3 minutes ago

India vs England, 3rd Test Match Day 4 Live Updates: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड से मिले जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को करुण नायर के रूप में दूसरा झटका लगा है, जो 14 के निजी स्कोर पर ब्राइडन कार्स का शिकार बने. उनसे पहले जायसवाल खाता भी नहीं खोल पाए और आर्चर ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. क्रीज पर अभी कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी मौजूद है, जिनकी कोशिश दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए भारत को जीत के मुहाने पर लाने की होगी.(IND vs ENG Live Scorecard)

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदों के सामने इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं पाए और इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई. भारत को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 193 रन बनाने हैं. दूसरे दिन नई गेंद से भारतीय गेंदबाज पहले ही सेशन से आक्रमक दिखे. सिराज ने बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी को तोड़ा और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, जो बशीर के विकेट पर जाकर रूका. 

दिन के पहले सेशन में भारत ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाज- बेन डकेट (12), ओली पोप (4), जैक क्रॉली (22) और हैरी ब्रूक (23) के विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड पहले सेशन में 98 रन बनाने में सफल हुई. इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर मैच को भारत से दूर ले जाने का प्रयास किया. रूट और स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई.

लेकिन दूसरे सेशन में अटैक पर लगाए जाने के बाद सुंदर ने जो रूट और जेमी स्मिथ को बोल्ड कर भारत को मैच में कंट्रोल दिला दिया. दिन के आखिरी सेशन में बुमराह और सुंदर ने बचे हुए विकेट भी निकाले. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 96 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जबकि स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सुंदर के खाते में 4 तो सिराज और बुमराह के खाते में 2-2 सफलताएं आई. वहीं आकाश दीप और रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.

India Vs England LIVE Score, 3rd Test Day 4 | India vs England Live Cricket Score Lord's, London 

Jul 13, 2025 22:47 (IST)

India vs England Live: भारतीय कप्तान भी लौटे

भारतीय कप्तान शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन. एलबीडब्ल्यू की अपील थी और अंपायर ने उंगली उठाई. गिल प्लंब हुए थे. रिव्यू का फैसला लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद मिडिल स्टंप को हिट करती. इंग्लैंड अग्रेसिव हैं. पड़ने के बाद अंदर आई और गिल ने अगले पैड पर नी रोल पर लगी.

15.0 ओवर: भारत 53/3

Jul 13, 2025 22:43 (IST)

India vs England Live: रिव्यू से बचे गिल

इंग्लैंड की जोरदार अपील और अंपायर ने उंगली उठाई. गिल ने रिव्यू लेने में देर नहीं की. यॉर्कर लेंथ की गेंद थी, जिस पर बिना पैर हिलाए डिफेंड करने का प्रयास था. बाहरी किनारे की अपील थी. अल्ट्राएज में दिखा कि कोई गेंद और बल्ले में कोई कनेक्शन नहीं हुआ है.
14.1 ओवर: भारत 47/2

Jul 13, 2025 22:41 (IST)

India vs England Live:

शुभमन गिल और केएल राहुल. क्या यह दोनों यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि भारत दिन के अंत तक कोई विकेट ना गंवाए? इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है. भारत को जीत के लिए 146 रन चाहिए. आखिरी घंटे का खेल जारी है. संभल कर खेलना होगा, दोनों को.
14.0 ओवर: इंग्लैंड 47/2

Jul 13, 2025 22:35 (IST)

India vs England Live: भारत को दूसरा झटका लगा

करुण नायर आउट हुए. भारत को दूसरा झटका लगा है. एक बार फिर क्रीज पर जमने के बाद करुण नायर बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ब्राइडन कार्स ने अपना शिकार किया. खराब फैसला था, गेंद छोड़ने का. लेंथ गेंद की चौथे स्टंप पर. बाहर के लिए खेलने गए थे. अंपायर पॉल रिफ़ेल के उंगली उठाने से पहले ही उन्होंने चलना शुरू कर दिया था. लेकिन उनके घुटने पर चोट लग गई और वह खुद को संभालने के लिए दूर चले गए. इम्पैक्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह शॉट नहीं खेल रहे थे और अंपायर रिफ़ेल ने तुरंत अपनी उंगली ऊपर कर दी. भारत को दूसरा झटका लगा है. केएल राहुल ने बात करने के बाद करुण नायर ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला लिया है. 33 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए करुण नायर.
12.3 ओवर:  भारत 41/2

Jul 13, 2025 22:31 (IST)

India vs England Live Updates:

आखिरी के पौने घंटे का खेल बाकी है. गेंदबाजी में बदलाव हो चुका है. अभी एक छोर से ब्राइडन कार्स हैं और दूसरे छोर से बेन स्टोक्स. करुण नायर और केएल राहुल अब क्रीज पर जम चुके हैं. भारत की कोशिश यहां से कोई विकेट गंवाने की नहीं होगी.  
12.0 ओवर: भारत 40/1

Jul 13, 2025 22:10 (IST)

India vs England Live:

दो अच्छे ओवर गए हैं. क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर ने अपने-अपने ओवरों में एक-एक रन दिया है. वोक्स वॉर्मअप हो रहे हैं. इस पिच पर लक्ष्य भले 193 का हो, लेकिन यह आसान नहीं दिख रहा है. गेंद काफी हरकत कर रही है. आने वाले बल्लेबाजों को भी दिक्कत होगी. भारत उम्मीद करेगा कि दिन का खेल खत्म होने तक पांचवें दिन का खेल महज औपचारिकता भर रहे.
8.0 ओवर: भारत 28/1 KL Rahul 17(23) Karun Nair 10(18)

Advertisement
Jul 13, 2025 22:00 (IST)

India vs England Live Updates: दो और बाउंड्री

जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में पहले करुण नायर और फिर केएल राहुल ने शानदार चौके जड़े हैं ऑफ साइड में. बीती 7 गेंदों में चार बाउंड्री आई. केएल राहुल और करुण नायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, अभी तक.
6.0 ओवर: भारत 26/1

Jul 13, 2025 21:56 (IST)

India vs England Live Updates: दो शानदार चौके

जीवनदान मिलने के बाद केएल राहुल ने दो शानदार चौके जड़े हैं. दोनों ही स्क्वायर की दिशा में आए हैं. इससे उन्हें आत्मविश्वास जरूर मिला होगा. ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बाउंड्री आई.
5.0 ओवर: भारत 17/1 KL Rahul 13(15) Karun Nair 4(8)

Advertisement
Jul 13, 2025 21:54 (IST)

India vs England Live: केएल राहुल को जीवनदान मिला

केएल राहुल को जीवनदान मिला है. अपनी ही गेंद पर कैच नहीं लपक पाए क्रिस वोक्स. ऑफ साइड पर फुलर गेंद थी. राहुल डाइव करने गए. लेकिन इसे नीचे नहीं रख पाए. बॉलर के पास गेंद गई. वोक्स ने दोनों हाथ लगाए. लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई. यह मुश्किल मौका था. राहुल को 5 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला है. इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है.
4.3 ओवर: भारत 9/1

Jul 13, 2025 21:49 (IST)

India vs England Live: पिच दिखा रही रंग

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज को भी मुश्किल हो रही है. भले ही लक्ष्य 200 से कम का हो, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है. वोक्स और आर्चर के सामने संभल कर खेलना होगा, भारत को. क्रीज पर अभी दो अनुभवी मौजूद है, केएल राहुल और करुण नायर. और इस जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है. 
3.0 ओवर: भारत 5/1

Advertisement
Jul 13, 2025 21:42 (IST)

India vs England LIVE Score: भारत को पहला झटका

India vs England LIVE Score जायसवाल ने ये क्या किया...भारत को पहला झटका लगा. इस शॉर्ट की कोई जरूरत ही नहीं थी. दूसरी पारी में भी आर्चर का शिकार बने जायसवाल. बिना कोई विकेट गंवाए पवेलियन लौटना होगा. 141 की रफ्तार से गेंद थी. शॉर्ट बॉल थी. जायसवाल ने पुल मारने का प्रयास किया. लेकिन गेंद काफी बाउंस थी. पांचवें स्टंप पर थी गेंद. इस शॉर्ट पर कोई कंट्रोल ही नहीं था उनका. रन बनाने के लालच में बड़ा शॉर्ट खेल बैठे. गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ. गेंद हवा में उठी और विकेट के पीछे जेमी स्मिथ ने आसान का कैच लपका. 
1.4 ओवर: भारत 5/1

Jul 13, 2025 21:39 (IST)

केएल राहुल के बल्ले से आए पहले रन

केएल राहुल ने फाइन लेग की तरफ शॉर्ट खेलकर चार रन बटोरे हैं और इसके साथ ही भारत के पहले रन आए. राहुल काफी अहम होंगे, भारत की जीत में.
1.2 ओवर: भारत 4/0

Advertisement
Jul 13, 2025 21:36 (IST)

India vs England Live: मेडन ओवर से शुरुआत

भारत की मेडन ओवर से शुरुआत हुई है. जायसवाल डिफेंड कर रहे हैं. दिखा रहा है कि भारत आज कोई विकेट नहीं गंवाना चाहेगा. जिस तरह से बुमराह को फायदा मिला था नर्सरी एंड से, जोफ्रा आर्चर के लिए भी इंग्लैंड यही सोच रही होगी. 
1.0 ओवर: भारत 0/0

Jul 13, 2025 21:31 (IST)

India vs England Live Updates: भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाड़ी फील्ड पर हैं. क्रिस वोक्स नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. वोक्स पवेलियन एंड से हैं. नर्सरी एंड से आर्चर होंगे फिर. जायसवाल पहली गेंद खेलेंगे.

