3 months ago

India vs England Highlights: तिलक वर्मा की 72 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई थी. लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई. तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई के बीच नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए ब्रैंडन कार्स ने तीन विकेट झटके.

बता दें, चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, इसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर रहे, जिन्होंने 45 रन बनाए. उनके अलावा ब्रैंडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो सफलताएं आईं. जबकि अर्शदीप, हार्दिक और अभिषेक ने एक-एक विकेट झटका.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

भारत:  1.अभिषेक शर्मा 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. ध्रुव जुरेल, 7. वॉशिंगटन सुंदर, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती

इंंग्लैंड: 1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6.जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

Here are the Updates of India vs England 2nd T20I from MA Chidambaram Stadium, Chennai

Jan 25, 2025 22:33 (IST)

तिलक वर्मा के बल्ले से आया चौका और इसी के साथ भारत ने मुकाबला अपने नाम किया...क्या शानदार मैच रहा...आखिरी रन तक फैंस की धड़कने ऊपर नीचे होती रहीं...तिलक वर्मा की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी. जब एक छोर पर विकेट गिर रहे थे, उन्होंने दूसरा छोर संभाले रखा और मैच जीताकर ही दम लिया...भारत इसके साथ ही सीरीज में 2-0 से आगे हुआ...

Jan 25, 2025 22:33 (IST)

पहली गेंद पर आए दो रन, पैरों पर फुलर गेंद थी. कलाईयों से खेला इसे डीप स्क्वेयर लेग की तरफ, लिविंगस्टन ने शानदार बचाव किया. भारत को 5 गेंद पर चाहिए 2 रन

Jan 25, 2025 22:31 (IST)

Ind vs Eng 2nd t20i LIVE Score: रवि बिश्नोई के खिलाफ अपील

रवि बिश्नोई के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई गै. अंपयार ने आउट नहीं दिया था. इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ..आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए 6 रन.

Jan 25, 2025 22:28 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: रवि बिश्नोई का चौका

तिलक वर्मा ने सिंगल लिया, अब 8 गेंदों पर 10 रन चाहिए, इस गेंद से पहले बटलर और लिविंगस्टोन के बीच बातचीत हो रही है, तिलक रवि बिश्नोई को कुछ बता रहे हैं. और यह रवि बिश्नोई के बल्ले से आया चौका, फुलर गेंद थी ऑफ स्टंप के बाहर, बिश्नोई ने इनसाइड आउट शॉट खेला और प्वाइंट के ऊपर से चौका पाया. भारत को अब 7 गेंद में जीत के लिए 6 रन चाहिए.

Jan 25, 2025 22:26 (IST)

India vs England LIVE Score: दो रन

शुरुआत के दो गेंदें खाली रही... तीसरे पर तिलक वर्मा ने दो रन लिए...रवि बिश्नोई क्रीज पर पहुंच नहीं पाए थे. शुक्र है कि लिविंगस्टोन के हाथ में गेंद नहीं आई थी. अब भारत को जीत के लिए 9 गेंदों पर 11 रन चाहिए. स्ट्राइक पर तिलक वर्मा, फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही है, मैच रोमांचक होता जा रहा है.

Jan 25, 2025 22:23 (IST)

India vs England LIVE Score: भारत को 12 में चाहिए 13

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए... रवि बिश्नोई ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. जैमी ओवर्टन गेंदबाजी को आएंगे...रुकिए कप्तान ने मन बदल लिया है गेंद लिविंगस्टोन को थमाई गई है. स्ट्राइक पर तिलक वर्मा है.

Advertisement
Jan 25, 2025 22:21 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: भारत को लगा 8वां झटका

भारत को 8वां झटका लगा है...अर्शदीप सिंह एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा चुके हैं.. आदिश रशीद के खाते में विकेट आया. लेग ब्रेक थी. अर्शदीप वे घुटना टेका और मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले के टॉप-एज पर लगी और सीधे डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर गई. जहां फील्डर ने कोई गलती नहीं की. अर्शदीप 4 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. 

भारत को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 20 रन चाहिए. 


17.0 ओवर: भारत 146/8

Jan 25, 2025 22:16 (IST)

India vs England LIVE Score: तिलक वर्मा ने जड़ा अर्द्धशतक

15.2 ओवर: तिलक वर्मा ने जड़ा छक्का और इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. तिलक वर्मा ने 39 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. आज जब एक तरफ भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी, दूसरी तरफ तिलक वर्मा खड़े रहे.

Advertisement
Jan 25, 2025 22:08 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: भारत को 7वां झटका

अक्षर पटेल भी आउट हुए.  लिविंगस्टोन ने अक्षर पटेल को पवेलियन वापस भेजा. इस शॉट की कोई जरुरत नहीं थी. पैरों पर फुलर गेंद थी, अक्षर लंबा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन डीप मिडविकेट के हाथों में खेल बैठे, अक्षर पटेल ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए. 


14.5 ओवर: भारत 126/7

Jan 25, 2025 22:00 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: भारत को लगा छठा झटका

भारत को लगा छठा झटका, वाशिंगटनसुंदर लौटे पवेलियन, गेंद को पढ़ नहीं पाए सुंदर, इंग्लैंड की फिर से वापसी, बैक ऑफ लेंथ गेंद थी, स्टंप की लाइन पर, सुंदर ने रूम बनाकर शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद तेजी से अंदर आई. सुंदर ने जो शॉट खेला वो खेला वो इस लेंथ की गेंद के लिए नहीं था, शायद वो और छोटी गेंद सोच रहे थे, सुंदर 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के के दम पर 26 रन बनाकर आउट हुए.


13.4 ओवर: भारत 116/6

Advertisement
Jan 25, 2025 21:45 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: भारतीय टीम कर रही संघर्ष

10 ओवरों का खेल पूरा हुआ. भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को 60 गेंदों में 87 रनों की जरुरत है. क्रीज पर अभी तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी मौजूद है. इन दोनों को अब अंत तक टिककर खेलना होगा, ताकि भारत रन चेज में बना रहे. 


10.0 ओवर: भारत 79/5

Jan 25, 2025 21:34 (IST)

IND vs ENG LIVE 2nd T20I : हार्दिक आउट!

9.1: हार्दिक पांड्या नहीं छू सके दहाई का आकंड़ा, भारत को लगा पांचवां झटका. जैसी ओवर्टन की गेंद पर जगह बनाकर शॉट खेलने की कोेशिश..बल्ले का  बाहरी किनारा और गेंद विकेटकीपर सॉल्ट के हाथों में..पांचवां विकेट गिर गया...हार्दिक ने बनाए सिर्फ 6 गेंदों पर 7 रन

Advertisement
Jan 25, 2025 21:27 (IST)

Ind vs Eng 2nd T20I: ध्रव नहीं चमके !

7.4: ध्रुव जुरेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा. बहुत ही प्लानिंग से कार्स ने फंसा ध्रुव जुरेल को. शॉर्ट मिडविकेट तैनात करके बाउंसर रख कर दी. और टाइम नहीं कर सके जुरेल, बल्ले से लग कर निकली जरूर, लेकिन अनुमानित गति से कहीं कम. और सीथा फील्डर  रेहान अहमद की सीध में. एक आसान कैच लपका लिया. और जुरेल की पारी का अंत हो गया. 4 गेंद खेलकर 5 ही रन बना सके

Jan 25, 2025 21:21 (IST)

India vs England, 2nd T20I LIVE Updates: सूर्यकुमार आउट

5.4: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर नाकाम. थोड़ा ठहरने की मानसिकता में दिख रहे हैं, तो डिफेंस भी हो रहा है. शॉट खेलेत हए बल्ला 90 डिग्री के कोण पर सीधा नहीं रहा..थोड़ा अंदर की ओर झुका, तो गेंद भी बल्ले के बीच से लगकर स्टंप बिखेर गई. ब्रायडन कार्स की गेंद पर बोल्ड हो गए..रन बनाए सिर्फ 12, गेंद खेलीं 7 और चौके लगाए 3

Jan 25, 2025 21:07 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: संजू सैमसन भी लौटे पवेलियन

भारत की शुरुआत खराब हुआ है, अभिषेक शर्मा के बाद संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए हैं. जोफ्रा आर्चर ने संजू का विकेट झटका है. ऑफ स्टंप की लाइन में बैक ऑफ लेंथ गेंद थी. पटकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए थे संजू, लेकिन गेंद पूरी दूरी नहीं तय कर पाई. डीप स्क्वेयर लेग पर लपके गए. संजू सैमसन 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. 


