IND vs ENG: दूसरे टी-20 में चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सबकुछ

IND vs ENG 2nd T20I, Match Preview, चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs ENG, 2nd T20I Match Prediction, Pitch report:

IND vs ENG, 2nd T20I: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. पहले टी-20 में भारत को शानदार जीत मिली थी. अब दूसरे टी-20 मैच को जीतकर भारतीय टीम बड़ी बढ़त बनाना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 25 मैच खेले गए हैं जिसमें 14 में भारत को जीत और 11 में इंग्लैंड के जीत मिली है. (India vs England Head to Head in T20). बता दें कि अभिषेक शर्मा को लेकर खबर है कि प्रैक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी है. ऐसे में यदि वो फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को दी जा सकती है. 

चेन्नई की पिच क्या असर दिखाएंगी (IND vs ENG, Chennai T20, Pitch report)

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनरों को मदद करती है, चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. पिच धीमा बर्ताव करती है. चेन्नई स्टेडियम में अबतक कुल 9 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार मैच जीतने में सफल रही है. पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है तो वहीं, दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है. 

चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा (Chennai, Tamil Nadu, India Weather Forecast)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच चेन्नई में है. accuweather के अनुसार 25 जनवरी को शाम में तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचेगा. मौसम के रिपोर्ट के अनुसार ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है. बारिश की संभावना न के बराबर है. वैसे, ओस पड़ने के कारण कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं. 

Advertisement

भारत (संभावित टीम):

1.अभिषेक शर्मा (डाउट) , 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. रिंकू सिंह, 7. नीतीश कुमार रेड्डी, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी, 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर

Advertisement

इंग्लैंड संभावित XI

1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6. जैकब बेथेल/जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

Advertisement

कौन सी टीम जीत सकती है (IND vs ENG 2nd T20I, Match Prediction)

जिस तरह से टीम इंडिया ने पहले टी20 में परफॉर्म किया है उसे देखते हुए 70 फीसदी मैच जीतने की दावेदार भारतीय टीम है. भारत ने हाल के 5 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में जीत हासिल की है, ऐसे में उम्मीद यही है कि चेन्नई में भी भारतीय टीम का डंका बजेगा. 

Advertisement

दोनों टीमों का हालिया परफॉर्मेंस 

भारत : WWWLW इंग्लैंड : LLWWW

Featured Video Of The Day
Jeet Adani के साथ Shark Tank India का 'दिव्यांग स्पेशल' Episode
Topics mentioned in this article