Jul 13, 2025 21:29 (IST)

India vs England Live: भारत का शिकंजा

दूसरी पारी में इंग्लैंड 192 पर ऑल आउट. यह भारत के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी. भारत ने इंग्लैंड पर शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है अब बल्लेबाजों को अपना काम करना होगा. यह मैच लगता नहीं कि पांचवें दिन दूसरे सेशन तक जाएगा. आज अभी एक घंटे का खेल बाकी है. भारत की कोशिश बिना कोई विकेट गंवाए दिना का खेल खत्म करने की होगी. भारत ने 1986, 2014 और 2021 में लॉर्ड्स पर मैच जीत है. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए. मो. सिराज ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए. नीतीश रेड्डी ने 20 रन देकर 1 विकेट लिया. आकाश दीप ने 30 रन देकर 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए.

Jul 13, 2025 21:20 (IST)

चलिए सिमटी इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की पारी सिमटी 192 पर यानी लॉर्ड्स का राजा बनने के लिए भारत को 193 रन बनाने होंगे. सुंदर ने बशीर को बोल्ड किया. भारत ने 200 से कम से स्कोर पर इंग्लैंड को समेट दिया है. चायकाल के बाद ताश के पत्तों की तरह इंग्लैंड के चार विकेट गिरे.

62.1 ओवर: इंग्लैंड 192

Jul 13, 2025 21:15 (IST)

India vs England Live Updates: ड्रेसिंग रूम में तैयार इंग्लिश खिलाड़ी

तस्वीरों में दिख रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी फील्डिंग के लिए तैयार हैं. देखने वाली बात होगी कि जोफ्रा आर्चर और बशीर की जोड़ी और कितने देर टिक पाती है. बेन स्टोक्स को भी समझ आ रहा होगा कि मैच उनके हाथ से निकल चुका है. यह देखने वाली बात है कि आखिर कितनी देर उन्हें लगती है फील्डिंग में आने के लिए. सुंदर के इस ओवर को किसी तरह निकालने में सफल हुए आर्चर.

61.0 ओवर: इंग्लैंड 191/9

Jul 13, 2025 21:04 (IST)

India vs England Live: चोटिल बशीर कितने देर टिकेंगे!

वोक्स के जाने के बाद बशीर आए हैं. वो चोटिल हैं और उनकी बल्लेबाजी में दिख रहा है कि वो बुमराह की गेंदों से बचना चाह रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि बशीर कितनी देर क्रीज पर टिक पाएंगे. भारत को इंग्लैंड की पारी को समेटने के लिए आखिरी विकेट की तलाश है, यह किसके खाते में आएगी, सुंदर या बुमराह
58.0 ओवर: इंग्लैंड 185/9

Jul 13, 2025 21:01 (IST)

India vs England Live Updates: एक और विकेट बुमराह को

बुमराह को एक और विकेट मिला है. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद थी. पड़ने के बाद अंदर आई. वोक्स इसे सीधे बल्ले से खेलने गए, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स से टकराई. क्या कमाल की गेंदबाजी हो रही है चायकाल के बाद. वोक्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब आखिरी विकेट और.
57.3 ओवर: इंग्लैंड 185/9

Jul 13, 2025 20:59 (IST)

India vs England Live:

उह ओह, बुमराह थोड़ा लड़खड़ा रहे हैं और अपना दाहिना पैर रगड़ रहा है. पिछली डिलीवरी के तुरंत बाद वह अपने फॉलोथ्रू में नीचे झुके और दाहिने पैर को महसूस किया. फिजियो बाहर हैं. चलिए थोड़े अपचार के बाद वो फिर बॉल डाल रहे हैं.

Jul 13, 2025 20:57 (IST)

India vs England Live:

भारत ने अपना एक और रिव्यू गंवा दिया है. टीम इंडिया के पास अब केवल एक रिव्यू बाकी है. क्रीज पर अभी क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी मौजूद है. भारत की कोशिश बाकी के दोनों विकेट भी जल्द से जल्द लेने और इंग्लैंड की पारी को 200 के अंदर समेटने की है. सुंदर ने आपने आखिरी ओवर में अधिक परेशान नहीं किया है, लेकिन बुमराह ने अपने पिछले ओवर में काफी रोमांच पैदा किया. 
57.0 ओवर: इंग्लैंड 185/8

Jul 13, 2025 20:48 (IST)

IND vs ENG LIVE SCORE, 3rd Test Day 4: बुमराह को विकेट मिल गया

बुमराह ने दिलाई आठवीं सफलता,  भारत दूसरे टेस्ट में ड्राविंग सीट पर. ब्रायडन कायर्स के पास बुमराह की तीखी यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था..पूरी तरह निरुत्तर...बैड और पैड के बीच से निकली, तो किसी को भी नहीं छुआ...1 ही रन बना सके कायर्स

Jul 13, 2025 20:43 (IST)

IND vs ENG LIVE SCORE, 3rd Test Day 4: स्टोक्स गए !

