England vs India 1st Test, Day 2: नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन खराब मौसम और बारिश के कारण दिन का खेल समय से काफी पहले खत्म करने का निर्णय लेना पड़ा. खेल में तीसरी बार व्यवधान पड़ने के बाद भी उम्मीद थी कि बारिश रुकने पर खेल शुरू कराया जाएगा, लेकिन समय गुजरने के साथ ही बारिश ने गति पकड़ ली. और इसके बाद भारतीय समयानुसार करीब 10:10 मिनट पर दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया गया. यूं तो मैच खत्म होने का नियमित समय तकरीब 10:30 ही है, लेकिन मौसम सही होने पर यह मैच भारतीय समय के हिसाब से आधी रात तक खेले जाने की योजना थी, लेकिन जब बारिश नहीं ही रुकी, तो इसी लिहाज से मैच समय से पहले ही खत्म हो गया. एक तरह से खेल का बारिश से रुकना भारत के लिए राहत बन कर आया क्योंकि लगातार दो गेंदों पर बड़े विकेट गंवाकर भारत बैकफुट पर आ गया था. खेल रोके जाने के समय केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर पिच पर टिके हुए थे. दूसरे दिन खराब मौसम और बारिश के कारण 33.4 ओवर का खेल ही संभव हो सका और करीब दो सेशन मतलब लगभग 60 ओवरों के खेल पर पानी फिर गया.
इससे पहले करीब 9:30 बजे तीसरी बार बारिश आयी और सभी खिलाड़ियों को फिर से पवेलियन लौटना पड़ा. इसके पहले दूसरे ब्रेक में करीब 45 मिनट का खेल खराब हुआ था और जब जब खेल शुरू करने का फैसला लिया गया, तो एक बार फिर से बारिश आ गयी. जहां पहले ब्रेक के बाद सिर्फ 1 ही गेंद फेंकी गयी थी, तो इस दूसरे ब्रेक के बाद दो ही गेंद फेंकी जा सकी थीं कि बारिश फिर से आ गयी. खेल में पहली बार व्यवधान पड़ने से बर्बाद हुए करीब डेढ़ घंटे के बाद खेल शुरू करने का फैसला किया गया, तो सिर्फ एक ही गेंद फेंकी जा सकी. और फिर से बारिश ने एक बार फिर से खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया और अंपायरों ने बहुत ही खराब मूड के साथ मैच रोकने का फैसला किया. हालात के चलते चायकाल भी निर्धारित समय से पहले करने का निर्णय लिया गया. दूसरे सेशन में खराब रोशनी के कारण भारतीय समयानुसार 6:58 मिनट पर खेल रोकने का फैसला किया गया था. तब खेल रोके जाने के समय भारत ने 4 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन दूसरे सेशन में भारत ने चौथा विकेट गंवाकर अपनी समस्या और ज्यादा बढ़ा लीं. जो समस्या एंडरसन ने लगातार दो विकेट चटकाकर मेहमान टीम के लिए पैदा की थी, वह केएल राहुल की गलत कॉल पर उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) के रन आउट होने से और ज्यादा बढ़ गयी.
भारत लंच के कुछ देर बाद ही दोबारा आक्रमण पर आए जेम्स एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी है. भारतीय पारी के फेंके 41वें ओवर में एंडरसन ने पहले चेतेश्वर पुजारा (4) को विकेट के पीछे लपकवाकर भारत को दूसरा झटका दिया. आलोचकों के निशाने पर चल रहे पुजारा फिर से जवाब देने में विफल रहे और एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मेहमान टीम इस विकेट से संभली भी नहीं थी कि ठीक अगली ही गेंद पर एंडरसन ने कप्तान विराट कोहली (0) को भी विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों लपकवाकर भारत को बहुत ही विराट झटका दिया. और इससे बहुत हद तक केएल राहुल और रोहित की शुरुआती मेहनत भी बेकार चली गयी.
इससे पहले लंच तक भारतीय ओपनरों ने ठोस शुरुआत करते हुए मुश्किल पिच पर पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही, जब लंच का समय हो रहा था, तभी रोहित पुल करने की कोशिश में आउट हो गए. और रोहित के आउट होते ही अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी. बुधवार के नाबाद दोनों भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शुरुआत में उछाल और स्विंग लेती गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से सतर्कता भरा रवैया अपनाते हुए पिच पर टिकने को तरजीह दी. इस रवैये का नतीजा यह निकला की भारत की शुरुआत एक बहुत ही ठोस शुरुआत में तब्दील हो गयी, जो इस मुकाबले के परिणाम पर बड़ा असर डाल सकती है. रोहित और केएल राहुल दोनों मिलकर स्कोर को सौ के नजदीक ले गए. लंच के समय केएल राहुल 48 रन बनाकर जमे हुए थे.
पहला सेशन (24.3 ओवर): दी ओपनरों ने ठोस शुरुआत लेकिन...
अब पता नहीं इसे भारतीय और इंग्लिश सीमरों की क्षमता में अंतर कहें या कुछ और, दूसरे दिन खेल की शुरुआत में पहले दिन के शुरुआती घंटों के तुलना में गेंद को अच्छा उछाल मिल रहा था. इसको केएल राहुल और रोहित शर्मा ने बहुत ही जल्द ही भांप लिया और तय कर लिया कि एप्रोच क्या होगी. दोनों पूरी तरह से डिफेंसिफ हो गए. बाहर जाती गेंदों से कोई छेड़छाड़ नहीं, गेंद को छोड़ने के मामले में बढ़िया जजमेंट और तकनीक. और मौका मिलने पर गेंद को लेट खेलने के साथ ही कुछ बढ़िया शॉट. केएल राहुल के शॉट तो वास्तव में बहुत ही ज्यादा सुंदर थे. राहुल ने ओपनर की सीट फिर से कब्जा ली है और उनका कॉन्फिडेंस दिख रहा है. बहरहाल, दोनों की एप्रोच बदली तो बुधवार के बिना नुकसान से 21 रन से शुरू हुआ सफर वीरवार को लंच तक 97 रन तक पहुंच गया. और अगर रोहित शर्मा (36) रॉबिंसन को पुल करने की कोशिश में फाइनल लेग पर सैम कुरेन के हाथों नहीं लपके गए होते, तो मनोवैज्ञानिक लाभ भारत के पक्ष में होता या कहें भारत और मजबूत होता. लेकिन ऐसा नहीं ही हुआ. रोहित के आउट होते ही लंच हो गया और भारत ने लंच तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर स्कोर 97 रन कर लिया. केएल राहुल उम्दा 48 रन बनाकर पिच पर इस समय तक जमे हुए थे.
भारत ने बुधवार को अपनी इलेवन में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को जगह दी, तो चोटिल इशांत शर्मा की जगह शार्दूल ठाकुर को शामिल किया गया. वहीं, आर. अश्विन को बाहर बैठाने का फैसला बहुतों को चौका सकता है, लेकिन नॉटिंघम की इस पिच पर काफी घास दिखायी पड़ रही है.यही वजह है कि भारत ने सीमरों पर दांव लगाया और साथ ही बल्लेबाजी को मजबूत करने का फैसला लिया. यह फैसल कम से कम पहली पारी को देखते हुए तो सो फीसदी सही साबित हुआ. कुल मिलाकर आर. इंग्लैंड ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. चलिए पहले टेस्ट में खेल रहीं दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:
भारत: 1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा 3. केएल राहुल 4. चेतेश्वर पुजारा 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. अजिंक्य रहाणे 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. मोहम्मद सिराज 10. मोहम्मद शमी 11. जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड: 1. जो. रूट (कप्तान) 2. रॉरी बर्न्स 3. डोम सिबली 4.जैक क्राले 5. जॉनी बैर्यस्टो 6. डेनियल लॉरेंस 7. जोस बटलर 8. सैम कुरेन 9. ओली रॉबिंसन 10. स्टुअर्ट ब्रॉड 11. जेम्स एंडरसन
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर अपने विचार रखे थे.