025 15:21 (IST)

India vs England Live: स्वागत है आपका

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर. भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी दिन 135 रन चाहिए, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट का आखिरी दिन काफी रोमांचक होने वाला है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, Pappu Yadav भी पहुंचे
Topics mentioned in this article