ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

स्काई होंगे अगले बल्लेबाज़...

4.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इनफॉर्म बल्लेबाज़ यहाँ पर अपना विकेट गंवाकर जाते हुए!! भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका!! विराट कोहली 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| नाथन एलिस के हाथ लगी पहली विकेट|

4.4 ओवर (1 रन) समझदारी से यहाँ पर खेल रहे हैं केएल राहुल| विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

4.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर गेंद को पकड़ने आए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर दो रन ले लिया|

4.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया और रन लेने को आगे की ओर भागे| नॉन स्ट्राइकर पर खड़े राहुल ने इसी बीच रन लेने से मना कर दिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!!! इस बार राहुल ने गैप में शॉट लगाया और चार रन हासिल कर लिया!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट और कवर फील्डर के ऊपर से शॉट लगाया| फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से नहीं रोक सके|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर कवर की ओर शॉट लगाया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई बॉल, रन नहीं मिल सका|

3.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

3.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

3.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

2.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! थर्ड मैन पर हुई मिसफील्ड और राहुल को मिल गया चौका! आउट साइड एज लेकर थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ गई थी गेंद जिसे फील्डर रोक नहीं पाए और उनके हाथों के बीच से निकलते हुए सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|

विराट कोहली अब क्रीज़ पर आये हैं...

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!!! भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जोश हेज़लवुड के हाथ लगी पहली विकेट| एक बाद फिर से गेंदबाज़ ने पैरों पर बॉल डाली और बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाया| गेंद इस दफ़ा हवा में तो गई लेकिन दूरी तय नहीं कर पाई क्योंकि बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद मिड विकेट की ओर गई थी| फील्डर पीछे मौजूद थे नाथन एलिस जिन्होंने बाउंड्री लाइन से आगे भागकर एक शानदार लो कैच पकड़ा| इस विकेट से हेज़लवुड ने ली होगी चैन की सांस| 21/1 भारत|

2.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

2.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार हेलिकॉप्टर फ्लिक शॉट यहाँ पर राहुल के द्वारा लगाया गया!! पिछले ओवर में रोहित ने फ्लिक शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा ता तो इस बार राहुल ने भी अपने हाथ को खोला!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों लिए|

1.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आक्रामकता दिखाई रोहित ने यहाँ पर| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए कवर्स की दिशा से एक बाउंड्री हासिल की| 2 के बाद 14/0 भारत|

1.5 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|

1.4 ओवर (6 रन) हवा में थी गेंद लेकिन फाइन लेग फील्डर के ऊपर से निकल गई| हेज़लवुड ने कैच को मिसजज कर दिया और छक्का दे बैठे!!! पहला बड़ा शॉट यहाँ पर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आता हुआ!!! पैड्स लाइन की गेंद पर रोहित ने बैक फुट से लगाया फ्लिक शॉट| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतर संपर्क और गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

1.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई तेज़ गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं मिल पाया|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? पैट कमिंस को सौंपी गई है गेंद...

0.6 ओवर (0 रन) एक बार फिर से खेलना कहीं और चाहते थे लेकिन गेंद बीच बल्ले पर नहीं आ सकी और मिड ऑन की ओर गई गेंद जहाँ से रन का मौका नहीं बन सका| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 4 बिना किसी नुकसान के भारत|

0.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| गैप में गई गेंद लेग साइड की ओर| फील्डर गेंद को फील्ड करने भागे| इसी दौरान बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

0.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बीच बल्ले पर आई नहीं और निचले भाग को लगकर मिड ऑन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड करना बेहतर समझा|

0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पहली गेंद पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ राहुल ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन ले लिया|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार केएल राहुल और रोहित शर्मा के कन्धों पर होगा| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर जोश हेज़लवुड तैयार...

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - एरोन फिंच (कप्तान), जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा 

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे| टॉस आपके पक्ष में नहीं होता इसलिए अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाना होगा| आगे कहा कि हमने हाल ही में एशिया कप में जो किया है उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिला है| हम जिस अंदाज़ में खेलना चाहते हैं उसी अंदाज़ में खेलने की कोशिश कर रहे हैं| टीम पर कहा कि हर्शल पटेल आज वापसी कर रहे हैं| बुमराह दूसरा और तीसरा मैच खेलेंगे| पन्त नहीं हैं आज और स्पिन गेंदबाजी में अक्षर और चहल खेल रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे फिंच ने कहा कि इस पिच पर चेज़ करना ही बेहतर है क्योंकि बाद में ड्यू भी पड़ सकती है| जाते-जाते फिंच ने बताया कि हमने पिछले मैच की टीम से आज की टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस – आरोन फिंच ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, ऑस्ट्रेलिया ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट- पिच के बारे में बात करने आए सुनील गावस्कर ने बताया कि इस पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद तो मिलेगी ही लेकिन कुछ ओवरों के बाद बल्ले पर बॉल भी अच्छी तरह से आने लगेगी| जाते-जाते गावस्कर ने बताया कि जो भी टीम आज इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने आएगी वो 160 से 180 बना सकती है|

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: काला कपड़ा, सड़क पर प्रदर्शन...पाकिस्तान के खिलाफ उबल रहा कश्मीर