2.3 ओवर: भारत 19/2

Jan 25, 2025 20:56 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: अभिषेक शर्मा आउट

भारत को पहला झटका लगा है. अभिषेक शर्मा आउट हुए. मार्क वुड ने उन्हें विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया. मार्क वुड की लेंथ डिलवरी थी. 148 की रफ्तार से गेंद आई. अभिषेक क्रास खेलने गए, लेकिन देर हो गए. गेंद उनके पिछले पैड पर लगी और उन्हें आउट दिया गया. संजू सैमसन से बात करने के बाद उन्होंने रिव्यू का फैसला लिया, लेकिन यह बर्बाद हुआ. अभिषेक 6 गेंद में तीन चौके के दम पर 12 रन बनाकर आउट हुए. 


1.3 ओवर: भारत 15/1

Jan 25, 2025 20:55 (IST)

India vs England LIVE Score: अभिषेका का एक बार फिर तूफानी अंदाज

अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तूफानी अंदाज दिखाया है. उन्होंने पहले ओवर में तीन चौके लगाए हैं. जोफ्रा आर्चर को कुछ समझ नहीं आया. पहले ओवर में आए कुल 13 रन. 


1.0 ओवर: भारत 13/0

Jan 25, 2025 20:53 (IST)

Ind vs Eng 2nd t20i LIVE Score : भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

भारत ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा, भारत के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी क्रीज पर है. अभिषेक से एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

Jan 25, 2025 20:34 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: भारत को जीत के लिए मिला 166 का लक्ष्य

भारत को जीत के लिए मिला 166 रनों का लक्ष्य...इंग्लैंड की बल्लेबाजी आज थोड़ी बेहतर जरुर हुई है, लेकिन इतनी भी नहीं, भारत के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होना चाहिए.  लेकिन आज भी इंग्लैंड ने 12 ओवर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेले और आज उन्होंने 118 रन बनाए और 6 विकेट खोए. यह अच्छा स्कोर तो है, लेकिन इस पिच पर बिलो-पार है यह.

Jan 25, 2025 20:31 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड को लगा 9वां झटका

इंग्लैंड को 9वां झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने जाते -जाते आदिल रशीद को चलता किया. ऑफ कटर थी, जो पड़ने के बाद रुककर आई, रशीद ने इस पर शॉर्ट खेलने का प्रयास किया, लेकिन कनेक्शन नहीं हुआ और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में गई. रशीद 10 रन बनाकर आउट हुए.
19.0 ओवर: इंग्लैंड 157/9

Jan 25, 2025 20:24 (IST)

Ind vs Eng 2nd t20i LIVE Score: इंग्लैंड के 150 रन पूरे

जोफ्रा आर्चर के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही इंग्लैंड के 150 रन पूरे हुए. जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद क्रीज पर हैं. देखना होगा इंग्लैंड यहां से कितना और स्कोर कर पाती है. अगर इंग्लैंड 180 तक पहुंच जाती है तो उसकी शानदार वापसी होगी. हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा. क्या इंग्लैंड 170 पहुंच पाएगी, यह सवाल भी होगा. 


18.0 ओवर: इंग्लैंड 153/8

Jan 25, 2025 20:22 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड को 8वां झटका

रन आउट...ब्रैंडन कार्स को जाना होगा...आज वहीं लय में दिख रहे थे, वो खुश नहीं है. यह रन आउट नहीं होना चाहिए था. जोफ्रा आर्चर और उनके बीच तालमेल की कमी दिखी और नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुए ब्रैंडन कार्स, गफ़लत के चलते बेड़ा गर्क हुआ, यहां आसानी से दो रन मिल सकते थे. ब्रैंडन कार्स ने गुड लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑन पर खेला था और दो रन के लिए कॉल दिया. लेकिन गेंद के पास फिल्डर के जल्दी पहुंचने के लिए चलते हां-ना-हां-ना हुई. बॉलर एंड पर बेहतरीन थ्रो और कार्स डाइव लगाकर भी जल्दी नहीं पहुंच पाए. ब्रैंडन कार्स 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए.


इंग्लैंड 136/8

Jan 25, 2025 20:17 (IST)

Ind vs Eng 2nd t20i LIVE Score: इंग्लैंड को सातवां झटका

जैमी ओवर्टन आउट, वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया. जैमी ओवर्टन गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए. स्पिन को पढ़ ही नहीं पाए ओवर्टन. गुड लेंथ गेंद थी, जो पड़ने के बाद तेज़ी से अंदर आई,  गेंद बल्ले और पैड के बीच के गैप से होती हुई सीधा स्टंप्स से जा टकराई. जैमी ओवर्टन को पवेलियन वापस जाना होगा. उन्होंने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए. 


15.6 ओवर: इंग्लैंड 136/7

Jan 25, 2025 20:13 (IST)

India vs England LIVE Score: ब्रैंडन कार्स ने जड़े शानदार छक्के

रवि बिश्नोई के शानदार ओवर के बाद ब्रैंडन कार्स ने वरुण चक्रवर्ती पर काउंटरअटैक किया है. उन्होंने चक्रवर्ती के इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों में दो शानदार छक्के जड़े हैं. इंग्लैंड आज अच्छी स्थिति में दिख रही है. क्या इंग्लैंड 160 का स्कोर पार कर पाएगी.

Jan 25, 2025 20:07 (IST)

Ind vs Eng LIVE Score: अभिषेक शर्मा ने विकेट हासिल किया

अब अभिषेक शर्मा ने विकेट हासिल किया. अभिषेक शर्मा ने जेमी स्मिथ का विकेट झटका, तिलक वर्मा ने कैच लपका. छह, चार और आउट. फुलर गेंद थी. जेमी ने चहलकदमी की, लेकिन गेंद की पिच के बिल्कुल करीब नहीं थे, गेंद सीधे लॉन्ग-ऑफ़ के फील्डर के हाथों में गई. स्मिथ 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. 


12.3 ओवर: इंग्लैंड 104/6

Jan 25, 2025 20:03 (IST)

IND vs ENG LIVE: 90 के स्कोर पर आधी टीम लौटी पवेलियन

इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी. अक्षर पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन की राह दिखाई. अक्षर पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन का विकेट झटका. लिविंगस्टोन डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग को क्लियर नहीं कर पाए. बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल करने गए थे, लेकिन गेंद अधिक उछाल के साथ शरीर की ओर आई, जिसके चलते वह बल्ले के पूरे स्विंग के साथ पुल नहीं कर पाए. भारत को मिली पांचवीं सफलता. लिविंगस्टोन 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. 


11.1 ओवर: 90/5

Jan 25, 2025 19:51 (IST)

IND vs ENG LIVE: अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता

अक्षर पटेल ने भारत के नजरिए से सबसे खतरनाक खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने जोट बटलर को अपने जाल में फंसाया है. बैकऑफ लेंथ गेंद थी, बटलर बैकफुट से पुल करने गए थे, लेकिन वाइड लॉन्ग ऑन को क्लियर नहीं कर पाए, असल में गेंद बटलर के बल्ले से ऊपरी हिस्से पर लगी थी, हर बार जब इंग्लैंड ने साझेदारी बनाने का प्रयास किया, उन्होंने विकेट खोया. बटलर ने 30 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों के दम पर 45 रन बनाए.. 


9.3 ओवर: इंग्लैंड 77/4

Jan 25, 2025 19:45 (IST)

India vs England LIVE Score: इंग्लैंड को तीसरा झटका

इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. वरुण चक्रवर्ती ने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है. चक्रवर्ती ने तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक को बोल्ड किया है. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के सामने कोहरा दस्तक दे रहा है. ब्रूक गेंद को पिक ही नहीं कर पाए. ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के गैप से स्टंप्स से जा टकराई. चक्रवर्ती 8 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. 


6.3 ओवर: इंग्लैंड 59/3

Jan 25, 2025 19:39 (IST)

IND vs ENG LIVE: पहला पावरप्ले पूरा हुआ.

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. पहला पावरप्ले मिला जुला रहा. भारत ने दो विकेट झटके तो इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने स्कोरबोर्ड को चलाए रखा. पहले पावरप्ले में इंग्लैंड ने 58 रन बनाए. देखना मजेदार होगा कि यहां से मैच कैसा चलता है. आने वाले ओवरों में वरुण चक्रवर्ती दिखेंगे. इंग्लैंड के बल्लेबाज कैसे उन्हें खेलते हैं, यह दिलचस्प होने वाला है. 

6.0 ओवर: इंग्लैंड 58/2 Harry Brook 13(7) Jos Buttler 37(20)

Jan 25, 2025 19:21 (IST)

IND vs ENG LIVE: वाशिंगटन सुंदर ने आते ही झटका विकेट

वाशिंगटन सुंदर मैच का अपना पहला ओवर फेंकने आए और आते ही उन्होंने सफलता दिलाई. भारत को दूसरी सफलता. बेन डकेट 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट रिवर्स स्वीप करने गए थे. सुंदर की इस गेंद ने पड़ने के बाद अतिरिक्त उछाल लिया जिससे डकेट का प्लान खराब हुआ. कनेक्शन सही नहीं हो पाया. गेंद पहले बैट पर लगी, फिर हेलमेट पर और प्वाइंट की दिशा में गई. प्वाइंट पर कैच लपके गए. डकेट 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए.
3.1 ओवर: इंग्लैंड 26/2

Jan 25, 2025 19:17 (IST)

IND vs ENG LIVE: हार्दिक की कसी हुई गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या की कसी हुई गेंदबाजी... हार्दिक ने मैच के दूसरे और अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए हैं... उनके ओवर की दूसरी गेंद जो बाउंसर थी, वो हेलमेट पर जाकर लगी... इसके बाद फिजियो आए... गेंद कुछ देर के लिए रूका... पहले ही ओवर में विकेट गिरने का दवाब इंग्लैंड पर दिखता हुआ... 


2.0 ओवर: इंग्लैंड 10/1 जोस बटलर 2(4) बेन डकेट 3(5)

Jan 25, 2025 19:12 (IST)

IND vs ENG LIVE: अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में निकाला विकेट

अर्शदीप सिंह एक बार फिर पहले ओवर में विकेट निकालने में सफल हुए हैं...मैच की चौथी ही गेंद पर उन्होंने फिलिप साल्ट को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करवाया है...शॉट गेंद पर पुल शॉट खेलने से खुद को रोक नहीं पाए साल्ट ...सही कनेक्शन नहीं हुआ...डीप में सुंदर ने कोई गलती नहीं की...फिलिप जाल में फंस गए... यहां साइड बाउंड्री लंबी हैं और भारत के लिए यह अच्छी शुरुआत है... अर्शदीप ने कोलकाता में भी साल्ट का शिकार किया था... फिलिप साल्ट 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए... 

0.4 ओवर: इंग्लैंड 6/1

Jan 25, 2025 18:45 (IST)

Ind vs Eng 2nd T20I: इंग्लैंड की फाइनल XI

इंंग्लैंड: 1. फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2. बेन डकेट, 3. जोस बटलर (कप्तान), 4. हैरी ब्रुक, 5. लियम लिविंगस्टन, 6.जेमी स्मिथ, 7. जैमी ओवर्टन, 8. ब्रैंडन कार्स, 9. जोफ़्रा आर्चर, 10. आदिल रशीद, 11. मार्क वुड

Jan 25, 2025 18:40 (IST)

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 के लिए भारतीय XI

1.अभिषेक शर्मा 2. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. हार्दिक पंड्या, 6. ध्रुव जुरेल, 7. वॉशिंगटन सुंदर, 8. अक्षर पटेल, 9. रवि बिश्नोई 10. अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती

Jan 25, 2025 18:33 (IST)

ind vs Eng 2nd T20I: भारत ने दिया इंग्लैंड को बैटिंग का न्योता

 भारत ने दूसरे टी20 में टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला. नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो रिंकू सिंह भी चोटिल होकर दो मैचों से बाहर हो गए हैं. इन दोनों की जगह ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को XI में जगह मिली है

Jan 25, 2025 17:53 (IST)

IND vs ENG 2nd T20I LIVE: रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी चोटिल

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन की चोट लगी. वह इंग्लैंड क्र खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. रेड्डी आगे की देखभाल के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. 

बीसीसीआई ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय रिंकू सिंह की पीठ में ऐंठन आ गई थी. उनकी हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी बारीकी से निगरानी कर रही है. वह चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं.

सीनियर चयन समिति ने इन दो खिलाड़ियों की जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा.

Jan 25, 2025 17:50 (IST)

IND vs ENG 2nd T20I LIVE: वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा का दिखा था जलवा

कोलकाता में पहले वरुण चक्रवर्ती ने अपनी मिस्ट्री गेंदों से जलवा दिखाया था, उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे. वरुण चक्रवर्ती की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत भारत ने इंग्लैंड को 132 के स्कोर पर रोक दिया था. इसके बाद अभिषेक की तूफानी 79 रनों की पारी के दम पर भारत ने आसान जीत दर्ज की.

Jan 25, 2025 17:46 (IST)

IND vs ENG LIVE: चेन्नई में होगा दूसरा टी20

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक दूसरे से आमने-सामने हैं... भारत ने कोलकाता में मेहमान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी...ऐसे में दूसरे मैच को जीतकर भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की कोशिश वापसी की होगी...

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान लगातार कर रहा LOC पर Ceasefire का उल्लंघन, देखिए Exclusve Report
Topics mentioned in this article