 सुंदर ने दिया इंग्लैंड को सातवां झटका,  कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर लौटे. बेन स्टोक्स स्वीप करने गए, लेकिन बोल्ड हो गए. 33 रन, 96 गेंद, 3 चौके

Jul 13, 2025 20:18 (IST)

India vs England Live Updates: टी ब्रेक पर इंग्लैंड 175/6

इस सेशन से इंग्लैंड ने 27 ओवरों में 77 रन बनाए. हालांकि, उसने दो विकेट गंवाए. एक और सेशन भारत के नाम रहा. दूसरे सेशन का पहला घंटा इंग्लैंड के नाम रहा, क्योंकि उसने कोई विकेट नहीं गंवाए. लेकिन अटैक पर आने के बाद सुंदर ने जो रूट और जेमी स्मिथ के बड़े विकेट झटक, भारत को कंट्रोल दिला दिया. चायकाल तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकासन पर 175 रन बना लिए हैं. बेन स्टोक्स 83 गेंदों मे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि क्रिस वोक्स 23 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
52.0 ओवर: इंग्लैंड 175/6

Jul 13, 2025 20:04 (IST)

India vs England Live Updates: बेन स्टोक्स के विकेट की तलाश

भारत को अब बेन स्टोक्स का विकेट हासिल करना है. वैसे टीम इंडिया का मैच पर पूरा कंट्रोल है. लेकिन स्टोक्स इसे भारत से दूर लेकर जा सकते हैं. भारत की कोशिश चौथी पारी में 200 से कम रन चेज करने की होगी. अब टी ब्रेक होने में अधिक समय बचा नहीं है. बेन स्टोक्स 75 गेंद खेल चुके हैं और अभी तक सिर्फ 25 रन बना पाए हैं.
49.0 ओवर: इंग्लैंड 170/6

Jul 13, 2025 19:53 (IST)

India vs England Live Updates: सुंदर को एक और सफलता

सुंदर फायर पर हैं. आग उगल रही है उनकी गेंद. रूट के बाद स्मिथ को अपना शिकार बनाया है. यह एक बड़ा विकेट है क्योंकि स्मिथ तेजी से रन बना सकते हैं. आगे की लेंथ गेंद थी ऑफ स्टं पर. स्मिथ पीछे के लिए खेले. बैकफुट पर गए और क्रीज पर फंस कर रह गए. गेंद सीधी रही.  गलत लाइन पर खेल गए स्मिथ गेंद को. गेंद पड़ने  के बाद सीधी रही और स्टंप्स से टकराई. स्मिथ 14 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए.

46.2 ओवर: इंग्लैंड 164/6 

Jul 13, 2025 19:51 (IST)

India vs England Live Updates: भारत को एक और विकेट चाहिए

क्रीज पर अब जेमी स्मिथ और बेन स्टोक्स की जोड़ी मौजूद है. एक छोर से रवींद्र जडेजा हैं और दूसरे छोर से वाशिंगटन सुंदर. भारत को जल्द से जल्द इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को भारत को पवेलियन भेजना होगा. भारत चायकाल से पहले एक या दो विकेट और लेना चाहेगा.

46.0 ओवर: इंग्लैंड 162/5

Jul 13, 2025 19:49 (IST)

India vs England Live: 240 पर इंग्लैंड को समेटा तो भारत होगा खुश

कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने जब कुमार संगाकारा से पूछा कि कितने स्कोर के बाद भारत को चिंता करने की जरूरत है तो इसका जवाब देते हुए कुमार संगाकारा ने कहा कि अगर भारत इंग्लैंड को 240 तक रोक लेता है तो वह खुश होगा, लेकिन अगर इंग्लैंड 260 या 280 से अधिक का स्कोर करने में सफल होती है तो इंग्लैंड के लिए यह परेशानी होगी. क्योंकि इस पिच पर अभी भी काफी कुछ है और आखिरी दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होने वाली है. 

Jul 13, 2025 19:39 (IST)

India vs England Live Updates: सुंदर ने दिलाई सफलता

वाशिंगटन सुंदर ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. जो रूट आउट हुए. स्वीप करने गए थे. गेंद की लाइन को मिस कर गए. 96 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए जो रूट. सुंदर ने इस साझेदारी को तोड़ा और भारत को जरूरी सफलता दिलाई. जैसे हैरी ब्रूक आउट हुए थे, कुछ-कुछ वैसा ही रहा यह विकेट भी. रूट स्वीप करने के लिए बैठे, लेकिन अपने लेग-स्टंप को खुला छोड़ दिया, गेंद की लाइन को पूरा मिस कर गए और गेंद स्टंप से टकराई. यह भारत के लिए एक बड़ा विकेट है क्योंकि साझेदारी ने खेल को उनसे दूर ले जाना शुरू कर दिया था.

42.4 ओवर: इंग्लैंड 154/5

Jul 13, 2025 19:35 (IST)

India vs England Live Updates: इंग्लैंड के 150 रन पूरे

India vs England Live Updates:रूट ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया और इसके साथ ही इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. भारत को यहां पर जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा. इस पिच पर इंग्लैंड 250 रन बना गई तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है क्योंकि चौथे दिन पिच काफी मदद दे रही है गेंदबाजों को. पांचवें दिन बल्लेबाजी और मुश्किल हो सकती है. 
41.1 ओवर: इंग्लैंड 150/4

Jul 13, 2025 19:26 (IST)

India vs England Live Updates: सुंदर अटैक पर

अब सुंदर को लाया गया है अटैक पर. क्या दोनों छोर से स्पिनर्स होंगे? भारतीय गेंदबाजों को इस सेशन में बस भाग्य का साथ ही नहीं मिला है. क्योंकि गेंदबाजी काफी बेहतर हुई है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए हर गेंद मुश्किल खड़ी कर रही है. 
38.0 ओवर: इंग्लैंड 145/4

Jul 13, 2025 19:24 (IST)

India vs England Live Updates: अंपायर कॉल से बचे जो रूट

जो रूट  बाल-बाल बचे हैं. अंपायर कॉल से. भारत रिव्यू नहीं गंवाएगा. ऑफ स्टंप की गेंद थी. ऑन साइड में खेलना का प्रयास था. सिराज काफी आश्वस्त थे. गिल ने रिव्यू लिया. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी. सुनील गावस्कर को कहते सुना गया है कमेंट्री पर की वह यह मान ही नहीं सकते कि गेंद इतनी अधिक घूमी है. गावस्कर काफी गुस्से में दिख रहे हैं.

Jul 13, 2025 19:17 (IST)

India vs England Live Updates:

इंग्लैंड दूसरे सेशन का पहला घंटा बिना विकेट गंवाए निकालने में सफल रहा है. इस सेशन में गेंदबाजी काफी मुश्किल हुई है. भारतीय गेंदबाजों को बस भाग्य का साथ नहीं मिला है. बुमराह की गेंदों पर करीब 41 फीसदी फॉल्स शॉट खेले गए हैं. भारत पांचवें विकेट की तलाश में हैं. रूट और जडेजा के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की बढ़त 140 रनों की हो चुकी है. 
37.0 ओवर: इंग्लैंड 140/4

Jul 13, 2025 19:14 (IST)

India vs England Live: साझेदारी 50 की हुई

काफी जोरदार अपील हो रही है. अंपायर ने नकारा. गिल बाकी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. इस बीच बेन स्टोक्स और जो रूट ने दौड़कर दो रन लिए और इसके साथ ही इनके बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. रूट ने रिवर्स स्वीप का प्रयास था किया था. गेंद पहले बल्ले को चूमती हुई गई और पैड से लगकर थर्डमैन की दिशा में गई.

36.3 ओवर: इंग्लैंड 138/4

Jul 13, 2025 19:11 (IST)

India vs England Live Updates: जडेजा आए हैं गेंदबाजी को

रवींद्र जडेजा आए हैं गेंदबाजी को. जडेजा का बेन स्टोक्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. 

Jul 13, 2025 19:06 (IST)

India vs England LIVE Score: एक बार फिर बाइ के चार रन

एक बार फिर बाइ के चार रन मिले हैं इंग्लैंड को. सिराज को गेंद पड़ने के बाद काफी बाहर निकली.  विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनसे काफी दूर थी. वो गेंद तक पहुंच नहीं पाए. अभी तक इंग्लैंड को 25 रन बाई के रूप में मिल चुके हैं. भारत इस टेस्ट में अभी तक 58 रन एक्ट्रा के दे चुका है, जिसमें 51 रन बाई के हैं. यह रन आखिरी में काफी चुभने वाले हैं.

35.1 ओवर: इंग्लैंड 133/4

Jul 13, 2025 19:00 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड की बढ़त 125 रनों की

इंग्लैंड की  बढ़त अब 125 रनों की हो चुकी है. आखिरी गेंद भी रूट के पैड पर लगी थी, लेकिन इम्पैक्ट ऑफ साइड के बाहर लग रहा था. भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की थी, जिसे अंपायर ने नकार दिया. कप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला नहीं लिया. भारत को जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने होगी. 

