भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन ग्राउंड, नागपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाकात इस सीरीज के अंतिम मैच के साथ जो 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

विनिंग कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच रहे रोहित शर्मा ने बताया कि इस जीत से काफी खुश हूँ| अच्छी बात ये है कि टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेल पाया| मैं पिछले कुछ समय से आक्रामक क्रिकेट खेलने को देख रहा था और आज उसी का एक नमूना पेश किया है| टीम की गेंदबाजी पर कहा कि इस परिस्थिति में गेंद डालना काफी मुश्किल होता है| हर्षल की कुछ गेंद ठीक नहीं गिर पाई लेकिन मैं अपने गेंदबाजों को बैक करना चाहूँगा| जस्सी पर रोहित ने कहा कि वो एक लम्बे समय के बाद आये हैं और उन्हें पता है कि वो क्या कर सकते हैं इसलिए मैं उनसे इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता| आगे रोहित ने अक्षर के बारे में कहा कि वो भी एक शानदार गेंदबाज़ हैं और आज उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है| मैं उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर भी इक्छुक हूँ| कार्तिक के फिनिशिंग रोल पर कहा कि उनपर हमें काफी भरोसा है| जाते- जाते ये भी कह गए कि ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की जिसकी वजह से हम आज मुकाबला खेल पाए|

मैच गंवाकर बात करने आए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि हमने 5 ओवरों के खेल की तैयारी की थी लेकिन हमें 8 ओवरों का गेम मिला जिसमे हमने बेहतर बल्लेबाज़ी की| रोहित ने आज काफ़ी अच्छा खेल दिखाया और अक्षर के दो ओवर में हमने अपने टॉप बल्लेबाजों को गंवा दिया जो हार का कारण बना| जाते-जाते फिंच ने कहा कि मैथ्यू वेड एक छोर से अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ एडम ज़म्पा ने भी आज विकेट लेकर टीम को मैच में वापसी करवाया लेकिन हम अंत में जीत हासिल नहीं कर सके|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

इस रन चेज़ में टीम इंडिया ने 39 रनों की शानदार शुरुआत की और एक वक़्त ऐसा लगा कि भारत बड़ी आसानी से इस मुकाबले को जीत जायेगा लेकिन सामने टी20 की चैंपियन टीम खड़ी वो कहाँ भारत को इतनी आसानी से जीतने देती| 39 रनों की कड़क शुरुआत के बाद भारत ने अगले महज़ 16 रनों के भीतर अपने तीन विकेट्स गँवा दिए जिसके बाद टीम इंडिया थोड़ा सा बैकफुट पर चली गई| दो बैक टू बैक विकेट्स लेकर एडम ज़म्पा ने अपनी टीम को मुकाबले में वापसी करा दी थी लेकिन रोहित ने काउंटर अटैक करते हुए उस दबाव को ख़त्म कर दिया| आखिरी की 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार थी और टीम इंडिया के लिए क्रीज़ पर हिटमैन और कुंगफू पंड्या खड़े थे| दोनों के बीच फिर 22 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई जिसकी बदौलत भारत जीत के नज़दीक आ गया| हार्दिक तो आउट हुए लेकिन उसके बाद अंत में कार्तिक ने दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया जिसकी वजह से भारत ने 6 विकटों से इस मुकाबले को जीत लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली|

मेहमान टीम के पास जिस तरह के गेंदबाज़ थे उसको देखते हुए ये टोटल काफी था लेकिन टीम इंडिया के पास ऐसे-ऐसे दिग्गज बल्लेबाज़ थे तो तेज़ी के साथ रन्स बनाने में माहिर थे| इसी बीच आज हमें हिटमैन शो भी देखने को मिला| 20 गेंदों पर रोहित ने तेज़ी के साथ 46 रन्स बनाए और सामने वाली टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया|

मोहाली गया ऑस्ट्रेलिया के नाम तो नागपुर में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी!! हैदराबाद में जो जीता वो उठाएगा विनिंग ट्रॉफी!! टी20 फ़ॉर्मेट वैसे ही सबसे कम ओवर का क्रिकेट होता है और उसमें अगर 8-8 ओवर का गेम हो तो रोमांच तो चरम सीमा पर होगा ही| खराब आउटफील्ड और एक लम्बे इंतज़ार के बाद टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैथ्यू वेड की 43 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत के सामने 8 ओवरों में 91 रनों का लक्ष्य रखा|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दिनेश कार्तिक ने बाउंड्री लगाकर मैच को समाप्त कर दिया!!! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से शिकस्त दे दिया और सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टैंड्स में बैठे हुए भारत के समर्थकों ने भी जीत का जश्न मनाया|

7.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! पहली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक ने बड़ा शॉट लगाकर मुकाबले को अपनी टीम की ओर कर दिया है!!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे फाइन लेग के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| भारत को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 3 रन चाहिए|

आखिरी ओवर कौन डालेगा? डैनिएल सैम्स को लाया गया है| 6 गेंदों पर 9 रनों की दरकार...

6.6 ओवर (4 रन) चौका! अब 6 गेंदों पर 9 रनों की दरकार| हिटमैन यू ब्यूटी!! क्या कमाल का है ये बल्लेबाज़ और यहीं इसकी क्लास भी है| अपनी टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन की गेंद को महज़ टाइम किया| बैकवर्ड पॉइंट और गली के बीच से गैप निकाला और चौका बटोर लिया| चार बहुमूल्य रन्स टीम इंडिया के लिए आते हुए|

6.6 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| रोहित के बल्ले से काफी दूर रही गेंद| 7 गेंदों पर 13 रनों की दरकार|

दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आये हैं...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बड़ा विकेट यहाँ पर हासिल करते हुए पैट कमिंस| हार्दिक पंड्या 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर धीमी गति से बल्ले पर आई| जिसके कारण हार्दिक गेंद को बीच बल्ले से नहीं लगा सके और स्टीकर के पास लगकर बॉल मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ पर कप्तान फिंच ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 77/4 भारत, अब जीत के लिए 7 गेंद पर 14 रन चाहिए|

6.4 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

6.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने ओवर कवर की ओर शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

6.2 ओवर (4 रन) चौका!!! हार्दिक के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री यहाँ पर!!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 10 गेंदों पर अब 16 रनों की दरकार है|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक रन मिल गया| जीत के लिए 11 गेंदों पर 20 रनों की दरकार|

6.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| भारत को 12 गेंदों पर 21 रन जीत के लिए चाहिए|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रन चाहिए|

5.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| भारत को जीत के लिए 13 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है|

5.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| भारत को जीत के लिए 14 गेंदों पर 23 रनों की दरकार होगी|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!! भारत को धीरे-धीरे कप्तान रोहित शर्मा जीत के करीब ले जाते हुए यहाँ पर!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा चार रनों के लिए| भारत को जीत के लिए 14 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! जी हाँ कप्तान खेल रहे है कप्तानी पारी यहाँ पर!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर रोहित के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

5.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन ले लिया| अब स्ट्राइकर पर होंगे रोहित शर्मा|

5.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध