Video: रोहित शर्मा हुए आउट तो कोहली से पहले क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंच गया फैन, फिर हुआ कुछ ऐसा

लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 59 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 156 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा हुए आउट तो क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचा फैन

ENG vs IND 3rd test: लीड्स टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और 59 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रोहित ने 156 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए. इसके अलावा हिट मैन ने बल्ले से एक करिश्माई छक्का भी जमाया. रोहित जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 116 रन था. रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर फैन्स और क्रिकेट पंडित भी हैरान रह गए. दरअसल जब रोहित आउट हुए तो कोहली से पहले एक इंग्लिश शख्स 'जारवो' (An English fan named Jarvo) पैड पहनकर बल्लेबाजी करने क्रीज की ओर जाने लगा. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अंपायर ने फिर शख्स को बाहर जाने के लिए कहा. मैदान पर सिक्योरिटी गार्ड आए और उन्हें पकड़कर मैदान से बाहर ले गए. 

ENG vs IND: रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में किया स्पेशल कारनामा

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान भी यह इंग्लिश फैन मैदान पर भारत की जर्सी पहनकर फील्डिंग करने पहुंच गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब लीड्स टेस्ट मैच में भी इस इंग्लिश फैन ने अपनी खुराफाती से क्रिकेट फैन्स को हंसने के लिए मजबूर कर दिया. 

Advertisement

तीसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए हैं, जिसमें कप्तान रूट ने 121 रन की शानदार पारी खेली. भारत पर इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 354 रन की बढ़त बनाई है.

Advertisement

Video: जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान

Advertisement

दूसरी पारी में भारत के रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया तो वहीं यह खबर लिखे जाने तक पुजारा भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे हैं. हालांकि भारत के केएल राहुल कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Gurpreet Gogi Death: AAP विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत | Breaking News | Punjab| Ludhiana