34.0 ओवर: इंग्लैंड 125/4

Jul 13, 2025 18:57 (IST)

India vs England Live Updates: बाल-बाल बचे जो रूट

जो रूट बाल-बाल बचे. जो रूट ड्राइव करने के प्रयास में थे. फुल गेंद थी, जो देर से अंदर आई. बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा. जिसके बाद गेंद उनके पिछले पैड पर लगी और ऑफ स्टंप के करीब से निकली. अभी आकाश दीप बाहर हैं. एक छोर से सिराज और दूसरे छोर से बुमराह. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल हो रहा है. बस भारत को विकेट नहीं मिल रही है. 
32.0 ओवर: इंग्लैंड 119/4

Jul 13, 2025 18:47 (IST)

India vs England Live Updates: अब सिराज फिर अटैक पर

सिराज को एक बार फिर अटैक पर लाया गया है. बीते दो ओवरों के लिए बुमराह को लाया गया था. बुमराह की कुछ गेंदें जो रूट के पैड पर लगी. लेकिन देखने पर लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती. भारत विकेट की तलाश में है. दूसरी तरफ बेन स्टोक्स और जो रूट की साझेदारी 31 रनों की हो चुकी है. क्या स्पिन को लाया जाएगा? 

31.0 ओवर: इंग्लैंड 118/4

Jul 13, 2025 18:34 (IST)

India vs England Live Updates: भारत की नजर 5वें विकेट पर

भारतीय गेंदबाज जिस रिद्म से गेंदबाजी कर रहे थे, पहले सेशन में, लंच के बाद वही रिद्म जारी है. अभी एक छोर से आकाश दीप हैं और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज. भारत जल्द से जल्द से इस साझेदारी को तोड़ना चाहेगा. इंग्लैंड का स्कोर 100 पार है.
27.0 ओवर: इंग्लैंड 109/4 

Jul 13, 2025 18:23 (IST)

IND vs ENG Live Score: लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद एक बार फिर खेल शुरू हो चुका है. भारतीय टीम की कोशिश इसी सेशन में इंग्लैंड की पारी को समेटने की होगी. हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान नहीं होने वाला है. गेंद 25 ओवर पुरानी है, साथ ही उसे जो रूट और जेमी स्मिथ से भी निपटना होगा. क्रीज पर अभी बेन स्टोक्स और जो रूट की जोड़ी मौजूद है.

Jul 13, 2025 17:46 (IST)

India vs England Live: इंग्लैंड की साझेदारियां

इंग्लैंड के लिए अभी तक सबसे बड़ी साझेदारी हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच हुई है. देखें इंग्लैंड की साझेदारियां

Jul 13, 2025 17:44 (IST)

India vs England Live Updates:

इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्ट गेंदों की रणनीति अपनाई है भारतीय गेंदबाजों ने. देखिए भारतीय गेंदबाजों का हीटमैप.

Jul 13, 2025 17:42 (IST)

India vs England Live:

भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से अभी तक कहर बरपाया है. इंग्लैंड ने 4 के रन रेट के करीब से रन बनाए हैं. लेकिन चार विकेट गिर चुके हैं उसके. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटने पर होगी.

Jul 13, 2025 17:37 (IST)

India vs England Live Updates: लंच का ऐलान

बुमराह के इस ओवर के साथ ही लंच का ऐलान हुआ. पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है. जो रूट 40 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि बेन स्टोक्स 13 गेंदों में 2 रन बना चुके हैं. 

25.0 ओवर: इंग्लैंड 98/4

Jul 13, 2025 17:29 (IST)

India vs England Live: भारत बना रहा पकड़

जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया गया था. बुमराह की लेंथ अच्छी है लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहे. क्रीज पर बेन स्टोक्स और जो रूच की जोड़ी मौजूद है. भारत एक और विकेट चाहेगा. अगर भारत को विकेट नहीं भी मिलता है तो वह ड्राइविंग सीट पर है तो ही. कौन कहता है कि टेस्ट रोमांचकारी नहीं होता. लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन हर गेंद पर रोमांच देखने को मिल रहा है. 
23.0 ओवर: इंग्लैंड 87/4

Jul 13, 2025 17:18 (IST)

India vs England Live: भारत को चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता. हैरी ब्रूक स्वीप के लिए गए थे. पूरी तरह मिस कर गए. मिडिल स्टंप उखाड़ दिया आकाश दीप ने. कीपर ऊपर था, इसके चलते ही यह शॉर्ट खेलने गए थे. फुलर गेंद थी. गेंद ने हल्का सा कांटा बदला, बल्ले और पैड के बीच से निकली. ब्रूक पूरी तरह से गेंद की लाइन को मिस कर गए. 19 गेंदों में उन्होंने चार चौके और एक छक्के के दम पर 23 रन बनाए. इंग्लैंड मुश्किल में. अभी लंच में समय है क्या भारत को एक और विकेट मिलेगा? 

