India vs Bangladesh: "अगर ऐसा होता तो यशस्वी जायसवाल..." पूर्व को कोच बांगड़ ने साफ की "पूरी तस्वीर"

India vs Bangladesh: टीम इंडिया के वॉर्म-अप मैच के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई चर्चा है, तो वह यशस्वी जायसवाल को लेकर है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल को न खिलाना चर्चा का विषय बना हुआ
नई दिल्ली:

शनिवार को टीम इंडिया ने नसाऊ काउंटी इंटरेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (Ind vs Ban warm-up) के खिलाफ खेला गया इकलौता अभ्यास मैच 60 रन से जीतकर वातावरण की जरुरी सौंध, पिच के अहसास के अलावा कई बातें हासिल कर लीं, लेकिन प्रबंधन ने अपनी रणनीति से फैंस को तब चौंका दिया, जब टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी शुरू करने क्या उतरे कि यह चर्चा का विषय बन गया. फैंस चौंक गए कि यशस्वी जायसवाल (Yasahsvi Jaiswal) को बाहर क्यों बैठाया गया, तो वहीं पूर्व क्रिकेटरों की बयान भी इस विषय पर आने शुरू हो गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में सभी उम्मीद कर रहे थे कि जायसवाल को पिच पर समय बिताने का मौका जरूर मिलेगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो जाहिर कि सभी चौंकेंगे भी, तो नए नजरिए से प्लानिंग को भी देखेंगे

यह भी पढ़ें:

टीम प्रबंधन ने लगाई मांजरेकर की सोच पर मुहर, संजय ने बताया कि क्यों जायसवाल रहें XI से बाहर

इसी विषय पर पूर्व क्रिकेटर और शास्त्री के दौर में सहायक कोच रहे संजय बांगड़ ने कहा कि हो सकता है विश्व कप में  जायसवाल को फाइनल XI में रखना प्रबंधन की प्लानिंग में शामिल न हो. शायद यही वजह है कि उन्हें वॉर्म-अप मैच में नहीं खिलाया गया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि विराट कोहली के रोहित के साथ पारी की शुरू करने की उम्मीद है जायसवाल के लिए इलेवन में कोई जगह नहीं है. 

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि टीम प्रबंधन ने ऐसी दिशा में जाने का फैसला किया है, जहां जायसावल पहला मैच नहीं खेलेंगे. अगर जायसवाल टीम की प्लानिंग में होते, तो प्रबंधन उन्हें जरूर इस मैच में खिलाता. अब जबकि जायसवाल नहीं खेलेंगे, तो जाहिर है कि विराट कोहली पारी की शुरुआत करेंगे. 

Advertisement

बांगड़ ने यह भी कहा कि रोहित और विराट दोनों ही बहुत ही ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज हैं और दोनों मैच विनर है. मुझे भरोसा है कि लेफ्ट-आर्म स्पिनर दोनों को शुरुआत में ही परेशान नहीं करेंगे. वहीं, आप यह न भूलें कि हाल ही में विराट कोहली कितनी प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. हर नंबर पर विराट ने बल्ले से आग उगली है. आईपीएल में सात सौ से ऊपर का आंकड़ा इस बात का साफ प्रमाण है.

Advertisement

पूर्व सहायक कोच ने कहा कि ये स्तरीय बल्लेबाज हैं. और यह कोई अनिवार्य बात नहीं हैा कि ये लेफ्ट-आर्म स्पिनरों के खिलाफ रन नहीं बना सकते. ये बल्लेबाज ढेरों रन बना चुके  हैं. जिस तरह पिच ने अभी तक बर्ताव किया है, वह बताती है टीम कैसे सोचेगी. और इस बात में कोई संदेह नहीं कि विराट जिस भी नंबर पर खेलेंगे, वह रन बनाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs PBKS: IPL 2025 में Punjab Kings ने Royal Challengers Bengaluru को 5 विकेट से मात दी