बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगा में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट लगाकर एक रन लिया|

19.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

19.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

19.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे| 6 गेंदों पर अब 55 रन चाहिए|

18.5 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

18.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! रिशाद होसैन 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बल्ले के स्टीकर को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर रोहित शर्मा के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| 138/7 बांग्लादेश|

18.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई| रन नहीं आ सका|

18.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का!! इस बार रिशाद होसैन ने आगे आकार गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच में गई छह रनों के लिए| 12 गेंदों पर अब 60 रनों की दरकार है|

17.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई| रन नहीं मिल पाया|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

17.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!! रिशाद के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| ऐसे में अब बांग्लादेश टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| इस बार पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार थर्ड मैन बिलकुल सही जगह पर था| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला फेंका| आउट साइड एज लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोर लिया है|

16.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बाकी का काम कीपर ने किया है|

रिशाद हुसैन अगले बल्लेबाज़ हैं...

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस दफ़ा जाकिर अली 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऊपर डाली गई धीमी गति की गेंद को परख नहीं सके बल्लेबाज़| ऐसे ने बड़ा शॉट लगाने गए और बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल मिड विकेट की ओर हवा में गई| तभी फील्डर विराट कोहली ने वहां पर आकर एक शानदार कैच पकड़ा| 110/6 बांग्लादेश|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद एक टप्पा खाती हुई कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|

15.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

जाकिर अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए हैं...

15.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो इस बार 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई  धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| इसी बीच बल्ले का टॉप एज लेकर बॉल सीधा थर्ड मैन की ओर हवा में गई जहाँ पर फील्डर अर्शदीप सिंह मौजूद थे और उन्होंने दोनों हाथों से कैच पकड़ते हुए जश्न मनाया| 109/5 बांग्लादेश|

15.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

15.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results का इंतजार, महाराष्ट्र में इस बार किसकी सरकार?