ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

34.5 ओवर (6 रन) छक्का! फ्री हिट का पूरा फायदा बल्लेबाज़ ने उठाया और सामने की तरफ गेंद को उठाकर मार दिया छह रनों के लिए|

34.5 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट| ओवर स्टेप नहीं बल्कि फील्डर तीस गज के घेरे के बाहर अधिक रखे हुए थे इस वजह से नो बॉल आई| इस गेंद पर सामने की तरफ ड्राइव करते हुए एक रन लिया था|

34.4 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बना|

34.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर होगी| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

34.2 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

34.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

33.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ शमी के एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

33.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

33.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

33.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड ऑन पर जड्डू द्वारा| गेंद को पकड़ते ही थ्रो कर दिया गेंदबाजी छो पर और बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौका दिया|

33.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई| कोई रन नहीं हुआ|

33.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| कोई रन नहीं होगा|

32.5 ओवर (1 रन) शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को स्वीप कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

32.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई|

32.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

32.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बार रिवर्स लैप किया| गेंदबाज़ की पेस का इस्तेमाल किया और गैप ढूँढ़ते हुए चौका बटोर लिया|

32.1 ओवर (1 रन) टर्न होती गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| डीप से एक रन हासिल हुआ|

अक्षर पटेल [4.0-0-20-0] को गेंदबाजी के लिए वापिस लाया गया है...

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

31.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

31.4 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इसे ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन मिला|

31.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

31.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

31.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

30.6 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स को लगकर लेग स्लिप फील्डर कोहली के हाथों में गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

30.6 ओवर (5 रन) वाइड और चौका! लेग स्टम्प के काफी बाहर टर्न होकर निकली गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर और लेग स्लिप के बीच से निकल गई गेंद| चार रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|

30.5 ओवर (1 रन) फुल गेंद को ड्राइव कर दिया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ जहाँ से एक रन मिला|

30.4 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर गेंद को टर्न के साथ खेला जहाँ से एक रन मिला|

30.3 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री हासिल करने के लिए कलात्मक शॉट! बल्लेबाज़ ने गूगली को परखा और रिवर्स लैप करते हुए थर्ड मैन से चौका बटोरा|

30.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को स्वीप कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बना|

30.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या बिहार में लाखों मतदाता Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar