ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 14 mins

19.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

अगले बल्लेबाज़ कौन?

19.5 ओवर (0 रन) विकेट!! रन आउट!! सातवां झटका मेहमान टीम को लगता हुआ!! ईशान किशन के द्वारा किया गया डायरेक्ट हिट ने भारत को सफ़लता दिलाई है!! कैमरन ग्रीन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे|

19.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कैमरन ग्रीन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

19.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

19.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसे रिप्ले में चेक किया गया और ये पाया गया कि इन साइड एज लगा हुआ था| एक बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन टर्न से चकमा खाए| बल्ले के काफी पास से निकलते हुए पैड्स को लगी थी जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया था जहाँ अल्ट्रा एज ने सब साफ़ कर दिया|

18.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| टर्न को पढ़ ही नहीं पा रहे हैं बल्लेबाज़| काफी ज्यादा घूम रही है गेंद|

18.4 ओवर (0 रन) इस बार टर्न होकर सीधा कीपर के दस्तानों में गई| कट लगाने के चक्कर में बीट हो गए बल्लेबाज़|

18.3 ओवर (0 रन) ओह!! शार्प टर्न!! काफी ज्यादा घूमी गेंद और बल्लेबाज़ को बीट करते हुए स्लिप फील्डर के हाथों में चली गई| बल्लेबाज़ हैरान ही रह गए|

शॉन एबॉट नए बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगता हुआ!! रवींद्र जडेजा के हाथ लगती हुई पहली विकेट!! एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर तेज़ गति के साथ बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई पैड्स को लगी और फिर स्टंप से जा टकराई| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 128/6 ऑस्ट्रेलिया|

18.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|

17.5 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एलेक्स कैरी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन फील्डर के सर की ऊपर से उठाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

17.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

17.1 ओवर (1 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर शमी के द्वारा देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए उन्होंने 3 रन बचाया है!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| मिड ऑफ से भागकर मोहम्मद शमी ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर फील्ड किया| बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन ले लिया|

16.6 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर के पास गई बॉल रन का मौका नहीं मिल सका|

16.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

16.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के बाहर जाकर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

16.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन निकाला|

15.6 ओवर (6 रन) डाउन द ट्रैक!! गेंदबाज़ के ऊपर से उठाकर मारा सीधा साईट स्क्रीन की तरफ और छह रन प्राप्त किये| कमाल की लय में हैं बल्लेबाज़ और उसका नमूना पूरी तरह से यहाँ पर देखने को मिल रहा है| आक्रामक सोच से बल्लेबाज़ी करने को देख रहे और उसमें सफलता हाथ लग रही| 116/5 ऑस्ट्रेलिया|

15.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल जड्डू के इस ओवर से आता हुआ| बाउंड्री लगाने के बाद बड़े शॉट्स के लिए नहीं गए हैं अभी तक|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार सीधे बल्ले से गैप में गेंद को ढकेला और एक रन बटोर लिया|

15.3 ओवर (1 रन) सिंगल से ही काम चलाना होगा यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

15.2 ओवर (4 रन) चौका! इन साइड आउट शॉट खेला और कवर्स के खाली एरिया को ढूँढ़ते हुए बाउंड्री हासिल कर ली है| कुछ इस तरह के लगातार शॉट्स की दरकार होगी|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar: Patna NIT की छात्रा ने की खुदकुशी, पुलिस और FSL कर रही मामले की जांच