IND vs AUS: कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड, जो इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं, अश्विन और कोहली रच सकते हैं इतिहास

India vs Australia Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचबॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज में भारत को 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड्स भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
IND vs AUS: कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड, जो इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं

India vs Australia Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज में भारत को 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड्स भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं. खासकर इस सीरीज में सबकी नजर विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा पर रहेगी. बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच में सूर्या को भारतीय इलेवन में जगह मिलती है तो वो अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेलेंगे. 

भारत के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंक हासिल करने का मौका
भारतीय टीम (India Cicket Team) यदि ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हरा देती है तो टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंक पर पहुंच जाएगी. टी-20 और वनडे में भारत इस समय नंबर वन रैंक पर हैं तो वहीं टेस्ट में नंबर 2 रैंक पर मौजूद हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर वन रैंक पर पहंच जाएगा, जो अपने-आप में एक बड़ी बात होगी.

टेस्ट सीरीज में जीत भारत को दिलाएगी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिलती है तो टीम इंडिया विश्व चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बना पाने में सफल हो जाएगी. इसके लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 या फिर 4-0 से जीत हासिल करनी होगी. 

Advertisement

रोहित के शतक का इंतजार
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शतक लगाने में सफल रहे तो हिट मैन भी उन कप्तानों की लिस्ट में जगह बना पाने में सफल हो जाएंगे जिनके नाम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Advertisement

विराट कोहली के 25 हजार रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली 25000 (Virat Kohli International Run) रन बनाने के करीब हैं. वर्तमान में कोहली के नाम 24936 इंटरनेशनल रन दर्ज है. 

Advertisement

तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर (kohli-Sachin Tendulkar) ने लगाए हैं. तेंदुलकर ने 65 पारियों में 9 शतक जमाए हैं. तो वहीं, कोहली ने अबतक बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में कुल 36 पारियों में 7 शतक लगाने में सफल रहे हैं. यानि 3 शतक लगाने के साथ ही कोहली, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

Advertisement

38 महीने से कोहली ने टेस्ट में नहीं लगाया है शतक
भले ही हाल के समय में विराट ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कमाल कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं लेकिन टेस्ट में किंग कोहली ने लगभग 38 महीने से शतक नहीं लगा पाए हैं. विराट (Virat Last Test 100s) ने टेस्ट में आखिरी बार 2019 में नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक ठोका था. उसके बाद से टेस्ट में कोहली शतक नहीं लगा पाए हैं. अब देखना होगा कि इस बार कोहली टेस्ट में 4 साल से शतक न लगा पाने से सूखे को खत्म कर पाते हैं या नहीं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most run in BGT)
सचिन तेंदुलकर - 65 पारियों में 3262 रन (34 मैच)
रिकी पोंटिंग - 51 पारियों में 2555 रन (29 मैच)
वीवीएस लक्ष्मण - 54 पारियों में 2434 रन (29 मैच)
राहुल द्रविड़ - 60 पारियों में 2143 रन (32 मैच)
माइकल क्लार्क - 40 पारियों में 2049 रन (22 मैच)
चेतेश्वर पुजारा - 37 पारियों में 1893 रन (20 मैच)
विराट कोहली - 36 पारियों में 1682 रन (20 मैच)

अश्विन 450 विकेट लेने से एक विकेट दूर (Ashwin)
अश्विन ने अबतक टेस्ट करियर में 449 विकेट 88  टेस्ट में लिए हैं. यानि एक विकेट लेते ही अश्विन टेस्ट में 450 विकेट पूरा कर लेंगे. वो ऐसा  करने वाले सबसे तेज दूसरे गेंदबाज बनने के करीब हैं. टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने 80 टेस्ट में 450 विकेट हासिल कर लिए थे. 

* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar