11 months ago

India vs England : विशाखापट्टनम टेस्ट मैच (IND vs ENG) में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया. जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली. भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने 3 और अश्विन के खाते में तीन विकेट आए. इसके अलावा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक -एक विकेट मिला. वहीं, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे जिसमें यशस्वी जायसवाल ने शानदार 209 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में  भारत ने 255 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर आउट हो गई थी. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी.  (SCORECARD)

Here are the Hight light of 2nd Test Match Day 4 Between  India vs England Straight from (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam):

Feb 05, 2024 14:18 (IST)
India vs England: टॉम हार्टले आउट ! भारत की 106 रनों से जीत
भारत ने पहला टेस्ट मैच 106 रनों से जीत लिया. बुमराह ने मैच में 3 विकेट लिए. 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में 292/10, भारत 106 रनों से जीता
Feb 05, 2024 14:07 (IST)
IND vs ENG Live: शोएब बशीर आउट !
 शोएब बशीर के रूप में इंग्लैंड को नौवां झटका लगा है. बशीर को मुकेश कुमार ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. 

इंग्लैंड 281/9 (67.3 ओवर)
Feb 05, 2024 13:49 (IST)
IND vs ENG Live SCORE: फोक्स आउट !
 बुमराह ने फोक्स को  आउट कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है. बेन फोक्स 36 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर इंग्लैंड को हार की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया है 

इंग्लैंड 275/8 (65 ओवर) भारत को जीत के लिए चाहिए 2 विकेट 
Feb 05, 2024 13:42 (IST)
India vs England Live, हार्टले बाल-बाल बचे
हार्टले की हथेली के ऊपर की ओर लगी गेंद, जिससे कारण बल्लेबाज आउट होने से बच गया. लेकिन मैदान पर काफी कंप्यूजन देखने को मिला. पहले अंपायर ने कैच आउट की अपील के बाद उंगली उठाकर बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था. जिसके बाद  हार्टले ने DRS लिया जिसमें साफ पता चला की गेंद बल्लेबाज के बल्ले से लगकर नहीं बल्कि हथेली पर लगकर गई है जिसके कराण उन्होंने नॉट आउट करार दिया. फिर LBW के लिए भी चेक किया गया जिसमें भी बल्लेबाज बच गए. थर्ड अंपायर ने LBW के लिए अंपायर कॉल के जरिए फैसला सुनाया और हार्टले रन आउट होने से बच गए. वहीं, जब रोहित ने अंपायर से पूछा कि अंपायर कॉल में तो बल्लेबाज आउट है तो फिर मैदानी अंपायर ने समझाया कि "मैंने कैच के लिए दिया था आउट."

Feb 05, 2024 13:29 (IST)
India vs England Live: हार्टले और फोक्स के बीच आठवें विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप हो गई है. भारतीय कप्तान अश्विन से लगातार गेंदबाजी करा रहे हैं. अश्विन टेस्ट मे ं499 विकेट ले चुके हैं. 500 विकेट से एक विकेट दूर हैं अश्विन.

इंग्लैंड 262/7 ( 62 ओवर), भारत से इंग्लैंड 137 रन पीछे
Feb 05, 2024 13:09 (IST)
India vs England Live: भारत को जीत के लिए 3 विकेट की दरकार
भारतीय टीम जीत के बेहद करीब है. तीन विकेट की दरकार है, इस समय इंग्लैंड के 7 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर फोक्स और हार्टले बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में- 242/7 (57 ओवर), इंग्लैंड की टीम भारत से 157 रन पीछे
Advertisement
Feb 05, 2024 12:54 (IST)
India vs England Live Score: बेन स्टोक्स रन आउट ! इंग्लैंड के 7 विकेट गिरे
श्रेयस अय्यर की शानदार थ्रो के सामने बेन स्टोक्स रन आउट हो गए हैं. स्टोक्स के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. अब भारत को जीत के लिए केवल 3 विकेट की दरकार है. स्टोक्स केवल 11 रन ही बना सके.

इंग्लैंड 220/7 (53 ओवर), भारत को जीत के लिए चाहिए 3 विकेट 
Feb 05, 2024 12:34 (IST)
India vs England Live: स्टोक्स और फोक्स पारी को आगे बढ़ा रहे हैं
बेन स्टोक्स और बेन फोक्स इंग्लैंड की हार को टालने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन लक्ष्य काफी बड़ा है. यहां से चमत्कार ही इंग्लैंड को बचा सकती है. हालांकि अब इंग्लैंड की टीम भारत से 189 रन पीछे है.

इंग्लैंड 210/6 (48.3 ओवर), टारगेट 399 रन
Advertisement
Feb 05, 2024 12:13 (IST)
India vs England Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार
लंच ब्रेक के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. भारत को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है. इंग्लैंड के लिए क्रीज पर बेन स्टोक्स और फोक्स मौजूद हैं. 

इंग्लैंड 194/6 (43 ओवर),  इंग्लैंड, भारत से 205 रन दूर
Feb 05, 2024 11:35 (IST)
India vs England Live: लंच ब्रेक- इंग्लैंड 194/6 (42.4 ओवर)
लंच ब्रेक के समय इंग्लैंड ने 194/6 (42.4 ओवर) रन बनाए हैं. भारत अब जीत से 4 विकेट की दूरी पर है. अश्विन, बुमराह, कुलदीप और अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने से रोक दिया है. अब क्रीज पर बेन स्टोक्स नाबाद हैं. 

