IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत दर्ज करते ही शुभमन गिल ने किया ऐलान, लॉर्ड्स टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत ने 336 रनों की शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shubman Gill: शुभमन गिल ने बताया बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट खेलेंगे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया.
  • जसप्रीत बुमराह की लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी की पुष्टि की गई है.
  • आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
  • गिल की कप्तानी में यह पहली टेस्ट जीत है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill said Definitely Jasprit Bumrah Will Play Lords Test: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर एंडरसन-तेंदुलरकर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेल जाना है और उससे पहले कप्तान गिल ने एक शब्द का जवाब देकर खलबली मचा दी है. एजबेस्टन टेस्ट की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोलते हुए गिल ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. 

गिल ने बुमराह को लेकर किया कंफर्म

"निश्चित रूप से" मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जब भारत के कप्तान शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में अगले टेस्ट के लिए वापस आएंगे तो उन्होंने इस तरह जवाब दिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने यही बात दोहराई.

बता दें, लीड्स में सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया की नजरें बर्मिंघम में वापसी पर थी. लेकिन कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह आकाश दीप आए. 

क्या आकाश दीप को जाना होगा बाहर?

आकाश दीप ने बुमराह की कमी खलने नहीं दी और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए जबकि दूसरे पारी में 6 विकेट. आखिरी दिन जब इंग्लैंड ड्रा के लिए सोच रही थी और भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए थे, आकाश ने शुरुआती सेशन में ही 2 विकट लेकर मैच पूरी तरह से भारत के कब्जे में ला दिया. 

Advertisement

हालांकि, गिल ने कंफर्म कर चुके हैं कि बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आकाश दीप को प्लेइग इलेवन से बाहर किया जाता है या फिर सिराज या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी की छुट्टी होती है

Advertisement

प्रसिद्ध कृष्णा का कटेगा पत्ता?

प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे छोर से साझेदारी बनाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह उसमें फेल हुए. कृष्णा पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से पिटे थे. उन्होंने 6 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए थे. जबकि दूसरे टेस्ट में भी उनका यही हाल रहा. दूसरी पारी में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. हालांकि, इस दौरान उन्हें गेंदबाजी थोड़ी बेहतर जरूर की. तो सवाल होता है कि क्या भारत आकाश दीप को बुमराह को मौका देकर, कृष्णा को आराम दे सकता है. 

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला

बारिश के कारण हुए विलंब के बाद बिहार के सासाराम के आकाश दीप (187 रन देकर 10 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत ने इस तरह पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था.

Advertisement

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई. कप्तान शुभमन गिल (269 रन और 161 रन) के दोनों पारियों में शतक से भारत ने रनों का अंबार लगाया तो वहीं आकाश दीप ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर कमाल की गेंदबाजी की.

बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल एक घंटा 40 मिनट के विलंब से शुरू हुआ जिससे दिन के ओवर घटाकर 80 कर दिए गए. इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया. मोहम्मद सिराज (सात विकेट) ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कैच लपके.

इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ (88 रन) अकेले डटे रहे और आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए जिनका विकेट लेते ही भारत के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली पार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया. आकाशदीप ने मैच का अंतिम विकेट लेकर अपना दसवां विकेट हासिल किया और यह कैच भी मैच के दूसरे स्टार रहे गिल ने लपका. टेस्ट कप्तान के तौर पर यह गिल की पहली जीत भी है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से बदली पूरी प्वांइट्स टेबल, टीम इंडिया पहुंची इस पोजिशन पर, टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: "उसने दिल से..." शुभमन गिल ने बताया कौन है भारत की जीत का हीरो, इस खिलाड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi की BRICS में हुंकार: आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की मांग