21.3 ओवर: भारत  87/4 

Jul 13, 2025 17:10 (IST)

India vs England Live: आकाश दीप का मंहगा ओवर

जल्द ही लंच होने वाला है. अब अधिक समय बचा नहीं है. लंच से पहले तीन या चार ओवर और फेंके जा सकते हैं. क्या भारत इस दौरान एक और विकेट लेने में सफल हो पाएगा? क्रीज पर जो रूट और हैरी ब्रूक हैं. जो रूट दिख रहा हैं कि वह क्यों क्लास बल्लेबाज हैं. आकाश दीप और नीतीश रेड्डी का स्पैल जारी है. क्या गिल लंच से पहले एक ओवर स्पिन से करवाएंगे. हैरी ब्रूक चांस ले रहे हैं, भारत को उनका विकेट मिल सकता है. आकाश दीप का आखिरी ओवर मंहगा रहा है. उस पर 15 रन आए हैं. दो चौके और फिर एक छक्का.
20.0 ओवर: इंग्लैंड 77/3

Jul 13, 2025 16:58 (IST)

India vs England Live Updates: भारत को एक और विकेट की तलाश

अभी एक छोर से नीतीश कुमार रेड्डी हैं और दूसरे छोर से आकाश दीप. कीपर अभी ऊपर है. भारत लंच से पहले एक और विकेट लेना चाहेगा. क्रीज पर अभी जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी मौजूद है. हैरी ब्रूक आगे बढ़कर खेल रहे हैं. उनकी कोशिश काउंटर अटैक की है. भारत चाहेगा कि जो रूट का विकेट जल्द से जल्द मिले.
17.0 ओवर: इंग्लैंड 56/3

Jul 13, 2025 16:47 (IST)

एक और विकेट मिला भारत को

भारत को एक और विकेट मिला है. इस बार नीतीश कुमार रेड्डी को सफलता मिली है.ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद थी. ड्राइव करने गए थे जोर से. क्रॉली के बल्ले का मोटा किनारा लगा. गली में खड़े जायसवाल ने कैच लपका. इंग्लैंड दवाब में. जैक क्रॉली 22 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए कमाल का सेशन जारी है. एक और विकेट मिलेगा क्या भारत को?
14.4 ओवर: इंग्लैंड 50/3

Jul 13, 2025 16:37 (IST)

IND vs ENG Live Score: पहला घंटा भारत के नाम

पहला घंटे का खेल पूरा हुआ और यह अभी तक भारतीय टीम के नाम रहा है. भारतीय टीम को 2 विकेट मिल चुके हैं. उम्मीद है अब दोनों छोर से गेंदबाजी में बदलाव होगा. एक तो भारतीय गेंदबाजों की लेंथ काफी बेहतर रही है और असमान उछाल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए इसे और मुश्किल बना दिया है. क्रॉली को किस्मत का थोड़ा साथ मिला और इंग्लैंड उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद कर रहा होगा. 
12.0 ओवर: इंग्लैंड 42/2

Jul 13, 2025 16:30 (IST)

India vs England Live: भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली है. ओली पोप को जाना होगा. भारत के लिए क्या शानदार घंटा रहा है यह. चढ़ कर खेल रहे हैं भारतीय खिलाड़ी. सिराज के कहने पर भारतीय कप्तान रिव्यू के लिए गए थे. सभी खिलाड़ियों ने कहा कि यह हाइट का मामला नहीं है. कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद ऑफ साइड के बाहर पिच हुई थी और स्टंप्स से लग रही थी. यह आउट है. ओली पोप को जाना होगा. निप-बैकर थी. पोप के पिछले पैड पर लगी. पोप इसे डाउन द ग्राउंड खेलना चाहते थे, लेकिन उनके पैर क्रीज पर जम से गए. न पूरी तरह आगे, न पीछे. 
11.6 ओवर: इंग्लैंड 42/2 

Jul 13, 2025 16:25 (IST)

India vs England Live: बुमराह को अभी तक नहीं मिला विकेट

India vs England Live: जसप्रीत बुमराह को अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है. वो छह ओवरों का स्पैल कर चुके हैं. क्या वो एक और ओवर डालेंगे या फिर यहां गेंदबाजी में बदलाव होगा, यह देखने वाली बात होगी. भारत को दूसरे विकेट की तलाश है. धीरे-धीरे अग्रेशन कम हो रहा है, भारतीय खिलाड़ियों का.  

11.0 ओवर: इंग्लैंड 38/1

 

Jul 13, 2025 16:23 (IST)

IND vs ENG Live Score: देखिए सिराज का रिएक्शन

Jul 13, 2025 16:18 (IST)

IND vs ENG Live Score: रॉकेट छोड़ रहे बुमराह!

