IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में मचेगी खलबली, कई महा रिकॉर्ड निशाने पर, जायसवाल और रूट तोड़ सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

Records Which Could Be Broken in 2nd Test: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के दौरान कई महारिक़ॉर्ड बन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs England 2nd Test: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा
  • भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था
  • एजबेस्टन में भारत को अब तक एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है
  • यशस्वी जायसवाल के पास सबसे तेज 50 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Upcoming record in IND vs ENG, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में आज से से खेला जाएगा, पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करेगी. लेकिन इस मैदान पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच 8 टेस्ट हुए हैं और टीम इंडिया यहां पर एक बार भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है. ऐसे में यह टेस्ट मैच काफी अहम होगा. पिछले टेस्ट मैच की तरह भी इस टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड बन सकते हैं .

जायसवाल के नाम हो सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का मौका होगा. जायसवाल के पास टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के पूरा करने का मौका होगा. इसके लिए युवा बल्लेबाज को 10 छक्के लगाने होंगे. बता दें कि  टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के लगने का वर्ल्ड रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में 50 छक्के केवल 46 पारियों में पूरा किए थे. वहीं, अबतक जायसवाल ने  38 पारी खेलकर कुल 40 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं. अब यदि 10 छक्के जायसवाल अगली दो पारियों में लगाने में सफल रहे तो वो टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वैसे, उनके पास इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 7 पारियां हैं. 

जो रूट टेस्ट में कर सकते हैं यह कमाल 

रूट दूसरे टेस्ट में कुल 202 रन बना लेते हैं, तो टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे. (Most runs in career in Tests - Batting records) इस समय रूट के नाम 13087 रन दर्ज है. द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए हैं तो वहीं जैक कैलिस ने 13289 रन बनाने का कमाल किया है. 

Advertisement

इसके अलावा भी कई सारे रिकॉर्ड बन सकते हैं. 

केएल राहुल को 3500 टेस्ट रन पूरा करने के लिए 64 रनों की दरकार है. 

रविंद्र जडेजा लाल गेंद क्रिकेट में 3500 रन बनाने से सिर्फ 94 रन दूर हैं.

ऋषभ पंत टेस्ट में 350 चौके पूरा करने के से केवल 3 चौके दूर हैं.

यशस्वी जायसवाल को 2000 टेस्ट रन बनाने के लिए 97 रनों की जरूरत है. 

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे रूट

जो रूट 73 रन बनाते ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट में अबतक कुल 2927  रन बनाए हैं. जिसमें 10 शतक औऱ 12 अर्धशतक शामिल है. 

Advertisement

रूट तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके अलावा एक कैच लेते ही रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसा करत ही रूट, राहुल द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे. राहुल और रूट ने अबतक टेस्ट में 210 कैच लपके हैं. 

Advertisement

ओली पोप भी इतिहास रचने के करीब

ओली पोप भी एक उपलब्धि के करीब पहुंच रहे हैं, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन तक पहुंचने के लिए 85 रन की जरूरत है.

Advertisement

बेन डकेट के पास भी महाकारनामा करने का मौका

बेन डकेट को टेस्ट में 350 चौके पूरे करने के लिए 13 और चौकों की जरूरत है. यह देखना दिलचल्प होगा कि दूसरे टेस्ट में डकेट इस खास मुकाम को हासिल कर पाते हैं नहीं. 

हैरी ब्रूक भी कतार में

हैरी ब्रूक टेस्ट मैचों में 2500 रन के आंकड़े से सिर्फ 62 रन दूर हैं. 

Featured Video Of The Day
UP BREAKING: Hapur में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 5 की मौत