IND vs BAN 1st Test Weather Report: मैच से पहले कैसा है मौसम का मिजाज, सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs BAN 1st Test Weather Report: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबले से पहले बारिश को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs BAN 1st Test Weather Update

IND vs BAN 1st Test Weather Report: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे अंतराल के बाद आखिरकार गुरुवार को चेन्नई में दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश  (IND vs BAN) के खिलाफ उतरेगी. गौतम गंभीर के भारतीय कोच बनने के बाद यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी. हालांकि, 19 सितंबर के लिए accuweather.com पर मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, पहले दिन के खेल पर बारिश का असर पड़ने की संभावना है. भविष्यवाणी में सुबह के समय 'वर्षा की संभावना' 25 प्रतिशत और दोपहर के समय 46 प्रतिशत बताई गई है. हालांकि, बारिश के कारण दिन के खेल पर असर पड़ने की संभावना बहुत अधिक नहीं है.

 ]

भारत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है, ऐसे में सभी की निगाहें सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि टीम के नए नेतृत्व पर भी हैं. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और अब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर गुरुवार को अपना पहला रेड-बॉल असाइनमेंट लेंगे, जब भारत एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच से पहले गंभीर (Gautam Gambhir on IND vs BAN Test) ने  कहा ‘हमारी बल्लेबाजी यूनिट में इतनी गुणवत्ता है कि वह किसी भी तरह के आक्रमण का सामना कर सकती है. टेस्ट और वनडे में काफी अंतर होता है. यह सब मानसिकता तथा अपने रक्षण पर काम करके उसे मजबूती प्रदान करने से जुड़ा है. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं तो फिर आसानी से बल्लेबाजी कर सकते हैं.'' गंभीर स्वयं स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करने वाले सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने स्वीकार कि बांग्लादेश के पास अनुभवी और अच्छे स्पिनर हैं..

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire BIG BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO की बातचीत में सहमति बनी