IND vs ENG: तीसरे टी-20 में राजकोट की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सबकुछ

IND vs ENG, 3rd T20I Match Preview: पहला टी-20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में भारत को दो विकेट से जीत मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, 3rd T20I match-prediction

IND vs ENG, 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच राजकोट में खेला जाएगा. पहले दो टी-20 मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. भारतीय टीम अब तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. बता दें कि पहला टी-20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में भारत को दो विकेट से जीत मिली थी. अब सीरीज के तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. राजकोट के मैदान पर अबतक भारत ने 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 में भारत को जीत मिली है. एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. 

राजकोट की पिच क्या असर दिखाएगी. ( IND vs ENG, Rajkot  T20, Pitch report)

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium in Rajkot) में सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. पिच पर उछाल भी रहती है और गेंद में गति भी बल्लेबाजों को मिलती है. इस मैदान पर उच्च स्कोर देखने को मिलता है. इस मैदान पर अबतक कुल 5 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मैचों में जीत मिली है तो वहीं, बाद में बैटिंग करने वाली टीम को दो मैचों में जीत मिली है. पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 189 रन रहा है, न्यूनतम स्कोर: 87 रन रहा है. वहीं, इस मैदान पर टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 228 रन रहा है. 202 रन के स्कोर को इस मैदान पर सफलतापूर्वक हासिल किया जा चुका है. 

राजकोट का मौसम कैसा रहेगा (Rajkot, India Weather Forecast)

28 फरवरी को शाम के समय राजकोट में अधिकतम ताममान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. राजकोट में ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच (India vs England Head-to-head Records T20Is)

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 26 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 में भारत को जीत मिली है और इंग्लैंड 11 मैच जीतने में सफल रहा है. 

Advertisement

कौन सी टीम जीत सकती है (IND vs ENG, 3rd T20I Match Prediction)

जिस अंदाज में भारत ने दोनों मैच जीतने हैं उसे देखते हुए भारत का पलड़ा इस मैच में भी भारी है. वहीं, राजकोट में भारत ने 5 में से 4 मैचों में जीत मिली है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी टी-20 मैच 7 जनवरी 2023 को यहां खेला था जिसमें भारतीय टीम जीतने में सफल रही थी. ऐसे में तीसरे टी-20 में 70 फीसदी जीत की संभावना भारत की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience
Topics mentioned in this article