India Predicted playing 11: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय इलेवन का ऐसा बन रहा समीकरण, यह खिलाड़ी होगा बाहर

IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय इलेवन क्या होगी, इसको लेकर समीकरण बनने शुरू हो गए हैं. बता दें कि बीसीसीआई पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Plying 11 vs Bangladesh: पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को

India predicted playing 11:  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में पहली बार बिहार के  'स्विंग एक्सप्रेस' आकाश दीप को भी मौका मिला है. आकाश दीप के लिए यह एक बड़ा मौका है. ऐसे में देखना होगा कि पहले टेस्ट की इलेवन में आकाश को मौका मिलता है या नहीं. वहीं, दूसरी ओर पंत की वापसी हुई है. पंत के साथ टीम मेंं  ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है. इसेक अलावा केएल राहुल के लिए यह सीरीज काफी अहम है. टीम में विराट कोहली की भी वापसी हुई है. बता दें कि पिछले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. उस समय कोहली पिता बनने वाले थे, इसके लिए उन्होंने अपना नाम टीम से वापस ले लिया था. ऐसे में इस बार टेस्ट सीरीज में कोहली से विराट परफॉर्मेंस की उम्मीद है. 

रोहित और जायसवाल करेंगे ओपनिंग

वहीं, संभावित इलेवन की बात करें तो ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल अपना कमाल दिखाएंगे तो वहीं नंबर 3 पर शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. इसके बाद नंबर 4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे. वहीं, केएल राहुल को नंबर 5 पर मौका मिलेगा. 

ध्रुव जुरेल का बाहर बैठना तय

इसके बाद सबसे ज्यादा कंफ्यूजन ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को लेकर है लेकिन पंत के अनुभव को देखते हुए इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत हो सकते हैं. इसके बाद ऑल राउंडर के तौर पर जडेजा अपनी भूमिका निभाएंगे. इसके बाद स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पहला टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह मोर्चा संभालेंगे तो वहीं उनका साथ सिराज दे सकते हैं.

Advertisement

सिराज होंगे दूसरे तेज गेंदबाज

पहले टेस्ट मैच के बाद शायद दूसरे टेस्ट के लिए यश दयाल और आकाश दीप में से किसी एक को इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लेकिन पहले टेस्ट के लिए  मैनेजमेंट ज्यादा एक्सपेरिमेंट करती नजर नहीं आएगी. 

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय इलेवन (India's predicted playing XI)

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत , रविंद्र जडेजा, अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान पर S Jaishankar ने क्या कुछ कहा? | Breaking News