एजबेस्टन टेस्ट में हुए नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोप में बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

बर्मिंघम पुलिस ने शुक्रवार को एक 32 वर्षीय व्यक्ति को एजबेस्टन टेस्ट के दौरान नस्लवादी दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Edgbaston में नस्लवादी दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति हिरासत में
नई दिल्ली:

बर्मिंघम पुलिस ने शुक्रवार को ये पुष्टि किया कि उन्होंने भारत-इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार की रिपोर्ट के बाद एक 32 वर्षीय व्यक्ति को "नस्लवाद को बढ़ावा देने के सार्वजनिक आदेश अपराध" के तहत गिरफ्तार किया है. पांचवें टेस्ट के चौथे दिन कई भारतीय फैंस ने ट्विटर पर खुलासा किया था कि स्टेडियम में उन्हें दूसरे फैंस द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. बर्मिंघम पुलिस ये भी पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को “पूछताछ के लिए अभी हिरासत में रहेगा."

बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ शुक्रवार को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, "गिरफ्तार. बर्मिंघम में सोमवार को टेस्ट मैच के दौरान नस्लीय, अपमानजनक व्यवहार की शिकायत पर 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है."

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘स्काई स्पोर्ट्स न्यूज' को बताया, “हमने बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की खबरों की आपराधिक जांच शुरू कर दी है.”

उन्होंने कहा,  “वहां जो हुआ हम वह समझने के लिए एजबेस्टन के अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहे हैं. हम इस तरह की नस्लवादी भाषा या इशारों को सुनने वाले किसी भी व्यक्ति को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है और वीडियो फुटेज के माध्यम से उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे है.”

आगे ऐसे मामलों से निपटने के लिए वारविकशर ने एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दर्शकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)'  को तैनात करने का फैसला किया. ये अधिकारी ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे.”'

नस्लीय दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सामने आने के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा था कि वो इंग्लैंड और भारत के बीच जारी रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के दौरान फैंस पर नस्लीय टिप्पणी होने की खबरों पर चिंतित और गंभीर हैं.

ईसीबी (England Cricket Board) ने कहा था कि वो एजबेस्टन में अपने सहयोगियों के साथ संपर्क में है, जो इस मसले की जांच कर रहे हैं. पूर्व यॉर्कशायर क्रिकेटर अजीम रफीक, जिन्होंने यॉर्कशायर में नस्लवाद और धमकाने के आरोप लगाए थे, ने कुछ ट्वीट्स शेयर करते हुए उन पर सभी का ध्यान खींचा है, जिसमें एजबेस्टन की भीड़ द्वारा भारतीय प्रशंसकों के साथ नस्लवादी दुर्व्यवहार किया गया था. 
रविंद्र जडेजा और CSK के बीच सब All is well नहीं! खिलाड़ी ने आईपीएल टीम के सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से हटाए

VIDEO: हार्दिक पांड्या और पत्नी नताशा का गाना हुआ वायरल, डांस और यादों से भरा हुआ है नया ट्रैक 

Advertisement

बहुत जल्द Virat Kohli की टी20 टीम से हो सकती है छुट्टी, कपिल देव ने बताया कारण 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया कि क्रिकेट में नस्लवाद की कोई जगह नहीं हैं और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. 

ईसीबी ने लिखा, "हम आज के टेस्ट मैच में नस्लवादी दुर्व्यवहार की रिपोर्ट सुनने से बहुत चिंतित हैं. हम एजबेस्टन में सहयोगियों के संपर्क में हैं जो जांच करेंगे. क्रिकेट में नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है."

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम ने चौथी पारी में 378 रन के मुश्किल टारगेट को चेस करके सात विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ पिछले साल शुरू हुई सीरीज में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर ड्रॉ किया.  

(भाषा के इनपुट के साथ)

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
S Jaishankar UAE Visit: एस जयशंकर ने किया UAE का दौरा | Top 10 International News