इंग्लैंड 194/6 ( 42.4 ओवर), भारत से इंग्लैंड 205 रन दूर
Advertisement
Feb 05, 2024 11:26 (IST)
India vs England Live Score: क्रॉली लौटे पवेलियन
73 रन की पारी खेलने के बाद जैक क्रॉली कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए और पवेलियन लौटे. क्रॉली के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. अब क्रीज पर स्टोक्स और बेयरस्टो मौजूद हैं. 

इंग्लैंड 194/5 (42 ओवर), इंग्लैंड भारत से 205 रन पीछे
Feb 05, 2024 11:18 (IST)
India vs England Live Score: क्रॉली और बेयरस्टो क्रीज पर
जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो शुरुआती विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश में लगे हुए हैं. क्रॉली जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि यह बल्लेबाज आज शतक जमाने के मुड में हैं. 

इंग्लैंड 192/4 (41 ओवर), भारत से इंग्लैंड 207 रन पीछे
Advertisement
Feb 05, 2024 10:44 (IST)
India vs England Live Score: जो रूट OUT !
अश्विन की मैजिक का कमाल देखने को मिल रहा है. अश्विन ने जो रूट (16) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. 

इंग्लैंड 155/4 (30.6 ओवर), भारत से इंग्लैंड 244 रन पीछे
Feb 05, 2024 10:31 (IST)
India vs England Live: पोप आउट !
ओली पोप को स्लिप में कैच कराकर अश्विन ने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. पोप 23 रन ही बना सके. पोप का कैच स्लिप में रोहित ने लपका .

इंग्लैंड 132/3 (28.2 ओवर), भारत से इंग्लैंड 267 रन पीछे
Feb 05, 2024 10:21 (IST)
India vs England Live Score: जैक क्रॉली का अर्धशतक
क्रॉली ने अर्धशतक जमा दिया. इस समय क्रीज पर ओली पोप और क्रॉली भारतीय गेंदबाजों का सामना जमकर कर रहे हैं. इंग्लैंड 125/2 (26.3 ओवर)
Feb 05, 2024 10:17 (IST)
India vs England Live Score: इंग्लैंड 100 रनों के पार
जैक क्रॉली की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. क्रॉली अपने अर्शतक के करीब हैं. उनका साथ ओली पोप दे रहे हैं. 

इंग्लैंड 112/2 (25 ओवर), भारत से 287 रन पीछे
Feb 05, 2024 10:06 (IST)
India vs England Live Score: रेहान अहमद आउट !
अक्षर पटेल ने रेहान को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. रेहान 23 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर विकेट के सामने पाए गए. अंपायर ने अपील के तुरंत बाद lBW आउट करार दे दिया. अब क्रीज पर ओली पोप साथी बल्लेबाज क्रॉली का साथ देने पहुंचे हैं. 

इंग्लैंड दूसरी पारी- 95/2 (21.5 ओवर), भारत से 298 रन पीछे
Feb 05, 2024 09:53 (IST)
India vs England Live Score: क्रॉली और रेहान क्रीज पर
क्रॉली और रेहान ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया है. भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी में- 83/1 (19.2 ओवर) , भारत से 316 रन पीछे
Feb 05, 2024 09:39 (IST)
IND vs ENG Live: शुभमन गिल हुए चोटिल
भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी दाहिनी तर्जनी में चोट के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं. उनकी जगह अनकैप्ड खिलाड़ी सरफराज खान को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए हैं. 
Feb 05, 2024 09:36 (IST)
India vs England Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू
चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 332 रन और बनानें हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है. क्रीज पर क्रॉली और रेहाम मौजूद हैं. 

इंग्लैंड दूसरी पारी- 67/1 (15 ओवर), लक्ष्य से 332 रन दूर
Feb 05, 2024 09:18 (IST)
India vs England Live: अश्विन 500 विकेट के करीब
भारतीय स्पिनर अश्विन 500 विकेट के करीब हैं. अश्निन ने अबतक 497 विकेट चटका लिए हैं. 3 विकेट और लेते ही अश्विन टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बन जाएंगे.भारत के अनिल कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. 
Feb 05, 2024 09:16 (IST)
India vs England Live Score: इंग्लैंड के 'बैजबॉल' और भारत की गेंदबाजी में कौन मारेगा बाजी?
चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 'बैजबॉल' रणनीति के सहारे भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करेगी. भारत ने इंग्लैंड ने 399 रनों का टारगेट दिया है. जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रन और चाहिए. ऐसे में आज चौथा दिन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय गेंदबाजों के सामने बैजबॉल की चुनौती होगी. इस समय क्रीज पर क्रॉली 29 और नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए रेहाण अहमद 9 रन बनाकर नाबाद हैं. अश्विन को एक विकेट मिला है. 

इंग्लैंड दूसरी पारी 67/1 (14 ओवर), लक्ष्य से 332 रन पीछे
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: Imphal में हथियारबंद उपद्रवियों ने किया हमला, एक पुलिस अफसर समेत 2 लोग घायल
Topics mentioned in this article