भारतीय गेंदबाज आक्रमक रवैया अपना रहे हैं. नर्सरी एंड माइंडफील्ड बन गया है. जसप्रीत बुमराह लगातार गेंद को गुड लेंथ पर किक करवा रहे हैं.  दोनों बल्लेबाजों को कम से कम एक-एक बार हाथ में चोट लगी है. सात ओवरों में 14 गलत शॉट इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खेले हैं, लेकिन भारत को सिर्फ एक विकेट मिला है. अचानक, यह एक ऐसी पिच की तरह दिखने लगी है जहां आप 180 से अधिक का पीछा नहीं करना चाहते. हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह पुरानी, नरम गेंद कैसे खेलती है. ओली पोप के हाथ में चोट लगी है और फिजियो एक बार फिर देखने आए हैं. 

9.0 ओवर: इंग्लैंड 36/1 Zak Crawley 15(37) Ollie Pope 4(5)

Jul 13, 2025 16:05 (IST)

India vs England Live Updates:

मैच रोमांचक होता जा रहा है. भारतीय टीम की कोशिश यहां पर एक और विकेट लेने की होगी. पहला विकेट मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अग्रेशन दिख रहा है. 
7.0 ओवर: इंग्लैंड 27/1

Jul 13, 2025 15:56 (IST)

India vs England Live: भाकत को मिली पहली सफलता

भारत को पहली सफलता मिली है. सिराज का रिएक्शन सब बता रहा है. लग रहा है कि डीएसपी सिराज को मैच खत्म होने के बाद मैच रेफरी से बात करनी पड़ेगी.  शॉर्ट गेंद थी. उछाल कम था. डकेट ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन कनेक्शन सही नहीं हुआ. मिड ऑन के फ़ील्डर को कैच दे बैठे. डकेट से गलती हुई. डकेट 12 रन बनाकर आउट हुए. 

5.5 ओवर: भारत 22/1 

Jul 13, 2025 15:49 (IST)

India vs England Live: भारत ने गंवाया रिव्यू

भारत ने यहां पर एक रिव्यू गंवा दिया है. सिराज की निप-बैकर थी. क्रॉली डाउन द ग्राउंड खेलने गए. लेकिन काफी लेट हुए. गेंद सीधे उनके पैड पर लगी. भारत की अपली को अंपायर ने नकारा. लेकिन टीम ने रिव्यू लेने का फैसला लिया. अल्ट्राएज में गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं दिखा. बॉल ट्रैकिंग में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. 

4.0 ओवर: इंग्लैंड 11/0

Jul 13, 2025 15:46 (IST)

IND vs ENG Live: गेंद कर रही हरकत

शुरुआत के दो ओवरों में नई गेंद से भारतीय गेंदबाज घातक लग रहे हैं. जिस तरह से गेंदबाजी हो रही है, उससे लग नहीं रहा कि भारत को विकेट मिलने में अधिक समय लगेगा. बुमराह ने विकेट का एक मौका भी गंवाया है, इस दौरान. हालांकि, चांस काफी कठिन था.
3.0 ओवर: भारत 10/0

Jul 13, 2025 15:32 (IST)

India vs England LIVE SCORE: चौथे दिन खेल की शुरुआत

चौथे दिन खेल की शुरुआत हो चुकी है. बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी  जोड़ी क्रीज पर है. भाकत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने मोहम्मद सिराज आएंगे. भारत की कोशिश इस सेशन में अधिक से अधिक विकेट लेने की होगी.

Jul 13, 2025 14:55 (IST)

IND vs ENG Live: सिर्फ दो भारतीय, जिनके नाम 'लॉर्ड्स' के मैदान पर एक से ज्यादा टेस्ट शतक

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा. केएल राहुल ने भारत की पहली पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. ऐसा दूसरा बार था, जब केएल राहुल ने लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाया. केएल राहुल यहां एक से ज्यादा बार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं. आइए, जानते हैं कि भारत की ओर से लॉर्ड्स में किन खिलाड़ियों ने दो या इससे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.

Jul 13, 2025 14:53 (IST)

Lord's Test Day 4 Live: तीसरे दिन स्टंप्स से पहले क्या हुआ, इस पर एक नज़र

कमेंटेटर इंग्लैंड की 'बज़बॉल' पर सवाल उठा रहे थे क्योंकि भारत ने स्टंप्स से पहले जो एकमात्र ओवर फेंका था, उसमें इंग्लैंड ने जो रवैया अपनाया था, वह हैरान करने वाला था. देखिए क्या हुआ...

Jul 13, 2025 14:52 (IST)

IND vs ENG Live- लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चौथा दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चौथा दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है. भारतीय गेंदबाज आज इंग्लैंड के 10 विकेट लेकर इंग्लिश पारी को जल्द खत्म करने की कोशिश करेंगे. लॉर्ड्स में मौसम आज ठंडा है और तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के पटना में पिता ने 6 साल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या की
Topics mentioned in this article