ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

9.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

9.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

9.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! पहला सिक्स इस मुकाबले का मिचेल मार्श के बल्ले से आता हुआ!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|

9.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर मार्श ने बैक फुट से कवर की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

9.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

गेंदबाज़ी में बदलाव, शार्दूल ठाकुर गेंदबाज़ी करने आए... 

8.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

8.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करना बेहतर समझा|

8.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|

8.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

8.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का 50 रन पूरा हुआ!! शानदार कवर्स ड्राइव स्मिथ ने लगाया!!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला| ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए| कवर्स की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल| कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

7.6 ओवर (4 रन) चौका!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

7.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.4 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण  टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

7.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.1 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हो सका|

6.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला, रन नहीं हो सका|

6.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

6.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

6.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल मार्श के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! खेलना कही और चाहते थे लेकिन गेंद कही और गई!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ कवर की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी भाग लेकर गेंद लेग साइड की ओर गई चार रनों के लिए|

5.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

5.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

5.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर खेला| रन नहीं हुआ|

5.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

5.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! स्टीव स्मिथ के बल्ले आता हुआ एक बेहतरीन कवर ड्राइव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल| बल्लेबाज़ ने दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया और ड्राइव किया डीप कवर्स की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases